Thursday, May 22, 2014

महिला के अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में बेटमा पुलिस को मिली सफलता

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- बेटमा थाना क्षैत्रांतर्गत मारूतीनगर मकान नं. 76-77 में हुये महिला के अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में बेटमा पुलिस को सफलता मिली है। मामला इस प्रकार है कि दिनांक 18.05.14 को उक्त मकान के मकान मालिक दिनेश सिंह पिता बजरंग सिंह भदौरिया द्वारा थाने पर रिपोर्ट में बताया कि उसके मकान में किराये से महज 8 दिन पूर्व रहने आये किरायेदार दम्पत्ति में से महिला की लाश उसके कमरे में पड़ी है तथा लड़का गायब है। रिपोर्ट पर से थाना बेटमा में मर्ग क्रं. 27/14 धारा 174 द.प्र.सं. का पंजीबद्व कर जांच प्रारंभ की गई। प्रकरण की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर बेटमा पुलिस बल के साथ-साथ एसडीओपी देपालपुर श्री एस.आर. सनखेड़िया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री अरविन्द तिवारी तथा ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी श्री डॉ. सुधीर शर्मा पहुॅचे। घटना स्थल का निरीक्षण तथा लाश की स्थिति देखकर लग रहा था कि लाश 02-03 दिन पुरानी है, उक्त अवस्था में पहचान करना मुश्किल था, अज्ञात लाश की पहचान में जुटी पुलिस द्वारा तभी यह जानकारी का पता लगाया कि किरायेदार जिस टाटा मैजिक सेसामान लेकर आया वह हैदर खान निवासी हाउसिंग कॉलोनी इण्डोरमा की थी। यह जानकारी मिलते ही पुलिस शीघ्र ही हैदर के घर पहुॅची जहा ज्ञात हुआ कि उक्त किरायेदार जब आठ दिन पूर्व सामान लेकर आया था तो वह जीवन ज्योति कॉलोनी स्थित दिल्ली दरबार होटल के पीछे सईद खा निवासी इंदौर के मकान को छोड़कर सामान भरकर उक्त मकान में शिफ्ट हुआ था। 
     सईद खा से पूछने पर उस किरायेदार का नाम दिनेश पिता जगदीश श्रीपाल निवासी पोलीपाखर ग्वारीघाट मकान नंबर 2178 गली नंबर 05 जबलपुर का पता लिखवाया था उस जानकारी के प्राप्त होते ही जब थाना बेटमा से थाना ग्वारीघाट जबलपुर संपर्क किया गया तो थाना प्रभारी ग्वारीघाट ने जो जानकारी दी उससे मामले में सर्वाधिक महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को प्राप्त हो चुकी थी, थाना प्रभारी ग्वारीघाट द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक दिनांक 22.09.13 को थाना ग्वारीघाट में पंजीबद्व अपराध क्रं. 753/13 धारा 363 भादवि में आरोपी राजेश उर्फ दिनेश पिता जगदीश श्रीपाल निवासी पोलीपाखर अंबेडकर मोहल्ला का रहने वाला एक नाबालिग लड़की को लेकर भागा है, जो आज दिनांक तक गिरफ्तार नही हुआ है। इस प्रकरण में लड़की एकबार मिलने के बाद पुनः इसी आरोपी के साथ गायब है। 
             इस सूचना पर से अपहृत उक्त प्रकरण में फरियादी पक्ष को लाश शिनाखतगी के लिये थाना ग्वारीघाट द्वारा सूचित किया गया जो लड़की के पिता पुरूषोत्तम चौधरी तथा मॉ सुभद्रा चौधरी इंदौर पहुॅचे तथा एमव्हायएच हॉस्पीटल में रखे अज्ञात महिला के शव की शिनाखतगी उसके कपड़ो व कद काठी से अपनी लड़की के रूप में की, इसके बाद मृतिका के शव को पीएम उपरान्त मर्ग जांच में मिली संपूर्ण साक्ष्य के आधार पर थाना बेटमा में आरोपी राजेश उर्फ दिनेश पिता श्रीपाल के विरूद्व अपराध क्रं. 226/14 धारा 302,201 भादवि, 3(2)5 एस.सी.एस.टी. एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व किया गया। इसी दौरान उपनिरीक्षक अशोक लहरी के साथ जबलपुर आरोपी के तलाश में गयी पुलिस पार्टी द्वारा आरोपी राजेश उर्फ दिनेश पिता जगदीश श्रीपाल को जो अपने परिवार सहित जबलपुर स्थित पोलीपाखर के मकान को बेचकर शिल्पीनगर भेड़ाघाट रहने लगा था, उसे शिल्पीनगर से लेकर बेटमा लाया गया। आरोपी ने पूछताछ पर अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक के चलते उसकी हत्या दिनांक 15.05.14 की रात्री को दुपट्‌टे से गला घोटकर करके उसे कंबल से ओड़ाकर घर काताला लगाकर भेड़ाघाट भाग जाना बताया। आरोपी को बेटमा उक्त अपराध में गिरफ्तार किया जाकर हत्या में प्रयुक्त दुपट्‌टा जप्त कर न्यायालय पेश किया जा रहा है। जबलपुर पुलिस भी अपराध क्रं. 753/13 धारा 363,366,376 भादवि में आरोपी राजेश की गिरफ्तारी हेतु इंदौर रवाना हो चुकी है, इस अंधेकत्ल का पर्दाफाश करने में पुलिस अधीक्षक श्री आबिद खान के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी, थाना प्रभारी बेटमा, उपनिरीक्षक मकवाना, उपनिरीक्षक अशोक लहरी, सउनि रामचरण यादव व समस्त थाना स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ढुलेण्डी के दिन हुयी हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014-  दिनांक 17.03.14 को ढुलेण्डी का त्योहार था इसी दिन केवल मकवाना ने अपने साथी लखन व अन्य दो के साथ मिलकर श्रीमती सरोज पति तूफान सिंह (45) निवासी गोमटगिरी पॉवर हाउस के पास इंदौर की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी। प्रकरण का आरोपी लखन घटना दिनांक से ही फरार हो गया था, इसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे थे, कई जगह टीम भेजकर तलाश करायी गयी थी किन्तु आरोपी लगातार पुलिस गिरफ्त से बाहररहा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिये उसके परिवार के सदस्यों के फोन नंबर को भी आब्जर्वेशन में रखा गया था और आरोपी पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। आज दिनांक 22.05.14 को आरोपी लखन के बारे में जानकारी मिली थी कि लखन अपने परिवार के लोगों से मिलने के लिये आ रहा है, इस पर सादे कपड़ों में पुलिस बल लगाया गया, पुखता जानकारी के अनुसार आरोपी गोमटगिरी के पास आज सुबह आया, उसी समय टीम के उपनिरीक्षक सीडी गुर्जर व आरक्षक राकेश सिंह तथा अन्य के द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी लखन को पकड़कर थाने लाया गया, उससे पूछताछ की गयी तो उसने श्रीमती सरोज निवासी गोमटगिरी की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने जिस तलवार का उपयोग घटना में किया था, उसकी जप्ती के लिये आरोपी के बताये अनुसार स्थान से तलवार की जप्ती की गयी तथा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार मुखय धार्मिक त्योहार के दिन हत्या करने वाले इस फरार आरोपी की गिरफ्तारी में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिये पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल केमार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी व उनकी टीम के उनि सीडी गुर्जर, आरक्षक राकेश सिंह, गणपत की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आबिद खान द्वारा पूरी टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

