Saturday, July 26, 2014

04 आदतन, 06 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 06 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 204 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 जुलाई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को 03 स्थायी, 58 गिरफ्तारी तथा 204 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महाराणाप्रताप नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले कुशवाह नगर निवासी सुमित पिता अशोक झा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपयें कीमत की 20क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को भोई मोहल्ला इंदौर से अवैध शराब बेचते मिले यही के रहने वाले सुभाष पिता भागचंद तथा भालेकीपुरा निवासी शारदा पति गिरधारीलाल गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 जुलाई 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 25 जुलाई 2014 को 22.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर झोपड़पट्‌टी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले हरिओम पिता श्यामनाथ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।