Thursday, August 14, 2014

नकबजन गैंग क्राईम ब्रांच की गिरफ्‌त में लाखों रूपये कीमत के मोबाइल फोन बरामद

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति0 पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में चोरी के अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देद्गिात किया था। इस पर क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक श्री सलीम खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि कुछ लडके मंहगें मोबाइल सस्ते भाव में बेचने के लिये घूम रहे है। टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर मुखबिर के बताये हुलिये के अनुसार लडकों को पकडा, जिनकी तलाशी लेते 04 नग एप्पल आई फोन, 02 नग माईक्रोमैक्स कैनवास, 01 लावा  एवं विभिन्न कम्पनीयों के कुल 10 नग मोबाइल इनके कब्जे से मिले। 
        मोबाइल के संबंध में पूछताछ की तो उन्होने बताया की ईद के दो-तीन दिन पहले बडे रोजे वाले दिन इनमें से दो लडके मोबाइल खरीदने डालर मार्केट गये थे। जिनके पास 1500 सौ रूपय थे जो मंहगा मोबाइल खरीदना चाहता था परंतु पैसा कम होने से मोबाइल नही खरीद पाया। उसी समय दोनोंने देखा की दुकान में कई मंहगे मोबाइल रखें हैं। उसी समय दोनों ने योजना बनाई की रात को दुकान का ताला तोडकर चोरी करेंगे। तब घर जाकर अपने दो अन्य साथीयों को चोरी के लिये राजी किया । एक लडके ने अपने पिता के गैरेज से ताला तोडने के लिये बडा पेचकस लेकर अपने पिता की मोटर साईकल सीडी डीलक्स एंव दूसरे लडके ने अपने पिता की मेस्ट्रो गाडी से डालर मार्केट के पीछे की दुकान का ताला तोडकर 10 नग महंगे मोबाइल चोरी कर आपस में बांटकर बेचने की फिराक में घूमते पकडे गये। जानकारी प्राप्त करते थाना एमजी रोड पर अपराध क्र0 336/14 धारा 457 380 ताहि का पंजीबद्ध पाया गया । 
       आरोपियों को टीम द्वारा एमजीरोड पुलिस की मदद से पकडकर पुछताछ की जा रही है । अन्य मामलों के खुलाद्गाा होने की संभावना है । आरोपियों के कब्जे से करीब 1.5 लाख रूपये के मोबाइल जप्त किये गये हैं । जो कार्यवाही थाना एमजीरोड द्वारा की जा रही है ।
      आरोपियों को पकडने में टीम के उनि श्रद्धा यादव, सउनि नाथूराम दुबे, सउनि (एम) अमित दीक्षित, प्रआर चंदरसिंह, आर रणवीरसिंह, जितेंद्र सेन एंव अजीत यादव  का सराहनीय योगदान रहा। 

कुखयात जिलाबदर आरोपीक्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014-उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री राकेद्गा गुप्ता एंव पुलिस अधीक्षक मुखयालय इंदौर श्री अनिल शर्मा ने क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को शहर में जिलाबदर अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देद्गिात किया था कि इस प्रकार की सूचना मिल रही है कि जिलाबदर कुखयात अपराधी, जिलाबदर की अवधी में शहर में आकर वारदात कर फरार हो जाते थे । 
         श्री दिलीप सोनी द्वारा क्राईम ब्रांच के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया जिसमें उप निरीक्षक भूपेन्द्र आर्मो ,सउनि रोहित डेविड ,प्र.आर. ओमप्रकाश सोलंकी ,रामअवतार दीक्षित ,ओमनारायण शुक्ला ,आर. बलवंत इंगले शामिल थे । टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना रावजी बाजार का जिलाबदर कुखयात गुण्डा फिरोज उर्फ परू पिता अब्दुल रशीद निवासी 8 न्यू आलापुरा रावजी बाजार इंदौर जिसके विरूद्व करीब 25 से 30 अपराध पंजीबद्व है वह अपराध करने की नीयत से रावजी बाजार क्षैत्र में घूम रहा है । सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार रावजी बाजार क्षैत्र में टीम द्वारा घेराबंदी कर कुखयात अपराधी फिरोज उर्फ परू पिता अब्दुल रशीदको जिलाबदर की अवधी में शहर में घूमते हुये जिलाबदर का उल्लंघन करने हुये पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना रावजी बाजार के सुपुर्द किया गया 