शिव मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- विगत दिनों थाना एरोड्रम क्षैत्र में मंदिर में चोरी करने की हुई दो तीन घटनाओं के कारण भगवान के प्रति आस्थावान लोगों में रोष व्याप्त हो रहा था, ऐसे ही एक घटना दिनांक 19.05.14 को शिवमंदिर कालानी नगर बगीचा में घटित हुयी। अज्ञात आरोपी द्वारा भगवान शिव के मंदिर में घुसकर पीतल की जलाधारी कीमत 10 हजार रूपयें की तोड़कर निकाली गयी साथ ही पीतल के नाग, तांबे का लोटा, पीतल की घंटिया व अन्य सामग्री  कीमती करीबन 25 हजार रूपयें की चुराई गयी थी। घटना की रिपोर्ट पर फरियादी सोनू पिता दौलतराम साधवानी निवासी 103 धर्मराज कॉलोनी इंदौर की रिपोर्ट पर थाना एरोड्रम जिला इंदौर में अपराध क्रं. 401/14 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्व किया गया। पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र श्री आबिद खान के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक श्री विनय प्रकाश पॉल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी व उनकी टीम के प्रआर. भगवान सिंह तथा आरक्षक शिवकुमार द्वारा सूने मकानों में चोरी करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही थी, इसी दरम्यान एक व्यक्ति प्लास्टिक की बोरी में सामान ले जाते हुये मिला। पुलिस दल द्वारा उसे रोककर पूछताछ की गयी व बोरी में रखे सामान को चेक किया गया तो पीतल के शिव जी के नाग, जलहरी व मंदिर में लगाये जाने वाली घंटी आदि मिली, जिनके बारे में आरोपी ने कोई पुखता जानकारी नही दी। पकड़े गये आरोपी सिद्वू उर्फ सिद्वार्थ पिता अंबाराम नाथ (40) निवासी 482 नंदननगर गंगाबगीची थाना चंदननगर क्षैत्र इंदौर से पूछताछ की गयी तो उसने दिनांक 19.05.14 को शिवमंदिर कालानी नगर में चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, इससे अन्य मंदिर की चोरियों के बारे में पता चलने की प्रबल संभावना है। 

