Sunday, May 18, 2014

आधार कार्ड पंजीयन ऑफिस में लैपटॉप से हार्ड डिस्क एवं अन्य सामान चुराने वाला हार्डवेयर इंजीनियर गिरफ्तार, करीब 01 लाख रूपयें का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2014- दिनांक 16/05/14 को थाना जूनी इंदौर में फरियादी कुलवंत सिंह चावला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि, 33/1 बी.के. सिंधी कॉलोनी में स्थित आधार कार्ड पंजीयन के ऑफिस में हार्ड डिस्क, रैम, कार्टरेज, लैपटॉप, चार्जर, पॉवर केबल सहित लगभग 01 लाख रूपयें का माल चोरी हो गया है, जिस पर से थाना जूनी इंदौर में अपराध क्रमांक 228/2014 धारा 381 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को वरिष्ठ अधिकारियों को बताया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र जिला इंदौर श्री आबिद खान के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर शशिकांत कनकने एवं इंचार्ज थाना प्रभारी उनि आर.एस. उमठ द्वारा मामले की खोजबीन प्रारंभ की गई। आधार कार्ड कंपनी के संचालक द्वारा एक व्यक्ति पर शंका व्यक्त की गई, जिसमें सउनि अवधेश सिंह गौतम द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान संदेही जितेन्द्र पिता बाबूलाल नागर (25)निवासी ग्राम भाग्य सरा, थाना सोनकच्छ जिला देवास द्वारा चोरी किये गये मश्रुका को विभिन्न स्थानों से जप्त कराया। उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। इस उल्लेखनीय सफलता में इंचार्ज थाना प्रभारी उनि आर.एस. उमठ, सउनि अवधेश सिंह गौतम, सउनि राजेन्द्र रघुवंशी, सउनि नरेन्द्र सिंह जादौन, सउनि रमेश सिंह कुशवाह, प्रआर. पुष्पराज सिंह, आरक्षक राहुल बाखम, आरक्षक नीरज सिंह की विशेष भूमिका रही।

08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 17 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 31 गिरफ्तारी तथा 144 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 17 मई 2014 को 03 स्थायी, 31 गिरफ्तारी तथा 144 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 18 मई 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 17-18 मई 2014 को  रात्रि 01.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर इन्दौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें समीर, अकबर, सत्तार, शरीफतथा मो. शहजाद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 15450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते मिलें 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 17 मई 2014 को  21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर होटल सपना बाणगंगा रोड़ इन्दौर से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करवाते एवं करते मिलें दुर्गा कालोनी निवासी-कालू उर्फ विकास पिता गोपाल बरेड़िया (32) तथा स्कीम नं. 51 निवासी-शंकरलाल पिता भैयालाल (51) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 18 मई 2014- पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 17 मई 2014 को 09.45 बजे, संविद नगर मस्जिद के पास कनाड़िया रोड़ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले हैदर पिता बाबूखां (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25, आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।