Tuesday, January 28, 2014

कई वाहनों की चोरी की वारदातो में लिप्त गिरोह गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया कि आज दिनांक 28.01.2014 को पुलिस थाना चन्दन नगर पर मुखबिर से प्राप्त सूचना पर विगत कई समय से थाना क्षेत्रान्तर्गत बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं के आरोपियों को पकड़ने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री विनय पॉल व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा एवं उनके मार्गदर्शन में थाना चन्दन नगर की एक विशेष टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रभारी विनोद दिक्षित के नेतृत्व में टीम द्वारा 02 वाहन चोरो को गिरफ्‌तार किया गया।
           पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी 1.सन्नी पिता रतनलाल (18) निवासी-207 समाजवाद इन्दिरा नगर, 2. मोहित पिता सुनिल (19) निवासी-774 सेक्टर बी स्कीम नं.-71 इन्दौर है।
    दोनो आरोपियों से पूछताछ में थाना चन्दन नगर व अन्य थाना क्षेत्रों की करीब एक दर्जन से अधिक वारादातें कबूल की है तथा इनसे कई दुपहिया वाहन एवं कार जप्त की गई है। दोनो अपराधियों ने बताया कि अपराध की शुरूआत फिल्म डॉन-2 जनवरी-2012 में देखने के बाद डॉन बनने व उसके जैसा रहने की लालसा की। इन्होने पहलाअपराध जनवरी-2012 में घर में घुसकर मारपीट कर, लोगो को डराना धमकाना शुरू किया। फिर अगला अपराध मार्च-2012 में चाकू दिखाकर अवैध वसूली करने लगे, डॉन जैसा जीवन जीने के लिए धन कमाने के उद्‌देश्य से यह थाना क्षेत्र एवं अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी करने लगे। अपनी अय्‌याशी एवं शौक को पूरा करने के लिए यह मास्टर चाबी का उपयोग कर सूने स्थानों से वाहन चुराते थे। थाना चन्दन नगर में इनके द्वारा माह जनवरी-2014 में तकरीबन 08 अपराध घटित किए गए। 
        अपराधियों को पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित्त करने में श्री विनय पॉल अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-2, श्री आर.एस. घुरैया नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा, श्री विनोद दिक्षित थाना प्रभारी चन्दन नगर, आरक्षक बशीर, शैलेन्द्र, मनीष व जितेन्द्र के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

वाहन चोर गिरोह का सरगना चोरी के वाहन बेचने जाते हुए रंगे हाथो पकड़ाया

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) जिला इन्दौर श्री अनिल सिंह कुशवाह द्वारा बताया कि आज दिनांक 28.01.2014 को पुलिस थाना छत्रीपुरा को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक आटोवाला मोटरसाईकिल के खुले चेसिस एवं इंजन रखकर, किसी कबाड़ी को बेचने जा रहा है। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी छत्रीपुरा द्वारा गठित टीम ने वाहनो को चेक करते आटो रिक्शा नं.-एमपी-09 आर-4118 में खुले हुए मोटर साईकिल के चार चेसिस एवं दो इंजन, दो टंकी, दो मास्क, चार पहिए एवं दो सीटे एवं एक बैग जिसमें कुछ कागजात रखे थे, दिखने पर उक्त आटो को रोका गया, जिस पर उसने भागने का अथक प्रयास किया, जिसे थाने की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा गया।
    पुलिस द्वारा उक्त सामान के संबंध में आरोपी से पूछताछ करने पर कोई कागजात नहीं होना बताया तथा उसने अपना नाम गब्बू उर्फ शेखर पिता शंकरलाल राजोरिया (23) निवासी-50/2 बियाबानी इन्दौर बताया। मौके पर धारा 41(1) 102 जा.फौ. 379 भादवि मे सामान जप्त कर, जांच करने पर दो इंजन व दो चेसिस थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं-17/14 एवं 18/14 का, एक एमआईजी थाने से चोरी गई सीबीझेड एवं एक भंवरकुआ थाने से चोरी गई हीरोहोंडा पैशन होना पाया गया । आरोपी से अन्य चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि वह यह काम यथ दुबे के साथ मिलकर करता है तथा जीएनटी मार्केट में तेजसिंह कबाड़ीके यहा सामान बेचता हूं। तस्दीक करते आरोपी शेखर पूर्व में भी वाहन चोरी के अपराध में लिप्त रहा है। आरोपी अन्य चोरी के संबंध में भी पूछताछ जारी है।
        अपराधियों को पकड़ने, पूछताछ करने व अन्य कार्य को अंजाम देकर सफलता अर्जित्त करने में श्री उमराव सिंह थाना प्रभारी छत्रीपुरा, रही।उनि आरबीएस रघुवंशी, उनि विजेन्द्र शर्मा, सउनि शिवबहादुर सिंह प्रआर प्रहलाद, आरक्षक बलराम एवं आरक्षक लक्ष्मीकांत के साथ पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टायर चोर गिरोह क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में

