Saturday, January 18, 2014

सड़क सुरक्षा सप्ताह 2014 का समापन सड़क पर पहला हक पैदल यात्री का - संभागायुक्त सुव्यवस्थित यातायात के प्रयास जारी रहेगें - आई.जी.पी. सड़क सुरक्षा सप्ताह का समारोहपूर्वक समापन, स्पर्धा विजेताओं को पुरस्कृत किया

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2014-  किसी भी शहर की छवि उसके बेहतर यातायात से बनती है । बाहर से आने वाले यात्री पर पहला प्रभाव बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन व सडक पर सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था को लेकर पडता है । सड़क पर पहला हक पैदल यात्री का होता है ।  पद यात्री के इस अधिकार को सुरक्षा मिलनी चाहियें ।  इन्दौरवासी यातायात नियमों को दैनिक जीवन में उतारे और शहर की छवि को बेहतर बनाये ।
   यह विचार संभागायुक्त संजय दूबेजी ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में व्यक्त किये ।  देवी अहिल्या विश्वविद्यालय खण्डवा रोड स्थित आडोटिरियम में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन श्री विपिन माहेश्वरी ने की ।  विशेष अतिथि यातायात विशेषज्ञ श्री जगत नारायण जोशी, रिलायंस जीओ के श्री विनय छजलानी, ऑडी एसोसियेशन के गौरव ऐरन, प्रवीणपटेल, आईशर मोटर्स के रविन्द्रन थे ।  समारोह में पुलिस अधीक्षक, श्री अनिल शर्मा, श्री अनिल कुशवाह, श्री ओ.पी. त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे ।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन कर किया गया ।  इस मौके पर संभागायुक्त श्री दुबे ने शहरवासियां का आव्हान किया की ।  हम दैनिक जीवन में यातायात नियमों की निरन्तरता बनाये रखे ।   उन्होने विकसित देश का एक उदाहरण प्रस्तुत करते हुये कहा कि पदयात्री के अधिकार को सुरक्षा मिलनी चाहियें ।  सड़क सुरक्षा सप्ताह में आयोजित कार्यक्रम में और जनजागृति अभियान की उन्होने प्रशंसा की ।   विजेता प्रतियोगियों को शुभकामना दी ।  
  समारोह की अध्यक्षता करते हुये पुलिस महानिरीक्षक श्री माहेश्वरी ने कहा कि जन सहयोग से मनाये गये सड़क सुरक्षा सप्ताह में नागरिको को हम जो संदेश देने चाहते थे उसमें सफल हुये है ।  यातायात नियमों के परिपालन और सुव्यवस्थित यातायात का यह अभियान पूरे वर्ष जिला प्रशासन एवं सहयोगी संस्थाओं की सहायता से चलाया जायेगा ।  इसके लिये योजना बनाई जा रही है ।  
         रिलायंस जीओ के श्री छजलानी ने कहा कि यातायात नियमों को पुलिस के डर से नही बल्कि स्वेच्छा से जीवनमें अंगीकार करना चाहियें ।  हमारे शहर में सिविल अवेरनेस बहुत अच्छी है लेकिन ठोस क्रियान्वयन आवश्यक है ।  जिस वाहन की नम्बर प्लेट मोटर व्हीकल के तहत न हो उसे चलने नही देना चाहियें ।  दुर्घटना व्ही.आई.पी. नही देखती, वाहन चलाने वाला सिर्फ चालक होता है ।  यातायात विशेषज्ञ श्री जगतनारायण जोशी ने कहा कि यातायात नियम को तोडने वालो पर चालानी कार्यवाही के साथ अभियोजन भी चलना चाहियें ।  पदयात्री के मौलिक अधिकार का हनन न हों ।  श्री राकेश गुप्ता, उप पुलिस महानिरीक्षक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के महत्व को बताया और कहा कि भविष्य में शहर की यातायात व्यवस्था में जन सहयोग से सुधार के समुचित प्रयास किये जायेगे ।  प्रारंभ में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री अंजना तिवारी ने सप्ताह की रूपरेखा बताई ।  संचालन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जोन-2 श्री विनय पॉल ने किया ।  आभार श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, उप पुलिस अधीक्षक, यातायात ने माना । अतिथियों को सुश्री तिवारी द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये ।  कार्यक्रम में श्री आर.एस. राणावत, से.नि. पुअ, समाजसेवी डॉ मंगल मिश्र, श्री आर.एन. गोयल, श्री सागर चौकसे, श्री रविन्द्र सुबेदार, श्री नन्दनकुमार, श्री सचिनउपस्थित थे ।  
स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार
समारोह में अतिथियों ने सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरस्कार व प्रशंसा वितरित किये ।  इस दौरान उन सभी संस्थाओं और संगठनों के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया जिन्होने आयोजनों में सहयोग किया ।  बेहतर यातायात व्यवस्था संभालने के लिये यातायात पुलिस के सउनि सी.पी. राय, देवशरण तिवारी, मंजू, मोतीलाल, जोर सिंह आरक्षक पवन पाटिल, रणजीत, दीपेन्द्र, तोषण, सुरेन्द्र पाण्डेय एवं रामसिंह को श्री विपिन माहेश्वरी, पुलिस महानिरीक्षक, इन्दौर जोन ने सम्मानित किया ।  92 वर्षीय श्रीमती निर्मला पाठक ट्राफिक वार्डन का विशेष रूप से सम्मान किया गया । 
चित्रकला प्रतियोगिता के ईनाम

