Friday, February 28, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 05 आरोपियों को सश्रम कारावास एवं अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2014 - माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 11/09 आरोपी सलीम खान व अन्य के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. सलीम खान पिता मोहम्मद खान (54) निवासी जावरा फाटक, रहमत नगर, रतलाम को 8/21(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 06 माह के सश्रम कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। इसी प्रकार प्रकरण के अन्य आरोपी 2. सलीम उर्फ मंसूरी पिता शरीफ मंसूरी (32) निवासी आम वाला रोड़ चंदननगर इंदौर 3. जफर  पिता जुम्मन खॉ (26) निवासी डायमंड पैलेस गीता नगर, चंदननगर इंदौर को धारा 8/21(ए) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपियों को 04 माह के सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिन के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। इसी प्रकार प्रकरण के अन्य आरोपी 4. माजिदपिता राजिक अंसारी (19) निवासी गली नं. 12 चंदननगर इंदौर तथा 5. कैलाश पिता देवीलाल जाधव (40) निवासी रामानंद नगर, चंदननगर इंदौर को धारा 8/21(ए) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपियों को 02 माह 15 दिन के सश्रम कारावास एवं 500 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 15 दिन के अतिरिक्त सश्रम कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 10.04.09 को तत्कालिन पीएसआई शशिकांत चौरसिया को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि आजादनगर पुरानी जेल के पास इंदौर में 05 लोग अवैध स्मैक (हेरोईन) का लेन-देन करने के लिये इकट्‌ठे होने वाले है।  सूचना पर मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी ली गयी तो उक्त पॉचों संदेहियों के कब्जे से क्रीम/ब्राउन कलर का बारीक पिसा हुआ पावडर मिला, उक्त पावडर हेरोईन होना पाया गया। सभी से मिले पावडर में से पृथक-पृथक सेम्पल निकाले गये, सेम्पल पंचनामा बनाया गया तथा शेष हेरोईन पोलीथीन में रखकर पृथक-पृथक लिफाफे में रखकर जप्त की गयी। आरोपियों को 8 सहपठित धारा 21 एनडीपीएसएक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को 13.45 बजे 79 रविदासपुरा निवासी राजेश उर्फ आरके पिता रघुनाथ लुनिया (37) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
            पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी राजेश उर्फ आरके लुनिया एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी राजेश उर्फ आरके लुनिया (37) निवासी 79 रविदासपुरा को 27 फरवरी 2014 को लुनियापुरा महूं से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना महूं द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमनेवाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 12 गिरफ्तारी, 156 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक 28 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को 05 स्थायी, 12 गिरफ्तारी व 156 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक 28 फरवरी 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनीष सेंटर के सामने स्कीम नं. 71 गुमास्ता नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, द्रविड़ नगर छत्रीपुरा निवासी-संजय पिता गब्बू वारिया (23) एवं गोकुल अपार्टमेन्ट इन्दौर निवासी-अंशुल पिता मुकेश गुप्ता (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 28 फरवरी 2014 को 11.50 बजे,रेतमण्डी चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बुद्धनगर झोपड़पट्‌टी इन्दौर निवासी विजय पिता लोटन भगोरिया (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद का चौराहा एवं विश्रान्ति चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, स्नेहलतागंज इन्दौर निवासी-विनोद पिता बसंतराव मराठा (32) एवं  हजारीबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी-रितेश उर्फ भूरा पिता रामनायण मीणा (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।