अंधे कत्ल का पर्दाफाश, बीडी व माचिस की तिलियां बनी अहम सुराग

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014-पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री आबिद खान ने बताया कि
दिनांक 11.08.14 को राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने पर्दाफाश कर, आरोपियों को पकड़कर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
         फरियादी कैलाश पिता मांगीलाल भीलाला ने दिनांक 11.08.14 को थाना राजेन्द्र नगर  आकर रिपोर्ट की थी कि उसके पिता मांगीलाल घर के अन्दर मृत अवस्था में खटिया के नीचे पडे हुये है व उनके सिर पर चोंट का निशान है एवं खून भी निकल रहा है। फरियादी आईडिये मल्टी अहीरखेडी में आई-59 मे रहता है एवं उसके पिता व माँ आई-23 मे रहते है। माँ राखी करने गांव गई हुई है। आज सुबह जब पिताजी हमेशा की तरह घर पर नही आये तब मै काम से आने के बाद अपनी पत्नी से पूछने के प्श्चात अपने पिता के घर गया तो देखा दरवाजे का बाहर से कुन्दी लगी हुई है। जब मैने कुन्दी खोलकर अन्दर देखा तो मेरे पिता खटिया से नीचे मृत पडे थे खून निकल रहा था। उपरोक्त सूचना पर थाने पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ अप.क्र. 738/14 धारा 302,450 भा.द.वि. का दर्ज किया गया। पुलिस जबघटना स्थल पर पहुँची तब देखा की मृतक मांगीलाल का खाने का टिफिन भरा हुआ था उसने खाना नही खाया था। शराब का एक खाली क्वार्टर एवं एक गिलास मौके पर मिला एवं एक लकडी जिस पर खून लगा हुआ था एवं बीड़ी के पाँच ठूठ एवं माचिस की तिलियां मिली, साथ ही एक फावडा जिसका हत्था टूटा हुआ था मिला। 
        घटना स्थल का निरीक्षण करने पर लगा कि हत्यारा मृतक मांगीलाल जान पहचान वाला व्यक्ति है। विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम, के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री विनय प्रकाश पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा  श्री आर.एस. घुरैया के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीमे बनाई गयी, जिनको सब्जी मण्डी एवं मल्टी व शराब दुकान के आसपास पता करने के लिये लगाया गया। विवेचना के दौरान पता चला कि मृतक की पत्नी राखी वाले दिन सुबह जब अपने गांव जा रही थी तब मृतक भी साथ जा रहा था तब उसे मदन पिता अमरसिंह भील जो आईडिये मल्टी मे आई-73 में मृतक के घर के उपर रहता है ने रोका था कि तू राखी बांधने क्यो जा रहा है यही रूक जा। इस पर मृतक अपने पत्नी के साथ नही गया। बहू व लडके ने पुछताछ के दौरान बताया कि हमने पिता सेरात्रि मे जब वह टिफिन लेकर जा रहे थे तब बोला था कि यही खाना खा लो तब उन्होने दरियाव का नाम लेकर कहा था कि वह शराब लेकर आ रहा है। मै घर पर ही पीयूगां  फिर खाना खाउंगा। मौके पर मिली बीडीयों के संबंध में पता करने पर ज्ञात हुआ की मृतक टेलीफोन बीडी पीता था। बीडी के संबंध मे आसपास दुकानों पर पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि मल्टी मे बनी रमेश की दुकान से मृतक ने टेलीफोन बीड़ी 5 रूपये की ली थी। मौके पर माचिस की तिलिया भी 12-13 मिली जिससे लगा कि 5 रूपये की 8 बीड़ी आती है और तिलियां ज्यादा मिली है। तब लगा कि मृतक के साथ एक से ज्यादा लोग थे जिन्होने बीड़ी पी थी। 