क्रं. नाम (जुनियर ग्रुप) स्कूल का नाम कक्षा पुरस्कार 
1 अर्ना बिन्नानी श्री सत्यसांई विद्या विहार इन्दौर 6-बी प्रथम 
2 खुद्गाी शर्मा डेसी डेल्‌स स्कीम नं. 78 इन्दौर 7 द्वितीय 
3 दिव्यांद्गाु जैन श्री वैष्णव एकेडमी इन्दौर 7 तृतीय 
4 ऑतोषी मंडल आर्मी पब्लिक स्कूल महू 5 सॉत्वना 

क्रं. नाम (सीनियर ग्रुप) स्कूल का नाम कक्षा पुरस्कार 
1 अनुभा  सक्सैना   आर्मीपब्लिक स्कूल महू 11 प्रथम 
2 निमिषा चंदेल श्री सत्यसांई विद्या विहार इन्दौर 9 द्वितीय
3 अनुष्का जैन श्री सत्यसांई विद्या विहार इन्दौर 9 तृतीय 
4 दीपक पांचाल श्री आर.के.डागा माहेद्गवरी एकेडमी 12 सांत्वना 

पोस्टर प्रतियोगिता के ईनाम

क्रं. नाम (जूनियर ग्रूप) स्कूल का नाम कक्षा पुरस्कार 
1 दिव्यांद्गाु जैन श्री वैष्णव एकेडमी राजमोहल्ला 7 प्रथम 
2 मुस्कान शर्मा श्री देवी अहिल्या द्गिाद्गाु विहार 6 द्वितीय 
3 नीयती मूले एस.जी.एस. एमनेम स्कूल 8 तृतीय 

क्रं. नाम (सीनियर ग्रूप) स्कूल का नाम कक्षा पुरस्कार 
1 प्रांजलि सोनी विद्या भवन पब्लिक स्कूल 10 प्रथम 
2 दिव्यांद्गा शर्मा सेन्ट पॉल हा.से.स्कूल 7 द्वितीय 
3 भक्ति सोनसले चौइथराम मानिकबाग स्कूल 9 तृतीय 
4 अनिष्का राजे सिलावट चौइथराम मानिकबाग स्कूल 10 सांत्वना 

मॉडल प्रतियोगिता 
क्र स्कूल का नाम पुरूस्कार
1 विद्याभवन पब्लिक स्कूल प्रथम
2 श्री गुजराती समाज द्वितीय
3 आर.के.डागा स्कूल तृतीय

