Friday, April 11, 2014

यातायात पुलिस ने स्कूल वाहनों के परिवहन के सबंध में दिये स्कूल प्रबंधन को निर्देश

इन्दौर 11 अप्रैल 2014 ।  पुलिस नियंत्रण कक्ष इन्दौर में स्कूल प्रबंधकों एवं यातायात पुलिस इन्दौर की आयोजित बैठक में, यातायात पुलिस द्वारा स्कूल वाहनों में बच्चों के साथ होने वाली घटनाओं एवं सीमा से अधिक बच्चों के परिवहन को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यक निर्देश दिये गये। 
              यातायात पुलिस द्वारा इन्दौर के सभी स्कूलों एवं स्कूलों में परिवहन करने वाले वाहनों के संचालको के साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष में प्रातः 11 बजे बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में 45 स्कूलों के संचालक एवं परिवहन संचालक उपस्थित हुये । बैठक की अध्यक्षता श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक मुखयालय जिला इन्दौर द्वारा की गई। बैठक में श्री जितेन्द्र रधुवंशी, आरटीओ इन्दौर, श्री गोयल, जिला शिक्षा अधिकारी, इन्दौर, सुश्री अंजना तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात जिला इन्दौर एवं यातायात के उप पुलिस अधीक्षकगण श्री विक्रम सिंह रधुवंशी, श्री अरविन्द तिवारी, श्री गोविन्द रावत, श्री आर.एन. त्रिपाठी उपस्थित रहें।  
             बैठक में सभी स्कूल के संचालकों एवं परिवहन संचालकों को माननीय सुप्रीम कोर्ट,भारत सरकार एवं समय-समय पर जारी कलेक्टर जिला इन्दौर द्वारा दिये गये आदेशों के संबंध में जानकारी दी गई । सभी स्कूल प्रबंधको एवं संचालको को निर्देशित किया गया कि नवीन शिक्षा सत्र के दौरान नियमों का पालन किया जाये साथ ही आम जनता से अपील की जाती है कि सीमा से अधिक बच्चों को वाहनों में न भेजे। यदि स्कूल प्रबंधक अथवा संचालक कार्यवाही नही करता है तो वे पुलिस की हेल्पलाईन 0731- 2542572 एवं 2349103 पर इसकी जानकारी दें सकते है ।

जमीन के झगड़े हुई हत्या के प्रकरण में न्यायालय से 07 आरोपियों को सजा

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रेल 2014 - जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्री प्रियदर्शन शर्मा सा. माननीय ग्यारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना बेटमा इंदौर के सत्र प्रकरण क्रं 679/2008 के हत्या के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपियों-
   1- सरदार सिंह पिता बापूसिंह (55), निवासी-ग्राम खतेड़िया ।
   2- सत्यनारायण पिता गब्बूजी (28), निवासी-भेरूजी मंदिर के पीछे देपालपुर।
   3- शोभाराम उर्फ सुभाष पिता शंकरलाल (30), निवासी-ग्राम खतेड़िया।
   4- सायबसिंह उर्फ साहबसिंह, निवासी-खतेड़िया
   5- बहादर खां पिता सलीम खां (49), निवासी-गली न.-3 लोहे वाला गेट चंदन नगर।
   6- पीरबक्ष पिता हाजी शेरू पटेल, निवासी-सिरपुर बांक धार रोड़।
को धारा 302 भादवि सहपठित धारा 149 भादवि में आजीवन कारावास, धारा 148 भादवि में एक वर्ष सश्रम कारावास, धारा 25(1-बी) आयुद्ध अधिनियम में एक वर्ष के कारावास  एवं 500 रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है तथा आरोपी-
   7- प्रेमसिंह पिता बापूसिंह को धारा 302, 149 भादवि में आजीवन कारावासएवं धारा 148 भादवि में 01 वर्ष के सश्रम कारावास से दण्डित किया गया है। 

संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है नौशाद अली ने ग्राम खतेड़िया में जमीन खरीदी थी, जिस पर आरोपीगण ने उसे उक्त जमीन को छोड़ने के लिए उसे डरा धमका रहे थे। दिनांक 13.04.2008 को बहादर खां ने नौशाद को फोन कर बैठकर राजीनामा एवं लेनदेन हेतु ग्राम खतेड़िया बुलाया था, इस पर नौशाद अपने साथीगण के साथ ग्राम खतेड़िया पहुंचकर, आरोपी सरदार सिंह के घर में जमीन की बात कर रहे थे तो आरोपीगणो ने नौशाद को घेरकर, तलवार से उस पर हमला कर, उसकी हत्या कर दी थी। सूचना पर से इनके विरूद्व थाना बेटमा पर अपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री विमल मिश्रा द्वारा की गयी।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रेल 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को राजरानी नगर निवासी अमित पिता बालकिशन सोनकर (23) के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
          पुलिस द्वारा कीगई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी अमित सोनकर एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा आदेश दि. 18.02.14 से इसे 03 माह के लिए जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी अमित सोनकर, निवासी-132 राजरानी नगर इन्दौर को 10 अप्रेल 2014 को 11.50 बजे उसके निवास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

37 आदतन, 17 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 37 आदतन तथा 17 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

48 स्थायी, 71गिरफ्तारी, 234 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को 48 स्थायी, 71 गिरफ्तारी, 234 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रेल 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हाथीपाला चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले पीपल्याहाना इन्दौर निवासी देवब्रत पिता लालनसिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को 18.15 बजे, फौजी ढाबे के पास ग्राम कुवाली से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले सुखदेव पिता गुरवेजसिंह (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 बीयर की बॉटल एवं 03 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकेविरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रेल 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोंदवले धाम के पीछे आकाश नगर एव ई सेक्टर नंदन नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, आकाश नगर निवासी-चापा उर्फ सतनाम पिता अमृतसिंह (23) तथा ई सेक्टर नंदन नगर निवासी-जुबेर पिता मोहम्मद युसुफ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः  01 देशी कट्‌टा तथा 01 तलवार जप्त की गयी।
           पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को 10.30 बजे, 9 माईल दतोदा शराब दुकान के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शिवनगर निवासी कल्लू पिता सीताराम राजपूत (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी ।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को 12.20 बजे, बेटमा नाका देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भैरूमठ देपालपुर निवासी आरिफ शाह पिता निशार शाह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्तकिया गया।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 10 अप्रेल 2014 को 11.30 बजे, भोई मोहल्ला महूं एवं तांगाखाना चौराहा महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भोई मोहल्ला महूं निवाासी-रवि पिता मोहनलाल वर्मा (48) तथा यादव मोहल्ल महूं निवाासी-राजा पिता परमवीर यादव (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

यातायात पुलिस इन्दौर द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू किए जा रहे है रेल्वे स्टेशन पर प्री-पेड बूथ

इन्दौर -दिनांक 11 अप्रेल 2014- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर अजंना तिवारी ने बताया कि आमजनता की सुविधा के लिये यातायात पुलिस द्वारा रेल्वे स्टेशन की बडी लाईन एवं छोटी लाईन पर आटो रिक्शा प्री-पेड सुविधा दिनांक 11.04.2014 से प्रारंभ की जा रही है । सभी आगन्तुकों से अपील है कि अधिक से अधिक संखया में प्री-पेड सुविधा का लाभ उठाये एवं परेशानियों से बचे ।