Sunday, February 9, 2014

04 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 14 गिरफ्तारी, 127 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 09 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को 06 स्थायी, 14 गिरफ्तारी व 127 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2014-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कुलकर्णी भट्‌टा पुल के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राजेशगौड़, बिरजू रैगर, प्रभु धुरिया, देवकरण चौहान, योगेश तोमर एवं नरेन्द्र परेता को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 7735 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को 19.30 बजे, मालवा ढाबे के पास एबी रोड़ से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मुकीम, आरिफ, सिकन्द एवं मुजीम सभी निवासी-केशरबेड़ी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को 20.00 बजे, सिंधी कालोनी सब्जी मंडी के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मनोहर रामनानी, जयरामदास वाधवानी एवं चतरूमल परसवानी को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 750 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को 13.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देशी शराब दुकान के सामने मनोरमागंज इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें लाला का बगीचा निवासी-प्रवीण पिता लक्ष्मीनारायण वर्मा (25) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदीतथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते/ले जाते मिले 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2014- जिला इन्दौर अन्तर्गत पुलिस थाना हातोद, छोटी ग्वालटोली एवं तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते/अवैध शराब ले जाते मिले दिनेश चौकसे, मुकेश सिंह, अभिषेक गौतम, प्रवीण राजावत एवं रजू तड़वेला को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी। 
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 एवं 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर श्री रामकृष्णबाग कालोनी चौराहा, रिंग रोड़ चौराहा एवं गणेश मंदिर चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तंजीम नगर  निवासी-कल्लू उर्फ वाहिद पिता छोटेखां (35), सहयोग नगर चंदन नगर निवासी-शाहरूख पिता रियाज खान (19) एवं आजाद नगर निवासी-समीर उर्फ सलमान पिता नसरूद्‌दीन (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से क्रमशः एक 315 बोर का देशी कट्‌टा मय जिंदा कारतूस एवं एक-एक चाकू जब्त किया गया ।
          पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को 20.30 बजे, विजय चाट हाउस के सामने 56 दुकान इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले आदर्श नगर कच्ची बस्ती थाना-आदर्श नगर जिला जयपर(राजस्थान) निवासी संजय पिता ओमप्रकाश सारवान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को 19.35 बजे, नंदलालपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले कबुतरखाना इन्दौर निवासी सादाब पिता सलीम पेंटर (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद् कर कार्यवाही की जा रही है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 फरवरी 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 फरवरी 2014 को 18.45बजे 286 भवानी नगर निवासी श्रीकांत उर्फ टैया पिता श्याम सुंदर कुर्मी (25) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
          पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी श्रीकांत उर्फ टैया एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद् होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी श्रीकांत उर्फ टैया (25) निवासी 286 भवानी नगर इंदौर को 08 फरवरी 2014 को 18.45 बजे उसके घर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस बाणगंगा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।