  पुलिस अधिक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक क्राईम श्री देवेन्द्र पाटीदार व श्री दिलीप सोनी को बढती हुई चोरीयों पर लगाम लगाने हेतु निर्देशित किया था। जिस पर से उप पुलिस अधिक्षक क्राईम श्री सलीम खान के निर्देशन में एक टीम सउनि गोविंद सिह कुशवाह के नेतृत्व में गठित की गई । टीम द्वारा पतारशी के दौरान उक्त टीम को मुखबिर से सुचना मिली की टांसपोर्ट नगर भंवरकुआ में 4 लडके चोरी के टायर बेचने की फिराक में घूम रहे हैं । मुखबिर के बताये हुलिये अनुसार 04 लडको को क्राईम ब्रांच एवं थाना भवंरकुआ के सहयोग से पकडा । पुछताछ पर उन्होने अपना नाम     1.बशीउल्ला खांन पिता जुबेर उल्ला खान 24 साल नि 255 सिल्वर कालोनी खजराना,      2. इकबाल पिता युसुफ खान 23 साल नि खजराना, 3. मो सादिक उर्फ तनवीर पिता अब्दुल मजीद 18 साल नि साउथ तोडा इंदौर, 4. मोह नावेद पिता मोह आरिफ खान 20 साल नि 41 महेश जोशी नगर इंदौर ने बताया की साक्षी टायर सर्विस टांसपोर्ट नगर इंदौर भंवरकुआ पर जितेन्द्र प्रजापति की दुकान से ट्रक के पुराने इस्तेमाली टायर कुल 12 नग चुराये थेजिनको बेचने की फिराक में घुम रहे थे।
उक्त आरोपियों में आरोपी बशीउल्ला खान की टायर की दुकान है। उक्त आरोपीगण  जो 12 नग ट्रक के टायर, एक लोडिंग रिक्शा में चुरा कर ले गये थे । उक्त मश्रुका जप्त कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना भंवरकुंआ में प्रकरण दर्ज होने से सुपुर्द किया।
उक्त आरोपियों को पकडने में सउनि गोविंद सिंह कुशवाह, प्रआर दीपक पंवार, रज्जाक खान, आभाराम, रामाअवतार दीक्षित, आर धर्मेन्द्र शर्मा , नरेन्द्र सिंह तोमर का सराहनीय योगदान रहा ।

11 आदतन, 30 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 11 आदतन तथा 30 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 44 गिरफ्तारी, 181 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 04 स्थायी, 44 गिरफ्तारी व 181 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 18.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जगजीवनराम नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दीपक, संजय तथा राकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 850 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद कियेगये।
          पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को ग्राम गांगलाखेड़ी से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें इब्राहिम, अजय तथा रमजान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किला मैदान रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिले महाराणाप्रताप नगर निवासी भरत पिता रवि उर्फ आनंद सुरोसी (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 150 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 12.20 बजे, बड़ी ग्वालटोली इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले संदीप पिता महेश उर्फ चंगीराम धीमान (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना जूनी इंदौरद्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, माणिकबाग ब्रिज के नीचे इन्दौर से अवैध शराब ले जाते मिले जोशी मोहल्ला इंदौर निवासी दीपक पिता चंदरसिंह (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 50 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 13.30 बजे, सिकन्दराबाद पुल के पास से अवैध शराब ले जाते मिले सेन्ट्रल कोतवाली निवासी जीतू पिता देवीलाल पंवार (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 17.00 बजे, गोकुलपुर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले मदन पिता मांगीलाल बागरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 जनवरी 2014- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर कमला नेहरू बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुम्हारखाड़ी निवासी प्रदीप पिता ओमप्रकाश कौशल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी कट्‌टा जप्त किया गया। 
          पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 11.07 बजे, पंचम की फेल इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले आदित्य उर्फ बिट्‌टू पिता कन्हैयालाल जाटवा (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
           पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 27 जनवरी 2014 को 17.30 बजे, पाटनीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रूस्तम का बगीचा निवासी लखन उर्फ भूत पिता सुदरंलाल माथने (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।