Thursday, January 30, 2014

06 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 109, 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 स्थायी, 56 गिरफ्तारी, 210 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 10 स्थायी, 56 गिरफ्तारी व 210 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 18.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नन्दलालपुरा चौराहा इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें शिवपार्वती नगर पालदा निवासी दिनेश पिता सदाशिव चौहान (39) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2750 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 19.00 बजे, शिव नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी नाथू पिता मोहनलाल (39) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 810 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 19.20 बजे, फिरोज गांधी नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के निवासी सोनू उर्फ महेन्द्र पिता विजय तिवारी (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 580 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, टप्पा के सामने सेक्षिप्रा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें ग्राम पीर कराड़िया निवासी माणक पिता बाबूलाल अग्रवाल (62) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
             पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्टैट बैंक के पीछे अनाज मंडी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राहुल पिता रमेश, नाथूराम पिता हरभिलाले एवं संजय पिता मुकदारसिंह बघेला को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 740 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 17.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बजरंगबली मंदिर के सामने आजाद नगर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले भील कालोनी निवासी रवि पिता चैनसिंह (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रूपयें कीमत की 23 क्वाटर अवैध देशी शराबजप्त की गयी।
            पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 22.10 बजे, बैरवा समाज के बगीचे के पास परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी अशोक पिता उदयलाल (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 16.30 बजे, ओमेक्स सिटी के सामने बायपास रोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले फौजी ढाबे के सामने बायपास रोड़ इन्दौर निवासी हरजिन्दर पिता तेजा सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को 15.30 बजे, राजमोहल्ला माताजी के मंदिर के पास महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी विशाल पिता गुलाबचन्द्र वर्मा (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 630 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 जनवरी 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 29 जनवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बस स्टैण्ड देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के निवासी चम्पालाल पिता सुभाष शर्मा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया ।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।