Friday, May 30, 2014

फर्जी बीमा पॉलिसियों के नाम से लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी क्राईम बा्रंच की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 30 मई 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम इन्दौर श्री दिलिप सोनी ने बताया कि, वरिष्ठ अधिकारियों को पिछले कई दिनों से शिकायते प्राप्त हो रही थी कि, कई संगठित गिरोह कई फर्जी स्कीमों एवं आय.आर.डी.ए. के नाम से फर्जी बीमा पॉलिसियां करके लोगो से लाखों रूपयों की धोखाधड़ी कर अवैध वसूली में संलिप्त है। जिसकी पतारसी हेतु अपराध शाखा के तहत एक विशेष टीम गठित कर, देशभर मे फर्जी बीमा पॉलिसियां एवं  आय.आर.डी.ए. के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को दिल्ली से गिरफ्‌तार कर इस अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश  करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है।
  श्री दिलिप सोनी ने बताया कि आवेदक सुनिल पिता रमेश सिरपुरकर निवासी तुकोगंज द्वारा उनके साथ फर्जी बीमा पॉलिसियों एवं आय.आर.डी.ए. के नाम से लगभग 07 लाख रूपयें की धोखाधड़ी होने की रिपोर्ट की गई थी, जिस पर थाना तुकोगंज पर अपराध क्रं 345/14 420 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था एवं आरोपियों की पतारसी हेतुअपराध शाखा एवं थाना तुकोगंज की टीम बनाई गई थी।
  उक्त टीम के सदस्य अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन. गोयल एवं सउनि(अ) अमित दिक्षित को इस रैकेट का पर्दाफाश करने हेतु आरोपियों की पतारसी हेतु दिल्ली रवाना किया गया था, इनके द्वारा दिल्ली में सतत मेहनत करते हुए इस रैकेट क मुखय सरगना महेन्द्र पिता ओमप्रकाश गुप्ता निवासी-545 प्रथम मंजिल, वेस्ट गुरू अंगद नगर, लक्ष्मी नगर दिल्ली-92 को गिरफ्‌त मे लिया गया। आरोपी महेन्द्र दिल्ली में एक एनजीओ यूअर्स फैमिली एसोसिएशन के माध्यम से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आय.आर.डी.ए. के नाम से पूरे भारत से लोगो से राशि की वसूली करता था। आरोपी के बैंक खातो का विश्लेषण किया जाने पर लगभग एक वर्ष की अवधि में उसके खाते में 70 लाख से अधिक की राशि की धोखाधड़ी प्रकाश में आई है, जिसकी विस्तृत जांच की जा रही है।
 इस गिरोह का पर्दाफाश करने में अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन. गोयल एवं सउनि(अ) अमित दिक्षित की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

01 आदतन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 30 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 29 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधीजो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन बदमाश को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुऑ खेलते मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 मई 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 29 मई 2014 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, प्रायमरी स्कूल के पीछे महूॅ से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें अक्षय उर्फ गोलू, तौफिक तथा अक्षय यादव को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 200 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 29 मई 2014 को 15.45 बजे, सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें राधाकिशन, मुकेश, दिलीप तथा मुकेश को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 30 मई 2014-पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 29 मई 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम महाराजगंजखेड़ा से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता धुलजी (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 100 रूपयें कीमती डेढ़ लीटर अवैध देशी शराब, जप्त की गयी।
        पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।