Monday, May 5, 2014

04 आदतन, 15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 07 गिरफ्तारी तथा 31 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 मई 2014 को 01 स्थायी, 07 गिरफ्तारी तथा 31 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑं खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 मई 2014-पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2014 को 17.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, स्कीम नं.71 झोपड़पट्‌टी से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें नंदु, धर्मेश, छोटू तथा जितेन्द्र को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 830 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 मई 2014 को 21.35 बजे, जोशी ट्रांसपोर्ट के सामने से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दिनेश, दुर्गेश, सन्नी तथा दुर्गेश साहू को पकड़ा गया। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 मई 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 04 मई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काली पुलिया के पास आजाद नगर एवं कोहिनूर मस्जिद के सामने रिंग रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, पाटनीपुरा इन्दौश्र में रहने वाले दीपक पिता कन्हैयालाल कश्यप (25) तथा अनिल पिता मुन्नालाल (51) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 04 मई 2014 को 21.15 बजे, हनुमान मंदिर के सामने महारानी रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, दौलतगंज इन्दौर निवासी मो.इकराम पिता समीर (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।