Wednesday, June 4, 2014

खजराना क्षैत्र इंदौर से अपहृत बालक सुशील को इंदौर पुलिस ने उ.प्र. से मुक्त कराया, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2014- पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी.त्रिपाठी ने बताया कि थाना खजराना इंदौर पर खुशहाल पिता गुलाब राठौर निवासी 78 तपेश्वरीबाग कालौनी खजराना इंदौर ने दिनांक 01 जून 2014 को सुबह 10.15 बजे सूचना दी कि उसके बारह वर्षीय पुत्र सुशील को उसके मकान में रह रहे किरायेदार द्वारा बहला फुसलाकर दिनांक 31 मई 2014 के 19.00 बजे ले गया है। जिसकी तलाश करते रहे किंतु जब पता नही चला तब सूचना दी, सूचना पर प्रकरण पंजीबद्ध कर तत्काल बालक के अपहरण को गंभीर मानते हुये कार्यवाही की गई। किरायेदार चंदन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई जो ग्राम बिरोरा थाना कोंच जिला जालौन उ0प्र0 के रहने का पता चला इस पर पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी क्षैत्र इंदौर श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा प्रकरण में पतारसी हेतु थाना प्रभारी खजराना सी.बी.ंिसंह, उनि श्यामकिशोर त्रिपाठी, प्रआर. नरेन्द्र सिंह, प्रआर. निर्भय सिंह, आरक्षक प्रदीप, पंकज, रोहित, मनोज, सुरेश की टीम बनाकर रवाना किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय के निर्देशानुसार ऐट रेल्वे स्टेशन पर आरोपी व अपर्हत बालक के होने की सूचना पर उक्त टीम एवं थाना ऐट के थाना प्रभारी व बल से प्रतिक्षालय की घेराबंदी कर प्रतिक्षालय में आरोपी चंदन, अपर्हत बालक सुशील को लिये मिला। सुशील ने अपने चाचा समरथ को देख आरोपी के हाथ में झटका देकर छुडाकर अपने चाचा के पास आ गया। पुलिस को देख आरोपी ने भागने का असफल प्रयास किया, आरोपी को पकडकर पूछताछ की व बालक को बरामद किया। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसकी मॉ की तबियत खराब चल रही है ईलाज के लिये उसे दो लाख रू की आवश्यकता है इसके कारण उसने बालक का अपहरण कर फिरोती से मिलने वाली रकम से ईलाज कराना चाहता था इसी कारण से घटना की है। घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन आरोपी से जप्त किया व जुर्म स्वीकारोक्ति पर आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर प्रकरण का पर्दाफाश किया। अपर्हत बालक को उसके पिता के जिम्मे किया आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

1:-गिरफतार अभियुक्त का नाम- चंदन पिता रामसेवक पाल ग्राम विनोैरा थाना कोंच जनपद जालौन (उ0प्र0)।

2:-अपह्‌त का नाम व पता- सुशील पिता खुशाल राठौर उम्र 12 वर्ष निवासी तपेश्वरी बाग खजरानाइंदौर।

3:-गिरफतार करने वाली टीमः-
1- थाना प्रभारी खजराना इंदौर सी.बी.सिंह।
2- उनि श्यामकिशोर त्रिपाठी खजराना इंदौर।
3- थाना प्रभारी एट जनपद जालौन (उ0प्र0) प्रवीण कुमार मय हमराही पुलिस बल कें।
4-प्रधान आरक्षक 2833 नरेन्द्रंिसह, प्रआर. 183 निर्भय ंिसंह, खजराना इंदौर।
5-आरक्षक 1525 प्रदीप, आर 2173 सुरेश, आर. 3530 पकंज, आर 3392 रोहित, आर 3171 मनोज वर्मा खजराना इंदौर।

01 आदतन, 13 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 03 जून 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 31 गिरफ्तारी तथा 85 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 03 जून 2014 को 04 स्थायी, 31 गिरफ्तारी तथा 85 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 जून 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2014 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पोलोग्राउण्ड सीटी बस स्टाप के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें भागीरथपुरा मे रहने वाले दीपेश पिता रमेशचंद्र चौहान(28)  तथा महेश पिता राजाराम जायसवाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2815 रूपये नकदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 04 जून 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2014 को   मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेन्तार्गत से सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब का सेवन करते मिले मुखर्जी नगर में रहने वाले अर्जुन माली, विकास, तरूण दिक्षित तथा अरूण सुसनेरिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जेसे अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03 जून 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुभाष नगर चौराहा कालका माता मंदिर के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सर्वहारा नगर निवासी शशांक पिता हरिकुमार कौशल (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 04 जून 2014 को 12.00 बजे, सुखलिया चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सेक्टर बी बड़ी लाईन झोपड़पट्‌टी सांवेर रोड़ निवासी उमेश उर्फ बंटी पिता ताराचंद इंग्ले (23) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध भांग सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 04 जून 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 03जून 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध भांग बेचते/ले जाते मिले, लाल गली निवासी रियाज पिता अब्दुल अजीज खान (26) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 किलोग्राम अवैध भांग जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 बी आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।