Monday, July 21, 2014

06 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 गिरफ्तारी तथा 116 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 21 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को 14 गिरफ्तारी तथा 116 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2014- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोदी टावर के सामने एमटीएच कंपाउण्ड इन्दौर से इंडिगो कार क्रं-एमपी 09 सीएच-6867 से अवैध शराब ले जाते मिलें एमजी रोड़ मल्हारगंज इन्दौरनिवासी लोकश पिता गोविंद कसेरा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें कीमत की 03 पेटी अवैध बीयर जप्त की गयी।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को थाना क्षेन्तार्गत छोटी कुम्हारखाड़ी एवं वृन्दावन कालोनी बगीचे के पास से अवैध शराब ले जाते मिलें लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के पास रहने वाले अंकित पिता लखनलाल जायसवाल तथा वृन्दावन कालोनी निवासी बृज नारायण पिता रामदुलारे यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1800 रूपयें कीमत की 47 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 21 जुलाई 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 20 जुलाई 2014 को 14.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघदूत गार्डन के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मेघदूत नगर इंदौर निवासी सुनिल उर्फ डोसी पिता घनश्याम भदौरिया़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।