Sunday, August 3, 2014

पंचकुॅईया से भगवान भूतेश्वर महादेव की भव्य बारात, 2.जयभवानी शंकर मंदिर जीर्णोव्दार समिति व्दारा 3.जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नार्थ गाडरा खेड़ी से निकलने वाले शिवरथ यात्रा, 4.गुटकेश्वर धाम व्ही.आय.पी.रोड़ किला मैदान से निकलने वाली गुटकेश्वर महादेव की पालकी तथा 5.बैंक कॉलोनी अन्नपूर्णा मंदिर से निकलने वाली श्री गंगेश्वर महादेव, के लिये यातायात के विशेष प्रबन्ध एवं अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2014- दिनांक 04.08.2014 के सांय. 4 बजे से भूतेश्वर यात्रा निकाली जावेगी जिसका मार्ग पंचकुॅईया स्थित भूतेद्गवर महादेव मंदिर से गणेद्गा गंज,बड़ागणपति,मल्हारगंज,गोराकुण्ड खजूरीबजार,राजबाड़ा,यशवन्त रोड़,गुरूव्दारा चौराहा से जवाहर मार्ग नृसिंग बजार चौराहा,मालगंज चौराहा,राजमोहल्ला चौराहा से अंतिम चौराहा होते हुए मंदिर प्रांगण पर समाप्त होगी । 
उपरोक्त धार्मिक यात्रा का आयोजन सांयकाल समय तथा श्रावण मास का अंतिम सोमवार होने से सम्पूर्ण चलसमारोह मार्ग का सामान्य यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा । भगवान भूतेश्वर की सवारी में भी भारी संखया में धार्मिक लोगों साथ झॉकिया,आदि शामिल होगें ।इस सम्पूर्ण क्षेत्र की सामान्य यातायात के साथ ही साथ उपरोक्त आयोजन के सुगम संचालन हेतु यातायात विभाग व्दारा सम्पूर्ण चल समारोह मार्ग पर अस्थाई मार्ग परिवर्तन व्यवस्था  एवं यातायात के विशेष प्रबन्ध किये गये है । जिसके अनुसार निम्नानुसार स्थानों से अस्थाई रूप से आवश्यकतानुसार  मार्ग परिवर्तन किया जावेगा  :-
1-वायरलेस टी 2-रामचन्द्र नगर पुलिया ,3-अंतिम चौराहा 4-राजमोहल्ला, 5-गंगवाल बस स्टैण्ड,6-कण्डिलपुरा,7-जिन्सी चौराहा, तथा 8- टाटा स्टील 9-बड़वाली चौकी  10-गोबर्धन टेलर टी, 11-ईमलीबजार चौराहा,12-नगरनिगम चौराहा 13-मृगनयनी 14- संजयसेतु जवाहर ,15-पटेल प्रतिमा,16-नन्दलालपुरा यद्गावन्त चौराहा,17-मच्छीबजार 18-हरसिध्दी 19-दरगाह चौराहा, 20-बियाबानी चौराहा आदि प्वाईन्टों से मार्ग से अस्थाई मार्ग परिवर्तन किया जावेगा । 
धार्मिक यात्रा से सम्बधित प्वाईन्टों पर अस्थाई रूप से परिवर्तित किये गये यातायात की सुगमता हेतु निकटतम वैकल्पिक सभी मार्गो पर यातायात के विशेष प्रबन्ध किये गये है । चूॅकि भगवान भूतेद्गवर महादेव के नगरभ्रमण के दौरान प्रायवेट दो पहिया तथा चार पहिया वाहन तथा पदयात्रियों को यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले चौराहों सेक्रॉसिंग की व्यवस्था सुनिद्गिचत कर यातायात को सुगमता प्रदान करने के लगातार प्रयास किये जावेगें । 
1.दिनांक 04.08.2014 को  प्रातः 10  बजे से राजेद्गा शुक्ला,जयभवानी शंकर मंदिर  जीर्णोव्दार समिति व्दारा  के नेतृत्व  में जिला अस्पताल के सामने धार रोड़ से जलाभिषेक यात्रा निकाली जायेगी जो जिला अस्पताल से गंगवाल बस स्टैण्ड,केलामाता मंदिर,बियाबानी चौराहा,मालगंज चौराहा,भारत माता मंदिर कैलाद्गा मार्ग,अंतिम चौराहा होकर भूतेद्गवर मंदिर पर समाप्त होगी ।   उपरोक्त जलाभिषेक चल समारोह  की यातायात व्यवस्था हेतु निम्नानुसार डायवर्सन रहेगा :-
1. जब यात्रा धार रोड़ से रवाना होगी तब धार रोड़ पर आने वाले से आने वाले बड़े वाहनों का मार्ग परिवर्तन नावदा पंत से बिजासन होकर सुपर कॉरिडोर रहेगा । 
2. जब यात्रा गंगवाल बस स्टैण्ड होकर केलामाता मंदिर होते हुए बियाबानी चौराहे पर पहुॅचेगी ।  गंगवाल बस स्टैण्ड  से बियाबानी चौराहे तरफ जाने वाले वाहन का मार्ग परिवर्तन गंगवाल बस स्टैण्ड से राजमोहल्ला ,अंतिम चौराहा,बड़ागणपति की ओर से परिवर्तित किया जाकर गन्तव्य तक जाने की व्यवस्था की जायेगी । 
3. जब यात्रा बियाबानी चौराहे से मालगंज चौराहा होकर जवाहर मार्ग पर पहुॅचेगी उस समय के लिये यातायात का मार्ग परिवर्तन राजमोहल्ला से गंगवाल बस स्टैण्ड तथा अंतिम चौराहा गणपति की ओर किया जायेगा । इसके साथ ही साथ नृसिंग बजार और यशवन्त चौराहे से आने वाला यातायात को मच्छीबजार की ओर परिवर्तित किया जावेगा । 
4. जब यात्रा भारतमाता मंदिर एवं कैलाश मार्ग पर रहेगी उस दौरान अंतिम चौराहा से बड़ागणपति तरफ एवं टोरी कार्नर से बड़ागणपति तक यातायात परिवर्तित किया जावेगा । 
नोट :-उपरोक्त यात्रा से सम्बधित मार्गो पर समय-समय पर सिटीवेन,टाटा मेजिक,आटोरिक्द्शा सिटीबस का आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन किया जावेगा । 
2.यात्रा के सामान्तर सामान्य यातायात जिसमें दो पहिया वाहन/चारपहिया प्रायवेट वाहन एवं छोटे आकर वाले वाहन होगें वे लगातार संचालित रहेगे तथा  । 
उपरोक्त चलसमारोह के साथ ही साथ जीवन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर नार्थ गाडरा खेड़ी से निकलने वाले शिवरथ यात्रा जो गाडराखेड़ी से कुम्हारखाड़ी,वृन्दावन कॉलोनी,बाणगंगा मेनरोड़,मरीमाता चौराहा,ब्रम्हबाग कॉलोनी होते हुए नार्थ गाडराखेड़ी मंदिर पर समाप्त होगी । 
              उपरोक्त चल समारोह के लिये यातायात विभाग व्दारा विशेष यातायात प्रबन्ध करते हुए भौरासला से/पोलोग्राउण्ड/भण्डारीमिल तिराहा तथा टाटा स्टील एवं ईमलीबजार चौराहे से बड़े वाहनों/लोड़िग वाहन को चल समारोह चलने तक अस्थाई रूप से मार्ग परिवर्तन की व्यवस्था की गयी है ।  

