Wednesday, April 9, 2014

क्राईम ब्रांच इंदौर की मोबाईल टे्रकिंग सेल द्वारा लगभग 3 लाख रूपए कीमत के गुमशुदा 21 मोबाईल बरामद किए,

इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक, इंदौर श्री राकेश गुप्ता द्वारा पुलिस अधीक्षक-मुखयालय, श्री अनिल शर्मा एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री दिलीप सोनी को शहर में गुम हुए अथवा चोरी गए मोबाईलों को मोबाईल टे्रकिंग युनिट के माध्यम से ट्रेस करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी द्वारा निरीक्षक सोमा मलिक की टीम को निर्देशित किया गया। निरीक्षक सोमा मलिक के मार्गदर्शन में टीम के आर. प्रेमचंद्र प्रजापति, आर. रविन्द्र, आर. देवेन्द्र, महिला आर. पुष्पलता, वैशाली, माया डाबी इत्यादि ने अथक प्रयास कर विभिन्न कंपनियों के 21 मोबाईल बरामद किए गए। 
  मोबाईल बरामद करने की कार्यवाही के दौरान एक मामला प्रकाश में आया जिसमें आवेदिका कृतिका निवासी इंदौर के 3 मोबाईल जो की गाडी की डिक्की में से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा लिए थे, जिसकी शिकायत मोबाईल टे्रकिंग युनिट, इंदौर में की गई थी। मोबाईल ट्रेकिंग युनिट की सर्तकता को देखकर उसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रजिस्ट्री करतीनों मोबाईल सुरक्षित पहुंचा दिए हैं। जिसकी जानकारी आवेदिका द्वारा मोबाईल टे्रकिंग युनिट में दी गई।

47 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 47 आदतन तथा 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

30 स्थायी, 16 गिरफ्तारी, 155 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को 30 स्थायी, 16 गिरफ्तारी, 155 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 अप्रेल 2014- पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर तिन्छा फॉल पिकनिक स्पाट से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अब्दुल खालिद, शेख अंसार, साजिद अली तथा अजय शर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1410 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को 22.30 बजे, एलआईजी पुलिस लाईन के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सोमनाथ की नई चाल निवासी राहुल एवं उमेश को पकड़ा गया। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत विभिन्न स्थानो से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले देवगुराड़िया निवासी-भोलाराम पिता मोतीराम(46), ग्राम आठमील निवासी-कमलाबाई पति छगनलाल(60), ग्राम फली नेमावर रोड़ निवासी-भारतंिसंह पिता चंदुपालसिंह(42), डबलचौकी निवासी-पवन पिता सुभाष जायसवाल(28) तथा डबल चौकी निवाासी-ब्रजेश पिता मुकुटसिंह(21) को पकडागया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 12 हजार 680 रूपयें कीमत की 173 क्वाटर अवैध देशी शराब,  23 बॉटल बीयर  तथा 27 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को 13.40 बजे, उमरीखेड़ा वाईन शाप के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले ग्राम दतोंदा निवासी राहुल पिता गुलाबसिंह (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को 10.10 बजे, राहुल गांधी नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले दिनेश पिता गणेश मालवीय (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 09 अप्रेल 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 08 अप्रेल 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेड़ी चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिले, इन्द्रा एकता नगर मूसाखेड़ी निवासी धीरज पिता सुरेश यादव(23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।