Saturday, June 7, 2014

बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो मुखय सदस्य क्राईम ब्रांच की गिरफत में

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2014- पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो मुखय सदस्यों को क्राईम ब्रांच एवं तुकोगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली से गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। 
उल्लेखनीय है कि, थाना तुकोगंज जिला इन्दौर के अपराध क्रमांक 345/14 धारा 420 भादवि के प्रकरण में दिनांक 29.5.2014 को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर क्षेत्र से यूअर्स फैमिली एसोशिएशन के नाम से एनजीओ चलाने वाले  महेन्द्र गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफतार किया गया था। महेन्द्र गुप्ता ने पूछतांछ के दौरान यह कार्य नई दिल्ली निवासी अनुज एवं हेमन्त द्वारा किया जाना बताया गया था। 
अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी द्वारा अपराध शाखा इन्दौर एवं थाना तुकोंगज की सयुंक्त टीम को नई दिल्ली रवाना किया जाकर आरोपियों की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया गया था। 
संयुक्त टीम द्वारा नई दिल्ली में योजनाबद्व तरीके से कार्य करते हुए अनुज पाल पिता नरेश पाल उम्र 19 साल निवासी सादतपुर नई दिल्ली एवं हेमन्त साहू पिता होतीलाल साहू उम्र 23 साल निवासी संगम विहार नई दिल्ली को हिरासत में लेकर पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बीमा पॉलिसी का बोनस बढाने एवं उसके भुगतान के ऐवज में एनजीओ के नाम से पैसा वसूल किया जाना स्वीकार किया गया। 
           आरोपी अनुज के पिता नई दिल्ली में लोडिंग रिक्द्गाा ड्रायवर है जिसके पास से इस राशी में से खरीदी गई यामाहा की मंहगी मोटरसायकल एवं एप्पल आय.फोन तथा घर से कुछ नगद राशी बरामद की गई। आरोपीगण लोगो को फर्जी अधिकारी बनकर बात करते थे एवं बोनस राशी का झांसा देकर एनजीओ के नाम से फर्जी पते पर चेक बुलाकर लोगो के पैसो का उपयोग करते थे। 
    आरोपी हेमन्त साहू पिता होतीलाल साहू निवासी दिल्ली के पिता सब्जी बेचने का काम करते है। आरोपी हेमन्त के पास से एचटीसी कम्पनी का महंगा मोबाईल, उसके घर से कुछ नगद राद्गिा बरामद की गई है। आरोपी द्वारा कुछ अन्य एनजीओ के लिए भी काम किया जाना बताया गया है जिसकी पुष्टि की जाकर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। 
आरोपियों की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन. गोयल, सउनि(अ) अमित दीक्षित, थाना तुकोगंज के सउनि डी.एस.सेंगर, आर. जितेन्द्र सेन, आर. सुभाष सूर्यवंशी, आर. अनिल एवं आर. रामकृष्ण की उल्लेखनीय भूमिका रही है। 

01 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जून 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 128 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जून 2014 को 03 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 128 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 14 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 जून 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06जून 2014 को 20.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजीव नगर बड़ला खजराना से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मेहमूद, उजेला तथा नौशाद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1310 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 06 जून 2014 को 13.15 बजे, प्रगति विहार बिचौली मर्दाना इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें कल्याणसिंह, जोगेश, हरिओम तथा अनूप सोलंकी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1150 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 06 जून 2014 को 18.20 बजे, रेडिसन होटल के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें जयकुमार, संजय, कपिल, राकेश, सबदर अली, मुकेश तथा सोनू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 07 जून 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 जून 2014 को12.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुलभ कॉम्पलेक्स के सामने हॉट मैदान महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हॉट मैदान महूं निवासी प्रेम पिता पूनमचंद लोधी (45) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो मुखय सदस्य क्राईम ब्रांच की गिरफत में

इन्दौर-दिनांक 06 जून 2014-पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री अनिल शर्मा ने बताया कि, बीमा पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के दो मुखय सदस्यों को क्राईम ब्रांच एवं तुकोगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने दिल्ली से गिरफतार करने में महत्वपूर्ण सफलता अर्जित की है। 
   उल्लेखनीय है कि, थाना तुकोगंज जिला इन्दौर के अपराध क्रमांक 345/14 धारा 420 भादवि के प्रकरण में दिनांक 29.5.2014 को क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा नई दिल्ली के लक्ष्मी नगर क्षेत्र से यूअर्स फैमिली एसोद्गिाएद्गान के नाम से एनजीओ चलाने वाले महेन्द्र गुप्ता पिता ओमप्रकाद्गा गुप्ता को गिरफतार किया गया था। महेन्द्र गुप्ता ने पूछतांछ के दौरान यह कार्य नई दिल्ली निवासी अनुज एवं हेमन्त द्वारा किया जाना बताया गया था। 
 अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी द्वारा अपराध शाखा इन्दौर एवं थाना तुकोंगज की सयुंक्त टीम को नई दिल्ली रवाना किया जाकर आरोपियों की गिरफतारी हेतु निर्देद्गिात किया गया था। 
 संयुक्त टीम द्वारा नई दिल्ली में योजनाबद्व तरीके से कार्य करते हुए अनुज पाल पिता नरेद्गा पालउम्र 19 साल निवासी सादतपुर नई दिल्ली एवं हेमन्त साहू पिता होतीलाल साहू उम्र 23 साल निवासी संगम विहार नई दिल्ली को हिरासत में लेकर पूछतांछ करने पर उनके द्वारा बीमा पॉलिसी का बोनस बढाने एवं उसके भुगतान के ऐवज में एनजीओ के नाम से पैसा वसूल किया जाना स्वीकार किया गया। 
 आरोपी अनुज के पिता नई दिल्ली में लोडिंग रिक्द्गाा ड्रायवर है जिसके पास से इस राद्गिा में से खरीदी गई यामाहा की मंहगी मोटरसायकल एवं एप्पल आय.फोन तथा घर से कुछ नगद राद्गिा बरामद की गई। आरोपीगण लोगो को फर्जी अधिकारी बनकर बात करते थे एवं बोनस राद्गिा का झांसा देकर एनजीओ के नाम से फर्जी पते पर चेक बुलाकर लोगो के पैसो का उपयोग करते थे। आरोपी हेमन्त साहू पिता होतीलाल साहू निवासी दिल्ली के पिता सब्जी बेचने का काम करते है। आरोपी हेमन्त के पास से एचटीसी कम्पनी का महंगा मोबाईल, उसके घर से कुछ नगद राद्गिा बरामद की गई है। आरोपी द्वारा कुछ अन्य एनजीओ के लिए भी काम किया जाना बताया गया है जिसकी पुष्टि की जाकर वैद्यानिक कार्यवाही की जावेगी। 
          आरोपियों की गिरफतारी में जिला अपराध शाखा के उप निरीक्षक पी.एन. गोयल, सउनि (अ) अमित दीक्षित, थानातुकोगंज के सउनि डी.एस.सेंगर, आर. जितेन्द्र सेन, आर. सुभाष सूर्यवंद्गाी, आर. अनिल एवं आर. रामकृष्ण की उल्लेखनीय भूमिका रही है।