Sunday, March 9, 2014

24 आदतन, 56 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 24 आदतन तथा 56 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

17 स्थायी, 36 गिरफ्तारी, 122 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 मार्च 2014 को 17 स्थायी, 36 गिरफ्तारी व 122 जमानतीय वारन्ट तामील कये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 मार्च 2014- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को  16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम भिचौली से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें दिलीप, महेश,चन्दू, माखन, श्याम एवं दिलीप पिता गिरधारीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1620 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को 12.50 बजे, पंचशील नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले संदीप, कृष्णा, भीमराव तथा मिलिंद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 575 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को 13.30 बजे, 60 फीट रोड़ द्वारकापुरी इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें पंचमूर्ति नगर निवासी चांद उर्फ सूर्यकांत पिता राजेन्द्रराव सोनाने (26) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 मार्च 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम सुमाठा एवं ग्राम जलादपुर फाटा देपालपुर से अवैधशराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम सुमाठा निवासी-रायसिंह पिता गब्बाजी (55) तथा बाग मोहल्ला गौतमपुरा निवासी-ईसाक खान पिता मोहम्मद खान (55) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 3550 रूपयें कीमत की 95 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सागौर रोड़ बेटमा एवं ग्राम माचल से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें बदीपुरा बेटमा निवासी-जगदीश पिता गेंदालाल (39) तथा ग्राम मोहना निवासी-कल्लू पिता कासम शाह (46) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को 17.10 बजे, हाट मैदान महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिल यही की रहने वाली भागवंती बाई पति भगवान लोधा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1020 रूपयें कीमत की 34 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को 15.50 बजे, जेल रोड़ के पीछे वाली गली से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिल कुलकर्णी भट्‌टा निवासी कमल पिता किशन (20) को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 मार्च 2014- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को 17.10 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पठान खोदरा रोड़ चोरल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले जगदीश पिता रामप्रसाद लोधी (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
           पुलिस थाना बाणगंगा  द्वारा कल दिनांक 08 मार्च 2014 को 17.20 बजे, सुरभि स्कूल के पास वृन्दावन कालोनी इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, लक्ष्मीनगर एयरपोर्ट निवासी जितेन्द्र पिता गोपाल पाठक (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 गुप्ती जप्त की गयी।
           पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 08मार्च 2014 को 15.15 बजे, बेटमा नाका देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सदरबाजार राजोद जिला धार निवासी रूपेश पिता भैयालाल शिन्दे (27) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।