Monday, April 21, 2014

08 आदतन, 19 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 आदतन तथा 19 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

25 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 129 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 25 स्थायी, 20 गिरफ्तारी तथा 129 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 अप्रेल 2014-पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 16.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर झण्डा चौक मैकेनिक नगर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नाथुलाअहिरवार एवं संजय गरोटिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 18.25 बजे, नंदेश्वर महादेव मंदिर के पास यादव मोहल्ला महूं से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले विजय यादव, आकाश यादव तथा संजय यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2014-पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजकुमार सब्जी मंडी के पास शिवाजी नगर इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले शिवाजी नगर निवासी सोनू उर्फ इंग्लिश बंदर पिता लक्ष्मीनारायण मराठा (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 20.30 बजे, पासी मोहल्लाबड़ी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले मुकेश पिता जगत लोधी (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध देशी  शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 19.15 बजे, तिवारी कॉम्पलेक्स के सामने बाणगंगा मेनरोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं रहने वाली उषा बाई पति बहादुरसिंह गेहलोत (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 600 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
             पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 13.00 बजे, राज ढाबे के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले महूंगांव निवासी जगदीश पिता फकीरचंद बरगुण्डा (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरापी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 अप्रेल 2014- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधारपर जगन्नाथ धर्मशाला के पास हॉट मैदान छावनी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, केसरबाई का बगीचा कलाली मोहल्ला इन्दौर निवासी नितिन उर्फ कल्ला पिता महेश वर्मा (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 315 बोर जप्त किया गया।
         पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को शिवाजी नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं रहने वाले मोनू उर्फ यशवंत पिता सुरेश आवटे तथा  आकाश उर्फ अक्कू पिता अर्जुन गोरे (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  क्रमशः 01 तलवार  तथा 01 बक्का जप्त किया गया।
        पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 20 अप्रेल 2014 को 10.30 बजे, इण्डेक्स हॉस्पिटल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम गेहली खुडै़ल निवासी मो. रफीक पिता न्याज मोहम्मद (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।