Wednesday, April 30, 2014

चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात कीमती 08 लाख रूपयें के बरामद, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2014- पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 25/04/14 को फरियादी नितेश पिता ओमप्रकाश सोनी (35) निवासी 463 जय भवानी नगर इंदौर घर पर दुकान विनायक ट्रेडर्स से रात में दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन आठ लाख रूपये के चुराकर ले गये, पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज किया गया था।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनयपाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी के नेतृत्व में उनि आर.एस. दन्डोतिया, सउनि एन.एस. तोमर व एस. आर. जामोद तथा आर. कमलेश, दीनदयाल, जितेन्द्र सरदार, रविन्द्र रघुवंशी की एक टीम गठित की गयी, उक्त टीम लगातार तीन दिन के अथक परिश्रम करते हुये मुखबिर तैयार किये गये। मुखबिर की सूचना एवं घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर संदेही योगेश पिता कैलाश लोधा निवासी हुकुमचंद कॉलोनी इंदौर को बुलाकर पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने अपने साथी पवन ओझा पिता जगदीश ओझा निवासी 264जय भवानी नगर इंदौर के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिसके एवज में पवन ने मुझे 500 रूपयें दिये और शेष सामान पवन ओझा लेकर चला गया, पवन की तलाश की जाकर पूछताछ की गयी, जिसने योगेश के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार करते हुये चोरी का पूरा सामान अपनी मॉ आशा ओझा पति जगदीश ओझा निवासी 264 जय भवानी नगर इंदौर को ले जाकर दिया, उसने सोने का सामान अपने पास रख लिया व चांदी के जेवरात पवन को साथ ले जाकर पवन के ताऊ के लड़के सुशील ओझा पिता चंद्रप्रकाश ओझा (26) निवासी काहरवाड़ी रामघाट मार्ग उज्जैन के यहॉ रखना बताया। पुलिस द्वारा पवन की निशादेही से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात सुशील ओझा के घर से कुल कीमती लगभग 08 लाख रूपयें के सोने चांदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान ने चोरी के सामान को बरामद करने वाली टीम को नगद ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को एन.टी. टॉवर पंढरीनाथ निवासी लक्की उर्फ महीपाल पिता आनंद खटीक (23) केविरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
       पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी लक्की उर्फ महीपाल एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परीसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी लक्की उर्फ महीपाल निवासी 102 एन.टी. टॉवर पंढरीनाथ इन्दौर को 29 अप्रेल 2014 को 20.00 बजे उसके निवास से पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। पुलिस पंढरीनाथ द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 55 गिरफ्तारीतथा 248 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 02 स्थायी, 55 गिरफ्तारी तथा 248 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 अप्रेल 2014-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 16.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नरवल कांकड़ के पीछे इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कमला नेहरू नगर निवासी सचिन उर्फ बिट्‌टू पिता महेन्द्र सिंह यादव (34) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4300 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 20.05 बजे, नगर निगम इंदौर की वर्कशाप के सामने से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सुभाष मराठा, गोपाल तथा मुकेश कोरी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिसथाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 17.00 बजे, कम्युनिटी हॉल बाणगंगा इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें अशोक, मांगीलाल, राजा, अमर तथा बंशीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 11.30 बजे, खटकेवाली गली नं 6 परदेशीपुरा नाले के पास से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले विक्की गुप्ता तथा इन्दौरीलाल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 540 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 अप्रेल 2014- पुलिस थाना पलासिया  द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 22.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि मार्केट ओल्ड पलासिया इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले मनोज पिता रामभजन (39) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्तकी गयी।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 15.15 बजे, कुशवाह नगर तिराहे के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले पप्पू पिता रामआसरे यादव (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
        पुलिस थाना हीरा नगर द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को 20.30 बजे, चन्द्रगुप्त मोर्य चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हीरा नगर निवासी अंकित पिता महेश रैकवार (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 29 अप्रेल 2014 को चितावद कांकड़ के मैदान एवं तीन इमली चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, चितावद कांकड़ के रहने वाले राजकुमार पिता झंवरलाल (19) तथा रवि पिता मोहन (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 चाकू व 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।