Saturday, April 12, 2014

अवैध हथियार बेचने वाला क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय, इंदौर श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेद्गवरी, उप पुलिस महानिरीक्षक-शहर श्री राकेश गुप्ता एवं उन्होने, लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर शहर में गंभीर अपराधो पर नियंत्रण रखने के लिए द्गाहर में अवैध हथियारों की खरीद फरोखत एवं अवैध हथियार रखने वालो की धरपकड हेतु क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया था।
           अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी द्वारा इस कार्य हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान की टीम को लगाया गया था। उपरोक्त निर्देद्गाों के अनुसार टीम प्रभारी सउनि. ओमप्रकाद्गा तिवारी की टीम को दिनांक 10.04.14 को पकडे गए आरोपी सूरज उर्फ भाऊ उर्फ गु्‌डिया द्वारा बताए गए आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र को पकडने के लिए लगाया गया था। आरोपी भाऊ ने बताया था कि मैं वह कट्‌टे जीतू उर्फ जितेन्द्र से खरीदकर बेचता था। मुखबिर की सूचना पर जीतू के घर 26, आलापुरा जूनी इंदौर पर दबीद्गा दी गई जहांॅ पर जीतू मिला जिससे पूछताछ की गई उसने अपने दोस्त सूरज उर्फभाऊ उर्फ गु्‌डिया को पिस्टल व देद्गाी कट्‌टा बेचना बताया और उसने अपने घर पर एक 12 बोर का कट्‌टा व दो जिंदा 12 बोर के कारतूस होना बताया जिसे मौके से जब्त किया गया।  
        आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र पूर्व में थाना एम.जी.रोड, संयोगितागंज एवं राजेन्द्र नगर में अवैध हथियार को बेचने व खरीदन के मामले में बंद हो चुका है। आरोपी से जानकारी प्राप्त की गई तो उसने देद्गाी कट्‌टा व पिस्टल सीकलीगर जयेद्गा उर्फ वीर सिंह नि. धामनोद  एवं तूफान सिंह नि. सिगनुर से खरीदना बताया है। आरोपी द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि सादा कट्‌टा 3500/- रूपए में एवं पिस्टल 8000/- रूपए में खरीदकर, कट्‌टा 5 से 10 हजार के बीच, पिस्टल 10 से 15 हजार रूपए में बेच दिया करता था। सभी पिस्टल, कट्‌टे लेनदेन का कारोबार मोबाईल से होता है। आरोपी द्वारा अवैध हथियार बनाने वालो के बारे में भी जानकारीयांॅ दी गई है कि इनके द्वारा दी गई सूचना के आधार पर अन्य आरोपियों की तलाद्गा सरगर्मी से सिंगुर एवं धामनोद में की जा रही है।
       इस कार्यवाही में अपराध शाखा के सउनि. ओमप्रकाद्गा तिवारी, सउनि ब्रिजेन्द्र जाट,   प्र.आर. विजय सिंह चौहान, रविन्द्र सिंह कुद्गावाह, आर.योगेन्द्र सिंह चौहान, महेन्द्र सिंह, बलवन्त इंगले, सुनील सिंह बिसेन एवं थाना छोटी ग्वालटोली के सउनि. प्रेम सिंह टैगोर, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

26 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 26 आदतन तथा 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 38 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा 195 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 01 फरारी, 38 स्थायी, 62 गिरफ्तारी तथा 195 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 अप्रेल2014-पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 13.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इमली बाजार कलाली के सामने से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सबनीस बाग निवासी-नारायण उर्फ पप्पू पिता बल्ला (42) तथा अमान्य नगर चंदन नगर निवासी-जाकीर पिता कुर्बान हुसैन (52) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 14.40 बजे, सांईबाबा नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यहीं के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता माणकचंद (37) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 20.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पालिया बगाना रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले आलोक नगर मूसाखेड़ी इन्दौर निवासी अरविंद पिता राधेश्यामउपाध्याय(35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2640 रूपयें कीमत की 01 पेटी अवैध बीयर तथा 01 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 19.00 बजे, हरियाणा जम्मू  ढाबे के सामने मानपुर रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले मो. मुमताज पिता मो. समसुल(48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें कीमत की 12 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अप्रेल 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 23.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा नाका सांवेर रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम ढाबादेह थाना-मोडक जिला कोटा (राज.) निवासी ज्ञानेश पिता काशीराम ओझा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 देशी रिवाल्वर जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 15.30 बजे, तलाई नाका सिमरोल से अवैध हथियारलेकर घूमते हुये मिले, बगोदा सिमरोल निवासी सुभाष पिता प्रधान सिंह (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
         पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 11.00 बजे, सिंधी कालोनी बगीचे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हरिजन कालोनी निवासी अम्मू उर्फ अमित पिता राजू वैध (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
         पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 18.45 बजे, बेटमा नाका देपालपुर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तकीपुरा निवासी सोहन पिता देवीसिंह बंजारा (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 11 अप्रेल 2014 को 18.20 बजे, ग्राम फंफूद से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले गोपाल पटेल पिता समंदरसिंह राजपूत (29) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।