Sunday, August 24, 2014

06 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 132 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 अगस्त 2014 को 01 स्थायी, 27 गिरफ्तारी तथा 132 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2014 को 12.15 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लालगली परदेशीपुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले जावेद पिता गफुर खान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदीरूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2014- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2014 को 16.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बक्षीबाग इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले किशन पिता अमरसिंह गौड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2014 को 17.00 बजे, ग्राम नाहरखेड़ा से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले बाबूलाल पिता मनीराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2014 को 14.00 बजे, चन्द्रावतीगंज सांवेर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली राधाबाई पति बाबूलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 अगस्त 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 23 अगस्त 2014 को एमजी रोड़ थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रविदासपुरा इंदौर निवासी अंकित पिता ताराचंद बड़के तथा जूना अखाड़ा बाणगंगा निवासी मांगू पिता दशरथ पारदी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 चाकू जप्त किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।