Saturday, August 16, 2014

अज्ञात व्यक्ति की पहचान

इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षैत्रांतर्गत दिनांक 11/08/2014 के 23.30 बजे अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 40 साल गंगवाल से महूनाका के बीच बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जिसे पीसीआर वैन द्वारा जिला अस्पताल धार रोड़ में प्राथमिक उपचार बाद एमव्हायएच रिफर किया गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति दिनांक 12/08/2014 से आईसीयू सर्जिकल वार्ड में भर्ती होकर उपचाररत्‌ है तथा बोलने की स्थिति में नही है। उक्त अज्ञात व्यक्ति का  हुलिया इस प्रकार है - रंग सावला, कद ठिगना, बदन गठिला तथा दाहिने हाथ की कलाई पर हिन्दी में अनिल रज्जो नाम लिखा है, पिले रंग की पेन्ट तथा सफेद रंग की शर्ट पहने है। जिस किसी को भी उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी हो, कृपया थाना छत्रीपुरा के फोन नं. 0731-2349851 या कंट्रोल रूम को सूचना देवे।

01 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 16 गिरफ्तारी तथा 111 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 05 स्थायी, 16 गिरफ्तारी तथा 111 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नरसिंह टेकरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें फिरोज, राजकुमार उर्फ राजा तथा रवि को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11 हजार 980 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 17.00 बजे, किबे कंपाउंड इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें रामचरण, विजय, महेश, पवन, राम तथा संतोष को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद कियेगये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 11.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बड़ी भमोरी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले नंदानगर इंदौर निवासी गोविन्द पिता चंदनसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1060 रूपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 12.30 बजे, धारनाका महूॅ से अवैध शराब ले जाते मिले तेलीखेड़ा महूॅ निवासी स्वयं पिता मोहन भील को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 20.45 बजे, अमननगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले आलोक नगर इंदौर निवासी इरशाद पिता निशार अहमद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 19.40 बजे, स्नेह नगर इंदौर से अवैधशराब ले जाते मिले यही के रहने वाले भूपेन्द्र पिता राजू चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 990 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2014 को 21.30 बजे, मारूती नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले विकास पिता सुरेश चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 14 अगस्त 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 09.30 बजे, विजयनगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, हीरानगर निवासी राहुल उर्फ बारिक पिता मोहनसिंह यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 13 अगस्त 2014 को 14.00 बजे, अराधना नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले संजू उर्फ संजय पिता के.के. वैलायदन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्तकिया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अज्ञात व्यक्ति की पहचान

इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2014- पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षैत्रांतर्गत दिनांक 11/08/2014 के 23.30 बजे अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 40 साल गंगवाल से महूनाका के बीच बेहोशी की हालत में पड़ा मिला, जिसे पीसीआर वैन द्वारा जिला अस्पताल धार रोड़ में प्राथमिक उपचार बाद एमव्हायएच रिफर किया गया। उक्त अज्ञात व्यक्ति दिनांक 12/08/2014 से आईसीयू सर्जिकल वार्ड में भर्ती होकर उपचाररत्‌ है तथा बोलने की स्थिति में नही है। उक्त अज्ञात व्यक्ति का  हुलिया इस प्रकार है - रंग सावला, कद ठिगना, बदन गठिला तथा दाहिने हाथ की कलाई पर हिन्दी में अनिल रज्जो नाम लिखा है, पिले रंग की पेन्ट तथा सफेद रंग की शर्ट पहने है। जिस किसी को भी उक्त व्यक्ति के बारे में जानकारी हो, कृपया थाना छत्रीपुरा के फोन नं. 0731-2349851 या कंट्रोल रूम को सूचना देवे।