Saturday, May 24, 2014

अपराध अन्वेषण में फॉरेंसिक विज्ञान एवं तकनीक उपयोग पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ






इन्दौर -दिनांक 24 मई 2014- आज दिनांक 24 मई 2014 को पुलिस कंट्रोल रूम इंदौर के सभागृह में फॉरेसिंक तकनीक के अपराध अनुसंधान विषय पर दो दिवसीय सेमीनार का शुभारंभ आर.एफ.एस.एल. इंदौर द्वारा किया गया। उक्त सेमीनार का उद्‌घाटन अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी श्री राजीव टंडन के मुखय आतिथ्य में संपन्न हुआ।
उक्त अवसर पर विशिष्ट अतिथि पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विपिन माहेश्वरी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर रेंज शहर श्री राकेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा, पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक पश्चिम क्षैत्र इंदौर श्री आबिद खान एवं अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थें। मुखय अतिथि द्वारा अपराध अनुसंधान में फॉरेसिंक साईंस की उपयोगिता का महत्व बताया गया। 
समारोह में एफएसएल सागर के निदेशक श्री एस.के.तिवारी ने स्वागत भाषण में विभाग के उन्नयन पर विचार व्यक्त किये। सेमीनार में इंदौर जोन के 50 अन्वेषणकर्ता अधिकारी शामिल रहे। प्रथम दिवस के तकनीकी सत्र में डॉ. अनिल सिंह वैज्ञानिक अधिकारी एफएसएल सागर द्वारा डीएनए साक्ष्य संकलन एवं परीक्षण विषय पर, श्री आलोक माथुर, ज्यैष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी, राज्य न्यायालयिक विज्ञान प्रयोगशाला सागर द्वारा बैलिस्टिक्स विषय पर, डॉ. अजय शर्मा, वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा घटना स्थल की सुरक्षा, घटना स्थल की फोटोग्राफी, घटना स्थल का रेखाचित्र, घटना स्थल पर भौतिक साक्ष्यों की खोज आदि पर विस्तार में विवेचना अधिकारीयों को अवगत कराया गया। डॉ. आई.पी.एस. ठाकुर वैज्ञानिक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।

08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 34 गिरफ्तारी तथा 179 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मई 2014 को 04 स्थायी, 34 गिरफ्तारी तथा 179 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 मई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मई 2014 को  15.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कुम्हारखाड़ी पोस्ट ऑफिस के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले कुम्हारखाड़ी निवासी मुन्नालाल पिता साहेबदीन कश्यप(57) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2014-पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 मई 2014 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जम्बूड़ी हप्सी एवं ग्राम रिजलाय से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले जम्बूड़ी हप्सी निवासी-जवाहर पिता जमनालाल (35) तथा ग्राम रिजलालय निवासी-कमल पिता बाबूसिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 4950 रूपयें कीमत की 53 क्वाटर अवैध देशी शराब, 15 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब तथा 08 बॉटल अवैध बीयर जप्त की गयी।
          पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 23 मई 2014 को इण्डेक्स कॉलेज के सामने एवं ग्राम फली फाटा नेमावर रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले डबलचौकी निवासी-पवन पिता सुभाषचंद्र (26) तथा ग्राम फली फाटा निवासी-अंकित पिता इंदरसिंह (24) एवं दिलिप पिता मांगीलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3850 रूपयें कीमत की 56 क्वाटर अवैध देशी शराब तथा 48 क्वाटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 24 मई 2014-पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 23 मई 2014 को 09.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम घुड़िया से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, उगला करणावत थाना-हाटपिपल्या जिला देवास निवासी जामसिंह पिता पातलिया (28) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त कियागया।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।