Saturday, May 31, 2014

04 मोबाईल व नगदी रूपयें लूटने वाले तीनों आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2014- दिनांक 27 मई 2014 को फरियादी रोहन जैन उम्र 16 साल निवासी 24 वंदना नगर पलासिया इंदौर के द्वारा थाना अन्नपूर्णा पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि अपनी बुआ की लड़की महक जैन जो सिरसा हरियाणा में रहती है व फ्रेंड प्रचिती के साथ फूटीकोठी दोपहर लगभग 03.00 बजे घूमने गया था कि वहा अज्ञात तीन लड़के जो 20-25 साल के उम्र के थे उसके साथ मारपीट कर नोकिया एक्स, नोकिया 1100 व प्रचिती का जिओनी पी-2 मोबाईल और महक जैन का सेमसंग गैलेक्सी एडवांस मोबाईल तथा नगदी 800 रूपयें लूट लिये। फरियादी की सूचना पर अज्ञात तीन लड़को के विरूद्व लूट का अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में यह पता चला कि उक्त अज्ञात तीनो बदमाश बिना किसी वाहन के पैदल थे, जिससे यह शंका हुई कि तीनों अज्ञात बदमाश घटना स्थल के आसपास के ही होगें। इस आधार पर स्थानीय पुलिस के द्वारा सूक्ष्मता से पतारसी कराई गयी। आज मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त घटना करने वाले तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया व लूटी गयी सम्पत्ति जिओनी पी-2 मोबाईल तथा नोकिया-1100 मॉडलमोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार किये गये तीनों आरोपी जिनके नाम- 1. गोविन्दा पिता मुन्ना वर्मा जाति सोनकर (25) निवासी प्रजापति नगर इंदौर, 2. मोनू पिता धनीराम जोशी (22) निवासी 398 प्रजापति नगर इंदौर तथा 3. रितेश पिता दिलीप वर्मा (20) निवासी प्रजापति नगर इंदौर का होना बताया।
उक्त तीनो बदमाश साधारण वर्ग के परिवार से होकर एक ही मोहल्ले में रहने वाले व एक ही उम्र वर्ग के है। रितेश अपने पिता के साथ कारपेन्टरी व मोनू तथा गोविन्दा टाईल्स जोड़ने का काम करते है, तीनो नशे के आदी है। नशे के पैसो की पूर्ति न होने पर परेशान होकर इनके द्वारा लूटपाट की योजना बनाकर, फूटीकोठी एकांत सुनसान जगह पर पहुॅचे व रोहन जैन व इनके साथ दोनो युवतियों से मोबाईल तथा नगदी छिने। लूट करने के बाद तीनो पैदल भागकर एक साथ लूटी हुई राशि नगदी पैसो से शराब खरीद कर नशा किया। उक्त बदमाशों से लूटे गये दो मोबाईल जप्त कर लिये गये है व शेष दो मोबाईल व नगदी पैसो की बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी घटनाओं का पता चलने की प्रबल संभावना है।

02 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 31मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

35 गिरफ्तारी तथा 160 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 31 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 मई 2014 को 35 गिरफ्तारी तथा 160 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 31 मई 2014- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30 मई 2014 को  22.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नाथ मंदिर चौराहा साउथ तुकोगंज इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलतें मिलें नरेन्द्र मोर, सोनू खान, राकेश मेहरा तथा इरफान खान को पकड़ा गया। पुलिस द्वाराइनके कब्जे से 1120 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।