Saturday, February 8, 2014

16 आदतन, 31 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 16 आदतन तथा 31 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

12 स्थायी, 49 गिरफ्तारी, 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 08 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 12 स्थायी, 49 गिरफ्तारी व 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 21 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 फरवरी 2014-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भावसार मोहल्ला गौतमपुरा एवं राम मंदिर के सामने रोड़ गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें जितेन्द्र, दिनेश, कदू, लोकेश, पप्पू, निर्मल, महेश, शैलेन्द्र, दीपक, मनीष, महेन्द्र, जितेन्द्र माली, शिवा, एवं अयुब खॉं को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 16610 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 22.30 बजे, लोहामंडी हम्माल संघ के पीछे जूनी इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सोनू वेद, आशीष खोड़े एवं नारायण कौशल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिपलिया कुमार चौराहे पर विदेशी शराब दुकान के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नई बस्ती निरंजनपुर निवासी-दिनेश पिता रमेश कुशवाह (23) एवं शिवनगर सारंगपुर जिला राजगढ़ हाल मुकाम निपानिया कांकड़ इन्दौर निवासी-संजू उर्फ संजय पिता राजू बोरासी (29) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11500 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 16.00बजे, गली नं.1 जीरण माता मंदिर के पास नेहरू नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नेहरू नगर निवासी सुरेश पिता सुनील शिन्दे (26) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 430 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 18.30 बजे, लक्ष्मीपुरी कालोनी मेन रोड़ इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जूना रिसाला इन्दौर निवासी मोहम्मद मजिद पिता मोहम्मद इस्माईल खान (34) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 480 रूपयें नगदी, दो मोबाईल तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 फरवरी 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कालोनी एवं हाथीपाल इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जबरन कालोनी निवासी-कमलेश पिता धनराव सरदार (32) एवं हाथीपाला निवासी लक्ष्मीबाई पति मुकेश सिलावट (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनकेकब्जे से 2200 रूपयें कीमत अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
              पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 20.40 बजे, साईंकृपा ढाबा जम्बूड़ी हप्सी से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के निवासी गणेशलाल पिता कसब कचरूलाल भाट (46) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 48 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 20.50 बजे, अंतिम चौराहा मेनरोड़ इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले कड़ाबीन इन्दौर निवासी-घीसालाल पिता मुल्लुसिंह (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 21.40 बजे, अग्रवाल शोरूम के पास न्याय नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले दुर्गा कालोनी मरीमाता चौराह इन्दौर निवासी पंकज पिता संतोष करोले (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34  आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 फरवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंग रोड़ चौराहा हनुमान मंदिर के पास खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम मसोद जिला बैतूल हाल मुकाम किबे साहब की जमीन नगर निगम इन्दौर निवासी गोकुल पिता सीताराम गाईकी (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 15.00 बजे, महालक्ष्मीनगर मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले नई बस्ती निरंजनपुर इन्दौर निवासी सोनू पिता राकेश भील (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 07 फरवरी 2014 को 05.30 बजे, महूंनाका चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले सेठीनगर इन्दौर निवासी सागर पिता कालू धानक (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरणपंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।