Saturday, August 9, 2014

धुलिया महाराष्ट्र के 3.5 करोड की धोखाधडी में फरार चल रहे दो आरोपी क्राईम ब्रांॅच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- महाराष्ट्र प्रांत के धुलिया जिले के थाना धुलिया तालुका के अप.क्र. 85/14 धारा 420,406,408,34 भादवि में फरियादी विश्वासराव पिता चिंतामण ठाकरे कार्यालय अधीक्षक जवाहर शेतकारी सहकारी सूत मिल धुलिया महाराष्ट्र द्वारा दिं. 15.03.14 को 9 कांटन व्यवसायीयों के विरूद्ध सरकार के 3 करोड 67 लाख रूपए के वेट टैक्स के गबन करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रिपोर्ट होने के बाद आरोपीगण  फरार हो गए थे तथा इनमें से कुछ के तार इंदौर से जुडे थे। इसलिए थाना धुलिया तालुका पुलिस इनकी तलाश हेतु कई बार इंदौर आए थे परन्तु आरोपी पकड़ में नहीं आ रहे थे। 
          अति. पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिलीप सोनी ने उपुअ. आर.सी. राजपूत एवं नाथूराम दुबे की टीम को इनकी पतारसी हेतु विशेष तौर पर लगाया गया था। आज इस टीम ने फरार चल रहे आरोपियों में से 1-अर्पित पिता बनवारी लाल गर्ग 35 साल नि. हुकुमचंद कांॅलोनी थाना एरोड्रम, 2-सचिन पिता माणकलाल पानवार 34 साल नि. पल्लर नगर थाना एरोड्रम को घेराबंदी कर पकडनेमें सफलता प्राप्त की है। आरोपियों से पूछताछ करने पर पता चला है कि इनके सरगना कांॅटन व्यवसायी दिनेश बालकिशन अग्रवाल इंदौर रोड सेंधवा ने नंदूरबार, नागपुर, जलगांॅव, अकोला, औरांगाबाद, हिंगोली एवं धुले शहरो के फर्जी पतो पर कम्पनिया बनाकर जवाहर शेतकारी सूत मिल धूले को कपास की गठानें बेचने का व्यापार किया तथा सरकार की वेट टैक्स की राशि 3 करोड 67 लाख रूपए सरकारी खजाने में जमा नहीं की तथा धोखाधडी कर गबन कर लिया। दोनो आरोपियों को थाना धुलिया तालुका थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक श्री मुले एवं उनकी टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया है।
         इन आरोपियो को पकडने में अपराध शाखा इंदौर के सउनि. नाथूराम दुबे, प्र.आर. चन्दर सिंह, आर. रणवीर सिंह, जितेन्द्र सेन, अजीत यादव, सुनील बिसेन, हृदेश शर्मा की महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय भूमिका रही है

लूट के दो आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- इंदौर शहर में हुई लूट की घटनाओं के मद्‌देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को लूट करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था।
         श्री दिलीप सोनी द्वार उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना मल्हारगंज क्षैत्र में हुई लूट के आरोपी मल्हारगंज क्षैत्र में ही लूट की अन्य वारदात करने की फिराक में घूम रहे है। इस सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्तियों को थाना मल्हारगंज की टीम के सहयोग से पकड़ा एवं पूछताछ करते उन्होंने अपना नाम 1. संदीप उर्फ सान्तें पिता राधेश्याम गारी उर्फ चौधरी निवासी 61 साउथ गाडराखेड़ी इंदौर 2. रोहित पिता स्व. राज निवासी तम्बाखू वाली गली गीता नगर चंदन नगर इंदौर बताया। इंदौर शहर में हो रही लूट की घटनाओं के संबध में पूछताछ करने इनके द्वारा थाना मल्हारगंज के अपराध क्रमांक 380/14 धारा394 भादवि के अपराध का घटित करना स्वीकार किया । इनके कब्जे से उक्त अपराध में लूटा गया मश्रुका नगदी 3,800 रूपये ,मोटर सायकल ,एक मोबाईल ,चाकू मिला। आरोपियों से पूछताछ पर इन्होंने बताया कि वे शराब पीने के आदी है इस कारण से उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों आरोपी आदतन अपराधी है अन्य कई मामलों में विभिन्न थानों में गिरप्तार हो चुके है।
        इस कार्यवाही में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत, उप निरीक्षक अभिषेक चौबे ,सउनि नरेन्द्रसिंह गौर ,प्र.आर. रावेन्द्र भदौरिया ,आरक्षक भगवानसिंह, मनीष तिवारी ,बलवंत इंगले की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

15 आदतन, 08 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 15 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

18 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 229 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को 18 स्थायी, 72 गिरफ्तारी तथा 229 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, पंढरीनाथ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें भय्‌या उर्फ मोहम्मद इमरान, आबिद हुसैन, इरफान उर्फ बिजर्वा, प्रदीप, नितिन, राहुल, आशीष तथा प्रदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को 13.20 बजे, जोशी मोहल्ला इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले किशोर पिता कमल जरेले को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 640 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाणगंगा थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले न्यू शीतल नगर निवासी रोहित पिता दीपसिंह राठौर तथा सांवेर रोड़ निवासी गोल्डी उर्फ गोटिया पिता बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1300 रूपयें कीमत की 40 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को 13.05 बजे, मॉ भगवती नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले पप्पू उर्फ वीरसिंह पिता गजराज लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को 19.00 बजे, जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले पम्मी पिता लक्ष्मण गायकवाड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरणपंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 09 अगस्त 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 08 अगस्त 2014 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिरपुर खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, 202 प्रकाश का बगीचा इंदौर निवासी मनोज उर्फ नाइट्रा पिता गणेशराम शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।