Saturday, May 3, 2014

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 मई 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 के 23.50 बजे पप्पू नाईट्रा उर्फ नरेश के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम, 34 आबकारी अधिनियम तथा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
           पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी पप्पू नाईट्रा एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 14 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 24 दिसम्बर 2013 से जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी पप्पू नाईट्रा उर्फ नरेश पिता दौलतसिंह चौहान (25) निवासी नंदानगर इंदौर को 02 मई 2014 को 23.05 बजे परदेशीपुरा चौराहा इंदौर के पास अवैध शराब तथा चाकू लिये घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

02 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कलदिनांक 02 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 26 गिरफ्तारी तथा 157 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 मई 2014 को 01 स्थायी, 26 गिरफ्तारी तथा 157 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 मई 2014-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को 21.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, साहू हार्डवेयर के बाहर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मोहित, प्रकाश तथा संतोष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 470रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को 20.05 बजे, 09वी गली आमवाला रोड़ चंदननगर इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले रशीद पिता इस्माईल खॉ (46) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 810 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 मई 2014- पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले आजाद चौराहा पिथमपुर निवासी कमल पिता शंकरलाल सरगार (30), पिगडम्बर निवासी राकेश पिता राधेश्याम चौहान (30) तथा कृपाराम पिता भागीरथ चौहान (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6200 रूपयें कीमत की 120 क्वाटर अवैध देशी शराब तथा 24 बॉटल बियर जप्त की गयी।
          पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को 19.55 बजे, सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध शराब लेजाते/बेचते मिले यही के रहने वाले ललीत पिता कृष्णकांत (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 700 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 मई 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को  10.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सत्यम विहार कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बापट चौराहा निवासी राहुल उर्फ रजत पिता सुरेन्द्र सिंह सिकरवार (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को 13.45 बजे, आरफियम चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, भोलागली महूॅ निवासी आशुतोष पिता सोहनलाल चौरसिया (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 12 बोर जप्त किया गया।
          पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को थाना क्षैत्रांतर्गत इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिले, कन्नू पटेल की चाल निवासी कुंदन पिता मोतीलाल अहिरवार (19) तथा नंदनगर निवासी हरीश सिंह उर्फ पन्ना उर्फ देव पिता रोशनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
        पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को 17.30 बजे, प्रेस कॉम्पलेक्स इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मांगलिया निवासी जयेश पिता राजेन्द्र सिंह सोलंकी (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 मई 2014 को 18.40 बजे, लालबाग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बाबू घनश्यामदास नगर निवासी रंदीप उर्फ गुड्‌डा पिता अमृतलाल शिंदे (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।