Tuesday, March 25, 2014

टीकमगढ से चोरी सोने का केडबरी बिस्किट, मुल्जिम सहितक्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, क्राईमब्रांच इन्दौर की टीम द्वारा थाना जतारा जिला टीकमगढ के अपराध क्रमांक 69/14 धारा 380 भादवि के आरोपी को चोरी गये सोने के केडबरी बिस्किट सहित गिरफतार कर, 47.280 ग्राम सोना बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिलीप सोनी ने बताया कि, क्राईमब्रांच की टीमों की विगत दिनों मीटिंग ली जाकर सम्मपत्ति संबंधी अपराधों की पतारसी पर विद्गोष ध्यान देने हेतु निर्देद्गिात किया गया था।इसी के परिपालन में टीमों द्वारा अपने मुखबिर मामूर किये गये थे जिसकेफलस्वरूपपुलिस उप अधीक्षकआर.सी. राजपूत की टीम के सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि, दोव्यक्तिसोने के केडबरीबिस्किटकोबेचनेकीफिराकमेंसराफा क्षेत्र मेंप्रयासरतहै। प्राप्तसूचनासेवरिष्ठअधिकारियोंकोअवगतकराने के पद्गचातमुखबिर द्वारा बतायेगयेहुलिये के दोसंदिग्धों व्यक्तियों को सराफा क्षेत्र में दुकानदारों सेसम्पर्ककरतेपायाजानेपर, उनकोहिरासतमेंलेकरपूछताछकीगई ।पूछताछमेंसंदिग्धों द्वाराअपना नाम महिपत पिता प्रभुपाल उम्र 22 साल एव मुकेद्गा पिता सीतारामपाल निवासी गूडा नदी, टीकमगढ होना बताया जिनकी तलाद्गाी लेने पर उनके पास से 47 ग्राम 280 मिलीग्रामसोने के केडबरीबिस्किटकीमतीलगभग 1 लाख 40 हजारमात्रप्राप्तहुए।प्राप्तसोने के बिस्किट के बाबतकडाईसेपूछनेपर उनके द्वारा स्वयं केमालिकगोविन्द सिंह गौरपिताभगवन्त सिंह गौरनिवासीजताराजिलाटीकमगढ के घरसेचोरीकरनास्वीकारकियागया।
        आरोपियों से हुई चर्चा के आधारपरजताराजिलाटीकमगढपुलिससेसम्पर्ककरनेपर उनके द्वारा घटना की सत्यताकोस्वीकारतेहुए फरारआरोपियों की पुष्टि की गई।क्राईमब्रांच द्वारागिरफतारआरोपियों एवंजप्तद्गाुदासोनाकीमतीलगभग 1 लाख 40 हजारमात्र कोटीकमगढपुलिस के सपुर्दकियागया।
        क्राईमब्रांच की इसकार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाद्गा सोलंकी, प्र.आर. ब्रजभूषण सक्तावत, आर. धर्मेन्द्र शर्मा एवं सुभाष सूर्यवंद्गाी की उल्लेखनीय भूमिका रहीहै।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2014- पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को गोंदीवाला कुआं चंदन नगर इन्दौर निवासी श्याम उर्फ टिम्मा पिता चम्पालाल (32) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
       पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी श्याम उर्फ टिम्मा एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी श्याम उर्फ टिम्मा निवासी गोंदीवाला कुआं चंदन नगर इन्दौर को 24 मार्च 2014 को 23.25 बजे 66 ई-सेक्टर चंदन नगर इन्दौर से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस चंदन नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

47 आदतन, 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहरमें अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

38 स्थायी, 120 गिरफ्तारी, 234 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 मार्च 2014 को 38 स्थायी, 120 गिरफ्तारी व 234 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिले 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 मार्च 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को  21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गोविंद नगर खारचा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले नानू, सुरेश, दिनेश एवं राकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2014- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को 16.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यशवंज प्लाजा इन्दौर के बेसमेंट की पार्किंग में टवेरा वाहन क्रं एमपी-09 बीए-8780 से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले सोमनाथ की नई चाल निवासी-जीतू पिता किशनलाल नरवरिया (28) तथा ग्राम कजलाना थाना सांवेर निवासी-दिलवर पिता राजाराम सोलंकी (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 33 हजार 960 रूपयें कीमत की 58 बॉटल अवैध बीयर तथा 36 बॉटल अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को धरमपुरी बायपास एवं ग्राम अजनोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम कटक्या निवासी-संजय पिता घीसालाल चौकसे (32) तथा ग्राम अजनोद निवासी-लीलाधर पिता तेजराम (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2720 रूपयें कीमत की 58 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को ग्राम औसरूद फोरलेन रोड़ एवं ग्राम औरंगपुरा फाटा धाररोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम औसरूद निवासी-अर्जुन पिता नाथू (32) तथा गा्रम औरंगपुरा निवासी-अनिल पिता भरूसिंह मानकर(30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2100 रूपयें कीमत की 42 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को 12.15 बजे, माणिकबाग ब्रिज के नीचे से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले गाड़ी अड्‌डा हरिजन कालोनी निवासी राहुल पिता अशोक हरियाले (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1200 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को 18.00 बजे, तिलकपथ रामबाग से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जनता कालोनी थाना-मल्हारगंज निवासी सोनू पिता विमलचंद अग्रवाल (33) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 24 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 25 मार्च 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अस्पताल के पास रेल्वे कालोनी महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम कालाकुंड थाना बड़गौंदा निवासी भीम पिता रामप्रसाद (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा (12 बोर) जप्त किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को चंबल नाका एवं बस स्टैण्ड गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रामद्वारा गौतमपुरा निवासी-रमेश पिता सेवाराम (42) तथा फरकौंदा निवाासी-रमेश पिता बाबूराम भाट (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 तलवार एवं 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को 10.00 बजे, काजी की चाल के सामने इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बेकरी गली इन्दौर निवासी राजू पिता औंकारलाल जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को 17.30 बजे, ग्राम हांसलपुर पथवारी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले दिनेश पिता करणसिंह (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 गुप्तीजप्त की गयी।
       पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 24 मार्च 2014 को 12.05 बजे, हुकुमचंद्र कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जय भवानी नगर इन्दौर निवासी सचिन उर्फ काला पिता बाबूलाल प्रजापत (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।