वाद-विवाद प्रतियोगिता जूनियर ग्रूप 

क्र नाम जूनियर ग्रूप स्कूल का नाम पक्ष/विपक्ष कक्षा पुरूस्कार
1 जय जोद्गाी शिद्गाुकुन्ज इन्टर नेद्गानल स्कूल पक्ष 7 वी प्रथम
2 एन.वैष्णवी सत्यसाईस्कूल पक्ष 7वी द्वितीय
3 प्रशंसा व्यास माता गुजरी गर्ल्स पब्लिक स्कूल पक्ष 8वी तृतीय
4 दिव्या दुवे तीरथबाई कलाचन्द स्कूल पक्ष 8वी सांत्वना
5 सुभांषी अषाटी सेन्टरेफल्स स्कूल विपक्ष 8वी प्रथम
6 मानसी गोयल शिद्गाुकुन्ज इंटरनेद्गानल स्कूल विपक्ष 7वी द्वितीय
7 विकास यादव आर्मी पब्लिक स्कूल विपक्ष 8वी तृतीय
8 तनिष्क बाकलीवाल सत्यसाई स्कूल विपक्ष 8वी सांत्वना


वाद-विवाद प्रतियोगिता सिनियर ग्रूप 

क्र नाम जूनियर ग्रूप स्कूल का नाम पक्ष/विपक्ष कक्षा पुरूस्कार
1 उल्लास मेहता एडवान्स एकेडमी स्कूल पक्ष प्रथम
2 सनिका नेवास्कर सत्यसाई स्कूल पक्ष द्वितीय
3 सृष्टि आंचलिया सेन्टरेफल्स गर्ल्स स्कूल पक्ष तृतीय
4 मीद्गाा कोडवानी मता गुजरी पब्लिक स्कूल पक्ष 10वी सांत्वना
5 शिखर भारद्वाज एडवान्स एकेडमी विपक्ष प्रथम
6 अरूधंति सिंह तिवारी सत्यसाई स्कूल विपक्ष द्वितीय
7 निधि भूतड़ा सेंटरेफल्स गर्ल्स स्कूल विपक्ष तृतीय
8 सिमरन चुंग मता गुजरी पब्लिक स्कूल विपक्ष 9वी सांत्वना

अन्तर विद्यायलीन क्विज प्रतियोगिता 

क्र नाम जूनियर ग्रूप स्कूल का नाम कक्षा पुरूस्कार
1 रितेष यादव
उल्लास मेहता एडवान्स एकेडमी 10वी
10वी प्रथम
2 सिद्वार्थ गुप्ता 
द्गिाखर मुद्‌ड़ा दिल्ली पब्लिकस्कूल 10वी
10वी द्वितीय
3 शुभाकर भागवत 
कनिष्क पाठक चोईथराम स्कूल माणक बाग रोड़ इन्दौर 9वी
9 वी तृतीय
4 गार्गी सोनी
इद्गिाता गुप्ता वैष्णव सीबीएससी गर्ल्स स्कूल 11 वी
11वी रनर ऑफ सांत्वना
5 अक्षय जैन
कीर्ति जाजू सत्यसाई स्कूल 10 वी
10वी रनर ऑफ सांत्वना
6 आयुष मेहता
नितिन अग्रवाल सेन्टपॉल स्कूल 12वी
10वी रनर ऑफ सांत्वना

मूक बधिर चित्रकला प्रतियोगिता के ईनाम

क्रं. नाम (जूनियर मुखबधिर) स्कूल का नाम कक्षा पुरस्कार 
1 बालकृष्ण धनगड़े आनन्द डीफ स्कूल 5 प्रथम 
2 कनिष्क पालीवाल आनन्द डीफ स्कूल 5 द्वितीय 
3 अनुराग रायकवार आनन्द डीफ स्कूल 8 तृतीय 


क्रं. नाम (सीनियर मुखबधिर) स्कूल का नाम कक्षा पुरस्कार 
1 देवराज रघुवंद्गाी आनन्द डीफ स्कूल 10 प्रथम 
2 भेरू सिंह डाबी आनन्द डीफ स्कूल 9 द्वितीय 
3 मान सिंह डाबर आनन्द डीफ स्कूल 10 तृतीय

