Thursday, May 29, 2014

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 35 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 28 मई 2014 को  01 स्थायी, 35 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 मई 2014- पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को  17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मथुरा मैदान आजाद नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें ऋषि, मो.आमिर,नदीम, समीर, एयाज तथा जुसेद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2010 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को 15.30 बजे, नार्थ मंदिर रोड़ आटो स्टेण्ड से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें साकीर अली तथा छुट्‌टन खां को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 752 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 29 मई 2014-पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कुवाली के पास एबी रोड़ मानपुर से मो.सा. क्रमांक-एमपी-09 एनएस-5343 से अवैध शराब ले जाते मिले ग्राम हासलपुर निवासी प्रभुलाल पिता गंगाराम तथा विनोद पिता कालुसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 60320 रूपयें कीमती 04 पेटी अवैध बीयर तथा 03 पेटी अवैध देशी शराब, मय मोटर साइकिल के जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को 17.00 बजे, लसूड़ियाअनन्त फाटा नेमावर रोड़ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें यहीं के रहने वाले गोविंद पिता मांगीलाल मानकर (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4200 रूपयें कीमत की 02 बीयर की बॉटल तथा 80 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को 14.20 बजे, पन्नालाल चौराहा शांति नगर इंदौऱ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें सिंधी कालोनी झोपड़पट्‌टी जूनी इन्दौर निवासी मयूर पिता दीपक धोसलंें (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना चन्दन नगर द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को 21.30 बजे, आकाश नगर इंदौऱ से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें धामनोद जिला धार निवासी पप्पू पिता सीताराम नरगेड़ा (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 29 मई 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कलदिनांक 28 मई 2014 को 19.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुभलाभ टावर खजराना के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गौहर नगर निवासी मो. इरशाद पिता मो. युसुफ (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को 19.15 बजे, पाटनीपुरा चर्च रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, संजय गांधी नगर निवासी अमित उर्फ गोलू पिता शिवराम रावत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया ।
          पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 28 मई 2014 को 20.10 बजे, 60 फिट रोड़ एमपी पब्लिक स्कूल के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, विघा पैलेस निवासी विकास उर्फ विक्की पिता राजेश सोनी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया ।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।