Sunday, June 8, 2014

01 आदतन, 12 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07 जून 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 16 गिरफ्तारी तथा 123 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 07 जून 2014 को 01 स्थायी, 16 गिरफ्तारी तथा 123 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जून 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 07 जून 2014 को 11.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजश्री हॉस्पिटल विजय नगर के पास से सट्‌टे की गतिविधियों मंें लिप्त मिलें स्कीम नं.74विजय नगर निवासी महेश पिता बाबूलाल लश्करी (30) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 08 जून 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले आदर्श मौलिक नगर निवासी विजय पिता सीताराम यादव (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 15750 रूपयें कीमत 63 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 08 जून 2014- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोइथराम मण्डी गेट नं-2  से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जयगुरूदेव नगर पीपल्यापाला निवासी उमेश पिता दीना (20) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
             पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।