Thursday, June 5, 2014

स्वयं के घर से सोने के जेवर चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2014- उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेश गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी शहर में चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतू निर्देशित किया इस क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान व निरीक्षक पी एस कनौजे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया । टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सस्ते भाव में सोना बेचने के लिये घूम रहा है । टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर आरोपी को पकडा जिससे पूछताछ करते उसने अपना नाम दीपक पिता मुकेश (19) जाति जाटव निवासी 147 श्रीराम नगर पालदा इंदौर का होना बताया । दीपक से टीम द्वारा कडी पुछताछ की गई तो उसने बताया कि पालदा में रहने वाली एक लडकी से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है जिसके चलते घर से कई बार पैसे लाकर प्रेमिका व प्रेमिका की मां को दिये पंरतु प्रेमिका व उसकी मां के द्वारा ओर अधिक पैसे की मांग किये जाने पर घर से जैवरात चोरी कर बेचने वास्ते लाया था। इस कार्य के लिये संतोष जो की प्रेमिका का कथित पिता है ने सहयोग किया । संतोष ने यह भी बोला था की तेरा मकान दादी के बाद तेरे पिता के नाम आयेगा मकान पिता के न रहने पर तेरे नाम हो सकता है । इस कारण दीपक ने देवास के बदमाश अजय उर्फ कालू निवासी ग्राम राजौरा को पिता की हत्या करने हेतू उसे व उसके साथीयों को हथियार लेकर बुलाया था, परंतु मौका नही मिलने पर वारदात घटित नही कर पाया ।  मकान की नोटरी अभी बदमाश अजय उर्फ कालू के पास देवास में ही रखी है, अजय उर्फ कालू की तलाश की जा रही है । अजय के मिलने पर घटना की वास्तविकता पता चलेगी । आरोपी दीपक को टीम द्वारा भंवरकुंआ पुलिस की मदद से पकडकर पुछताछ की जा रही है । अन्य मामलों के खुलासा होने की संभावना है । आरोपी के कब्जे से भी करीब 03 लाख रूपये के सोने के जैवरात जप्त किये गये हैं । अग्रिम कार्यवाही थाना भंवरकुंआ द्वारा की जा रही है ।
            आरोपी को पकडने में टीम के नाथूराम दुबे, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, अजीत यादव  का सराहनीय योगदान रहा । 

02 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 जून 2014 कोऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 33 गिरफ्तारी तथा 134 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 जून 2014 को 03 स्थायी, 33 गिरफ्तारी तथा 134 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 जून 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 जून 2014 को 15.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नेहरू नगर रोड़ नं. 3 से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें रवि, राहुल, हेमंत, अविनाश, रोहित तथा राहुल राय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2400 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद कियेगये।
           पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 04 जून 2014 को 21.50 बजे, हरिफाटक हाई  स्कूल के ग्राउण्ड महूं से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कलीम, मो.फैजल, मो.वसीम तथा फैजल रशीद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1100 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 जून 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 04 जून 2014 को 20.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले रोशन पिता शिवराम शिन्दे (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपयें कीमत 32 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2014 को 18.15 बजे, ग्राम अजनोद से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले लीलाधर पिता तेजराम (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत 20 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 05 जून 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 जून 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर कलाली के सामने एवं मजदूर चौक बजरंग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सुखलिया निवासी-रवि पिता रामचंद्रसिंह राजपूत (23) तथा चेतन नगर निवासी-राहुल पिता सिद्धेश्वर बैरागी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।