Tuesday, June 3, 2014

08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 जून 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 24 गिरफ्तारी तथा 111 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 जून 2014 को 05 स्थायी, 24 गिरफ्तारी तथा 111 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 जून 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2014 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नेहरूनगर इंदौर निवासी सोनू पिता राकेशचौहान (19) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 जून 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2014 को  20.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाणक्यपुरी ब्रिज के नीचे इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले बुद्वनगर इंदौर निवासी रवि पिता रामा चौहान (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 630 रूपयें कीमत 18 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 जून 2014- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 02 जून 2014 को 18.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईटी पार्क चौराहे के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, शांतीनगर मूसाखेड़ी इंदौर निवासी राजेश उर्फ बबलू पिता किशनलाल (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 02 जून 2014 को 12.05 बजे, रेती मंडी चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर निवासी लक्ष्मण पिता छगन (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2014 को 10.00 बजे, बस स्टैण्ड गौतमपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, उषापुरा हातोद निवासी दशरथ पिता श्यामलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।