Thursday, January 16, 2014

फुटपाथ न हो तो पैदल यात्री को सुरक्षा के लिये सड़क के किस ओर चलना चाहियें ?

इन्दौर -दिनांक 16 जनवरी 2014- फुटपाथ न हो तो पैदल यात्री को सुरक्षा के लिये सड़क के किस ओर चलना चाहियें ? चौराहों पर ट्राफिक सिग्नलों में हरी के पहले यलो का मतलब क्या है ?  बिना गीयर वाली गाडी के लिये लायसेंस किस उम्र में मिलता है ? जेब्रा क्रासिंग क्या है ? कुछ इसी तरह के रोचक और प्रेरक सवालों को लेकर यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों के लिये क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बास्केटबॉल में गुरूवार को किया गया।  5 राउंड में चली इस स्पर्धा में 90 सवाल प्रतिभागी छात्रों के लिये चुनौती बने ।  अलग-अलग स्कूलों की टीमों ने उत्साह से भाग लेकर जवाब प्रस्तुुत किये ।  3 घन्टे चली स्पर्धा में 12 स्कूलों ने भागीदारी की जिनमें एडंवास एकेडमी के होनहार छात्रों ने प्रथम स्थान पा कर बाजी मारी ।  इस दौरान कई सवालों में प्रतिभागी छात्र उलझ गये ।  तब क्विज मॉस्टर ने दर्शकों से जवाब मांगा ।  आयोजन यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता के साथ छात्रों के बौद्धिक कौशल के लिये महत्वपूर्ण था ।  
सड़क सुरक्षा सप्ताह के 6 टे दिन गुरूवार को बास्केट बॉल काम्प्लेक्स में स्कूली छात्रों के लिये क्विज स्पर्धा का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया गया ।  इसका शुभारंभ श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, मुखयालय इन्दौर ने दीप प्रज्जवंल कर किया ।  इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक, मानव अधिकार आयोग श्री एस.एस. लल्ली, से.नि. पुलिस अधीक्षक, रामसिंह राणावत और सुश्री अंजना तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, यातायात ढव राकेश सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुखयालय एवं श्री रविन्द्र शर्मा ट्रेनिंग विंग प्रभारी आईसर प्रमुख उपस्थित रहें ।  आईशर गु्रप की मदद से आयोजित स्पर्धा में उपुअ लल्ली क्विज मास्टर की भूमिका में थे ।  उन्होने बडे ही रोचक ढंग से प्रतिभागी छात्रों से प्रश्न पूछे।   यह स्पर्धा 5 राउंड में आयोजित हुई जिसके तहत रोड साईन, यातायात नियम व कानून, रोड सेफ्‌टी, व्यवहार के साथ ही सामान्य विषय से जूडे लगभग 90 सवाल प्रोजेक्टर के माध्यम से पूछे ।  इस दौरान 11 टीमों (सेन्ट रीफल गर्ल्स स्कुल, सत्य साई स्कुल, सिक्का स्कुल, प्रज्ञा गर्ल्स स्कुल, दिल्ली पब्लिक स्कुल, एडंवास एकेडमी, सराफा विद्या निकेतन, आर.के. डागा महेश्वरी स्कूल, सेन्ट पाल, चौईथराम स्कूल एवं वैष्णव गर्ल्स स्कूल) में से प्रथम चरण में मात्र 6 टीमें ही अगले चरण में क्वालिफाय कर सकी ।  शेष बच्ची टीमों में सर्वश्रैष्ठ बौद्धिक कौशल, यातायात व्यवहार एवं नियमों के बारें में जानकारी का प्रदर्शन कर एडंवास एकेडमी के बच्चों ने बाजी जीत ली।  आयोजन के दौरान प्रतिभागियों का उत्साह, मौजूद दर्शकों ने तालियों के साथ बढाया गया ।  
स्पर्धा के परिणाम इस प्रकार रहें :-
प्रथम :- रितेश यादव - उल्लास महेता, एडंवास एकेडमी
द्वितीय :- सिद्धार्थ गुप्ता - शेखर मुद्‌डा, दिल्ली पब्लिक स्कूल
तृतीय :- शुभाकर भागवत - कनिष्क पाठक, चौईथराम स्कूल माणिक बाग

पुलिस कैसे पहचान लेती है कि हमारे पास लायसेंस नही है ?
यातायात पुलिस द्वारा सैफी स्कूल में आयोजित संवाद में 400 बच्चे शामिल 
बच्चों के सवालों के जवाब 
  पुलिस हमेशा लेट क्यों हो जाती है, पुलिस कैसे पहचान लेती है कि हमारे पर लायसेंस नही है ? कुछ ऐसे की रोचक बाते थी जब यातायात पुलिस की ओर बच्चों से संवाद रखने हेतु छत्रीबाग के सैफी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया ।  इस कार्यक्रम में 400 से अधिक बच्चे उपस्थित थे ।  यातायात पुलिस की ओर से श्री अविनाश सिंह सेंगर, निरीक्षक यातायात एवं श्री प्रदीप सिंहराणावत, थाना प्रभारी पंढरीनाथ जब बच्चों से रूबरू हुये तों बच्चों के बडे ही तर्कपूर्व एवं रोचक प्रश्न पूछे ।   पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी बच्चों की जिज्ञासाओं को संतुष्ट करते हुये उन्हें यातायात नियमों की जानकारी दी और यातायात से संबंधित साहित्य वितरित की ।

126 वाहनों की चैकिंग, 10 वाहनों पर कार्यवाही 
आर.टी.ओ., नापतौल, प्रदुषण विभाग एवं यातायात विभाग ने संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया ।  382 वाहनों को चेक किया गया ।  इनमें 4 वाहन बिना परमिट, 6 वाहनों पर नापतौल विभाग एवं प्रदुषण विभाग द्वारा अनियमितता पाये जाने से कार्यवाही की गई ।
कॉलेज की कक्षाओं में किताबें थामने वाले 40 छात्रों ने मंगलवार शाम 6 से 8 बजे के बीच प्रमुख चौराहों पर स्वेच्छा से यातायात नियंत्रण व्यवस्था संभाली ।  इनके साथ 20 ऑटो डीलरर्स एसोसियशन के सदस्यों ने भी प्रमुख मार्गो पर यातायात व्यवस्था संभालते हुये सजग नागरिक होने का परिचय दिया। 

लोक परिवहन चालकों को प्रशिक्षण 
रेत मण्डी राजेन्द्र नगर चौराहे पर 60 ट्रक/डम्फर चालकों को टाटा समूह केसहयोग से प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।  
           यातायात के प्रति जागरूकता लाने हेतु यातायात नियमों का पालन करने के उद्‌देद्गय से डिजीटल बोर्ड के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों पर प्रचार-प्रसार किया गया।  साथ ही यातायात मोवाईल एवं क्रेनों व्दारा शहर में यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रचार-प्रसार किया गया।

02 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 45 गिरफ्तारी, 321 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 16 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 जनवरी 2014 को 02 स्थायी, 45 गिरफ्तारी व 321 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्नप्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 जनवरी 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2014 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदलालपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें राजू, महेश, त्रिलोक, अशोक तथा पवन को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3415 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 जनवरी 2014- पुलिस थाना लसुड़िया द्वारा कल दिनांक 15 जनवरी 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नई लोहा मंडी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले हीरानगर निवासी बबलू पिता महेन्द्र सिंह (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें कीमत की 03 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।