Tuesday, August 12, 2014

शातिर चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्‌त में, कई वारदातों का खुलासा

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2014-अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम झोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार ने बताया कि उनके व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा आदित्य प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में क्षेत्र में हो रही चोरियों की रोकथाम हेतु थाना प्रभारी पंढरीनाथ के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम ने एक 07 सदस्यों वाले चोर गिरोह जिसमें दो महिलाएं भी शामिल है, को पकड़कर शहर के सूने मकानों में की गई 11 चोरियों का खुलासा कर लाखों रूपयें के जेवरात, घड़ी, मोबाईल फोन बरामद कर, बड़ी सफलता अर्जित की गई है।
  पुलिस की टीम द्वारा पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ करने पर, उन्होने अपने नाम 1-सोनू उर्फ इरशाद पिता नसरूद्‌दीन (24) निवासी बाबा की कालोनी खजराना, 2-कल्लू उर्फ सिराजुद्‌दीन पिता नसरूद्‌दीन (21) निवासी सदर, 3-सद्‌दाम उर्फ सलीम पिता रफीक कुरैशी (22) निवासी साईं बाग कालोनी, 4-इकबाल उर्फ गार्डन पिता इब्राहिम (22) निवासी फ्रेंश कालोनी चंदन नगर, 5-इमरान उर्फ सलमान पिता नसरूद्‌दीन (19) निवासी-बाबा की कालोनी खजराना ये पांचो शातिर चोर है, जो चोरी की वारदातों को अंजामदेते थे, जबकि आरोपिया हिना पति सोनू उर्फ इरशाद (22) तथा आशमा उर्फ माया पति कल्लू उर्फ सिराजुद्‌दीन (21) निवासी बाबा की कालोनी चोरी किए हुए माल को ठिकाने लगाने का काम करती थी। 
 यह गिरोह वारदात के दौरान सदैव हथियारो से लैस रहता था। गिरोह के सभी सदस्य आपस में रिश्तेदार है। पूरा परिवार आपराधिक गतिविधियों में संलग्न है। इस परिवार में चार हिस्ट्रीशीटर चोर है। पंढरीनाथ पुलिस ने इस गिरोह से थाना खजराना की 05 तथा थाना चंदन नगर की 06 चोरियों का माल बरामद किया है।
इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंढरीनाथ संजय वर्मा, उनि कैलाश डांगी, सउनि माधोसिंह हाड़ा, सउनि मनोरमा आर्य, सउनि राजनाथसिंह यादव, प्रआर. 2729 भागवत कोली, प्रआर. 2180 रणसिंह, आर. 2332 मुन्नालाल, आर. 3153 अनिल, आर. 657 रवि शर्मा, आर. 55 राकेश कायत, आर. 549 बृजलाल एवं आर. 1233 अशोक की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।

जिलाबदर आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 अगस्त 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 के 22.10 बजे सिद्वू उर्फ शाहदाब के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्यसुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
         आरोपी सिद्वू उर्फ शाहदाब एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत 08 से अधिक अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था, जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी सिद्वू उर्फ शाहदाब पिता मोहम्मद निजाम उर्फ बबलू निवासी 11 नयाबसेरा इंदौर को 11 अगस्त 2014 को 21.15 बजे नयाबसेरा तिराहा इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस एमआईजी द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

12 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आदतन व 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा194 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को 07 स्थायी, 69 गिरफ्तारी तथा 194 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2014- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम अटाहेड़ा से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले मराठी मोहल्ला निवासी मुन्ना पिता बाबूलाल रैकवार तथा संदीप पिता विरेन्द्र शुक्ला को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3090 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को 22.30 बजे, मुमताजबाग कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें सीताराम, संजू, गणेशसिंह, दिलीप तथा कांतीलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1890 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक11 अगस्त 2014 को 12.30 बजे, शिवाजी वाटिका व्हाईट चर्च चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें जफर, रिजवान, विवेक, सलमान, उपकार तथा विनोद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1350 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2014- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूॅ थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले पेंशनपुरा महूॅ निवासी अभिषेक पिता बनवारीलाल वर्मा तथा धारनाका निवासी शम्भू पिता बाबूलाल वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1750 रूपयें कीमत 50 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को चंदननगर थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले नावदापंथ निवासी मनीष पिता प्रेमकुमार जायसवाल तथा पंचमूर्ती नगर निवासी आशीष वानखेड़े को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 45 क्वाटर अवैध शराब जप्त कीगयी।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को खजराना थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब ले जाते मिले देवनगर निवासी संतोष उर्फ गोलू पिता राजकुमार बोरासी, चमार मोहल्ला निवासी जगराम पिता हीरालाल सिसोदिया तथा लताबाई पति किशनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20 क्वाटर तथा 04 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को 20.20 बजे, रामनगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले बजरंग नगर निवासी मोहन पिता कनीराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 32 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 अगस्त 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 अगस्त 2014 को 20.30 बजे, गोयलविहार कॉलोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, मित्र बंधू नगर निवासी कालू उर्फ रोहित पिता कैलाश यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 11अगस्त 2014 को 00.50 बजे, मुखर्जी नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले मोहित उर्फ अन्ना पिता संतोष कुमार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।