Junior Devision Winner List
1. First Prize Winner Mitan Vyas (SICA School)
2. Second Prize Winner Rhythm Shukla (Satya Sai Vidhya Vihar)
3. Third Prize Winner Drashti Jain (Queens Collage)

Senior Devision Winner List:-
1. First Prize Winner Swati Namdeo (Marthoma School)
2. Second Prize Winner Aditi Rajput (Standard Public School)
                   3. Third Prize Winner Abbas Ali (Standard Public School)

लिखित क्विज

1. स्वेता चौहान
2. आशीष सैनी
3. मंजू चौहान

निंबध प्रतियोगिता
1. 688 पूनम तिवारी जिला सिहोर प्रथम
2. 3973 दिपिका शर्मा जिला इन्दौर
3. 470 नीरज सिंह जिला अशोक नगर
स्लोगन प्रतियोगिता
1. 3598 गंगा प्रसाद जिला भोपाल
2. 688 पूनम तिवारी जिला सिहोर
3. 332 लक्ष्मीकांत यादव, जिला सिधी
चित्रकला पोस्टर मेंकिंग
1. 3973 दिपिका शर्मा जिला इन्दौर
2. 464 प्रदीप गोयल जिला सागर
3. 688 पूनम तिवारी जिला सिहोर

स्कूली बसों के चालक/परिचालक

प्रथम - स्कूल का नाम - सत्यसाई विद्या विहार इन्दौर
प्रबंधक का नाम - दिनेन्द्रसिंह
चालक का नाम - बद्री चौहान
परिचालक का नाम - आजाद निम्बलकर
द्वितीय- स्कूल का नाम - डेली कॉलेज इन्दौर
प्रबंधक का नाम - के.एस.कपासिया
चालक का नाम - सरदार आवासिया
परिचालक का नाम - रामपाल यादव
तृतीय - स्कूल का नाम - वैष्णव एकेडमी राजमोहल्ला इंदौर
प्रबंधक/प्राचार्य का नाम - सुषमा बड़जात्या
चालक का नाम - धर्मेन्द्र
परिचालक का नाम- रामनरेद्गा मौर्य

08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 32 गिरफ्तारी, 167 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 07 स्थायी, 32 गिरफ्तारी व 167 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 23 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2014- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 3/1 छिपाबाखल इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें राजेश, राकेश, वसीम, सिद्वीकी तथा राजेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 36 हजाररूपयें नगदी, 05 मोबाईल, 02 केलक्युलेटर तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 15.00 बजे, चौरसिया के मकान पिगडम्बर से कम्प्यूटर पर सट्‌टा खेलते सुभाष, सन्नी, गोलू, जितेन्द्र, दिलीप आदि कुल 11 लोगों को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 9845 रूपयें नगदी, 04 कम्प्यूटर, 04 एम्पलीफायर, 09 मोबाईल तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले गुरूशंकर नगर निवासी त्रिलोकचंद्र पिता दुलीचंद्र (39), ऋषि पैलेस निवासी अमन पिता रणछोड़ (20), प्रजापत नगर निवासी विश्वनाथ पिता मंगल (19) तथा साईबाबा नगर निवासी धर्मेन्द्र पिता माणकचंद्र जैन (36) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1320 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 19.45 बजे, कुम्हार का बगीचा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले चंद्रप्रकाश पिता छोगालाल सेनी (30) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 650 रूपयें नगदी तथा सट्‌टाउपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 16.45 बजे, ग्राम कछालिया से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले जितेन्द्र पिता बंशीलाल तथा हुकुम को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 जनवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 12.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरूनानक कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले उमेश पिता विपिन (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 11.40 बजे, पिपलिया राव तालाब के किनारे इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले एकता नगर निवासी अरूण पिता बसंत मराठा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 19.30 बजे, नयाबसेरागांधी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले राजू पिता भैरूलाल मारू (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी 2014 को 10.30 बजे, सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले सुनिल पिता उमेश मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।