       मृतक चौईथराम सब्जी मण्डी में पड़ी हुई सब्जी बिनकर बेचता था, वहां से पता करने पर ज्ञात हुआ कि मृतक का दो-तीन दिन पहले उसके साथी लीमजी भीलाला से झगडा भी हुआ था एवं मृतक मांगीलाल पूर्व मे प्रकाश नगर मे रहता था जहां से विस्थापित होकर मृतक आईडिये मल्टी अहीरखेडी मे रहने आया था। प्रकाश नगर मे भी मृतक के साथियों के संबंध में पता करने पर ज्ञात हुआ कि लीमजी, दरियाव सिंह, मदन तीनो प्रकाश नगर से ही मल्टी में रहने आये है। उक्त जानकारी के आधारपर 1. दरियावसिंह पिता अमरसिंह भील (35) नि.-दिग्विजय नगर मल्टी अहीरखेडी  2. लीमजी पिता रतन भील (35) नि.-ग्राम हिम्मतगढ थाना कोतवाली जिला धार हाल-दिग्विजय नगर मल्टी अहीरखेडी इन्दौर 3. मन्दन उर्फ मदन पिता अमरसिंह भील (55) नि.-ग्राम खन्दन थाना तिरला जिला धार हाल-दिग्विजय नगर मल्टी अहीरखेडी इन्दौर तीनों को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि लीमजी घटना दिनांक को 4 क्वार्टर लेकर आया था और रात में चारों ने मृतक मांगीलाल के घर पर बैठकर शराब पी थी। शराब पीने के दौरान मृतक मांगीलाल ने अपनी जलाऊ लकड़ी दरियाव को दी थी जो दरियाव ने फाडकर बेची थी उसके बदले मांगीलाल ने बोला कि मेरी लकडी जो तूने बेची थी, उसके बदले दारू कब पिलायेगा तो दरियाव ने बोला कि यह पिला तो रहा हूं, तब मृतक बोला कि यह दारू तो लीमजी लाया है। इसी बात पर गाली गलोच होकर झगडा होने लगा तब दरियाव ने पास ही रखा फावडा मृतक के सिर पर मार दिया जिससे मृतक नीचे गिर गया। इस दौरान फावडे का हत्था टूट गया, तो पास मे पडी जलाऊ लकडी से लीमजी ने भी मृतक को मारा। चूकिं मन्दन पास मे बैठा था जिसे इन लोगो ने बोला कि तू भी मार नही तो हम दोनो फंसेगे। तबमदन ने भी घर पर पडी दराती से मृतक को मारा तो मृतक का बांया कान कट गया। घटना के दौरान आरोपी के साथ मारपीट करने में मृतक के शर्ट के बटन भी टूट गये थे जो घटना स्थल पर ही पडे थे। आरोपियों ने देखा कि पुलिस जब आयेगी तो घटना स्थल पर चार क्वार्टर पड़े मिलेगे और गिलास भी चार दिखेगे। तब पुलिस शंका कर तलाश करेगी इससे बचने के लिये इन्होने घटना स्थल से गिलास और क्वार्टर हटा दिये, लेकिन बीडी के ठूठ और माचिस की जली हुई तिलियां नही हटायी, इसी से पुलिस को घटना का सुराग लगा और एक अंधे कत्ल का पर्दाफाश हुआ।
        इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर कमलेश शर्मा, सउनि.बलरामसिंह तोमर, आर. निलेश सुरालकर, आर. विक्रम गुरू व आर,रीतेश जाट की सराहनीय एवं महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 16.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, गणेश गोदाम के अंदर ग्राउन्ड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रदीप, विनोद, अनील, गणेश,गोविन्दसिंह, अबीलाक तथा विशाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 19.00 बजे, हिम्मत नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें दिलीप, लल्ला, अनोखीलाल तथा शंकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 14.50 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोपुर चौराहा इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले चंदूवाला रोड़ चंदननगर इंदौर निवासी मोहम्मद पिता अस्फाक उर्फ गफ्फार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 19.50 बजे, सुयोग हॉस्पीटल के सामने इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले मराठी मोहल्ला निवासी राजू पिता ग्यारसीलाल को पकडा गया। पुलिसद्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 09.30 बजे, विजयनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हीरानगर निवासी राहुल उर्फ बारिक पिता मोहनसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 14.00 बजे, अराधना नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले संजू उर्फ संजय पिता के.के. वैलायदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।