मोबाईल चोर गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं में वरिष्ठ अधिकारीयों द्वारा चोरी की घटनाओं को रोकने तथा पतारसी करने के निर्देश दिये गये थे। थानाअन्नपूर्णा इंदौर के अपराध क्रं. 331/14 धारा 379 भादवि में मुखबिर की सूचना पर आरोपी सुरेश वास्केल पिता नानूराम वास्केल (19) जाति भीलाला निवासी ग्राम बेड़गांव थाना कांटाफोड़ जिला देवास से सदर अपराध में चोरी गया मश्रुका सेमसंग गैलेक्सी कोर 8262 कीमती 14 हजार रूपयें का जप्त किया गया है। इसी प्रकार थाना हाजा के अपराध क्रं. 192/13 धारा 382 भादवि में मुखबिर की सूचना पर आरोपी विजय तंवर पिता अशोक तवर निवासी 178 बी गांधी नगर पैलेस इंदौर से नोकिया मोबाईल मॉडल 7610 कीमती 3500 रूपयें का जप्त किया गया है। उक्त आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है, इनसे अन्य चोरी गये मोबाईल फोन व चोरी की वारदातों का पता चलने की पूर्ण संभावना है। 

02 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन एवं 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकरधारा 110,151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 162 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 मई 2014 को 07 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 162 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 मई 2014- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2014 को  17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हरिजन कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें मुकेश, जीतू, लखन, अजय तथा राजू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 390 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2014 को 18.00 बजे, बरलाई जागीर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले ग्राम छापरी थाना बरोठा जिला देवास निवासी रहीस पिता छोटे खॉ (44) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपयें नगदीतथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014-पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 21 मई 2014 को 19.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांती नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यही के रहने वाले पप्पू पिता बाबूलाल (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 21 मई 2014 को 19.30 बजे, चमार मोहल्ला हातोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिली यही की रहने वाली घनीबाई पति ब्रजलाल (50) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 04 लीटर कच्ची हाथ भट्‌टी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 22 मई 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2014 को 17.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर मालवा मील इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, नई जीवन की फेल इंदौर निवासी राकेश पिता बैजनाथ भोई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 21 मई 2014 को 23.05 बजे, कुशवाह नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जयहिन्द नगर निवासी गोलू उर्फ माडल पिता मुरली सागर (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।