Tuesday, March 4, 2014

05 लाख रूपयें के लिये धमकाने वाला क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 04 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा, भापुसे एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, थाना विजयनगर के अपराध क्रं. 54/14 धारा 506 भादवि के अपराध में अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्षैत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति के पुत्र को जान से मारने की धमकी देकर 05 लाख रूपयें की फिरौती मांगने एवं राशी न देने पर अश्लील गालियॉ देकर परेशान कर रहा था। 
उक्त अपराध में राजेश पिता शिवप्रसाद (22) निवासी ग्राम महुडिया तह. कन्नौद जिला देवास को क्राईम ब्रांच की टीम ने कन्नौद से पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से 04 फर्जी सिम एवं दो मोबाईल जप्त किये गये है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि, उसने फरियादी के ठेकेदार के मोबाईल से नंबर चोरी कर उसको पैसे के लिये धमका एवं गालियॉ दे रहा था। आरोपी फोन करने के बाद सिम बंद कर लेता था।
आरोपी की गिरफ्तारी में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दिक्षित, सउनि ओमप्रकाश तिवारी, प्रआर विजय सिंह चौहान, आर. बलवंत इंगले, योगेन्द्र सिंह चौहान की उल्लेखनिय भूमिका रही है।

14 आदतन, 32 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन तथा 32 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 49 गिरफ्तारी, 203 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 07 स्थायी, 49 गिरफ्तारी व 203 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 मार्च 2014-पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नायता मुंडला रोड़ इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलेंशहजाद, लाखन, रवि, दिलीप एवं मनीष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 15.30 बजे, बर्फानी धाम मंदिर के पीछे मालवीय नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें कृष्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी रमेश पिता सीताराम भंवर (58) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1270 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 14.30 बजे, गुरूद्वारे के पास रोड़ नं-2 नन्दा नगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें जगजीवन राम नगर इन्दौर निवासी राजेश पिता गौरीशंकर जायसवाल (22) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 455 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना सदरबाजर द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 14.30 बजे, हरदौल मंदिर के सामने सदर बाजार मेनरोड़ इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें मराठी मोहल्ला निवासी संदीप पिता वीरेन्द्र शुक्ला (35) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 230 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 मार्च 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर वेयर हाउस अनाज मंडी के पास इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले केशर बाई का बगीचा इन्दौर निवासी नवीन पिता हरिलाल सिलावट (42) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 मार्च 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गांधी धाम सब्जी मंडी एवं तंजीम नगर खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तौफिक पिता साबीर खान (23) निवासी-गांधी ग्राम मस्जिद के पास खजराना एवं शादाब उर्फ लंगड़ा पिता कदीर खां (26) निवासी-तंजीम नगर खजराना इन्दौर कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 03 मार्च 2014 को 14.30 बजे, इण्डियन कॉफी हाउस न्यायालय परिसर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रानीपुरा इन्दौर निवासी अफसान पिता शेरूखान (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।