विश्वेश्वर महादेव की शोभायात्रा के दौरान यातायात डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2014- विश्वेश्वर महादेव मंदिर जेल रोड़ इन्दौर की शोभायात्रा कल दिनांक 04 अगस्त 2014 को निकाली जावेगी। यह शोभायात्रा जेल रोड़ मंदिर से प्रारंभ होकर, जेलरोड़ चौराहा, खातीपुरा, संजय सेतु, रिवर्स साईड रोड़, मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा होकर वापस विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर समाप्त होगी।
इस दौरान डायवर्शन पाइन्ट लगाये गये है। शोभायात्रा का अगला हिस्सा जेलरोड़ चौराहा आने पर, मृगनयनी से जेलरोड़ चौराहे की ओर जाने वाले वाहन डायवर्तित मार्ग नगर निगम चौराहा, डीआरपी लाईन चौराहा से राजकुमार ब्रिज होकर जा सकेगें।
इसी प्रकार लाल अस्पताल से सिटी बस, वेन, मैजिक का डायवर्शन शास्त्री मार्केट, पत्यर गोदाम, डीआरपी लाईन चौराहा होकर जा सकेगें। चार पहिया वाहन सियागंज होकर जवाहर मार्ग पर जा सकेगें।शोभायात्रा मृगनयनी चौराहे से निकलने पर यातायात यथावत रहेगा।

02 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 फरारी, 07 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 127 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 03 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अगस्त 2014 को 01 फरारी, 07 स्थायी, 32 गिरफ्तारी तथा 127 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम पालिया से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वालेरणजीत पिता शंकरलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2014 को 14.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ममता कालोनी खजराना से अवैध शराब ले जाते मिले यहीं के रहने वाले साकिर पिता खलील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 अगस्त 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 अगस्त 2014 को 15.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भेरू मंदिर के पास जोशी मोहल्ला इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सेठी नगर निवासी सागर धानक पिता कालू धानक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक02 अगस्त 2014 को 13.30 बजे, नाथ मंदिर के पीछे कुम्हारखाड़ी से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यहीं के रहने वाले विशाल पिता अशोक पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।