Friday, September 5, 2014

07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

55 गिरफ्तारी तथा 184 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 05 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 सितम्बर 2014 को 55 गिरफ्तारी तथा 184 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 सितम्बर 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 04 सितम्बर 2014 को 18.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जगजीवन राम नगर गार्डन के पास इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें संतोष बोरडे, नारायण, टेमू, बाबूलाल, प्रकाश वर्मा, प्रशांत शर्मा, मुकेश कुशवाह,राजकुमार गेहलोत तथा बंटी भोंसलें को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से बीस हजार सात सौ रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 04 सितम्बर 2014 को 00.20 बजे, कुलकर्णी भट्‌टा पुल के पास से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले दिनेश पिता गंगाराम सेन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार 02 सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 सितम्बर 2014- पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 04 सितम्बर 2014 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अन्ना पान दुकान के पास राजवाड़ा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, राजवाड़ा इंदौर निवासी आशीष उर्फ लालू पिता राजेन्द्र चौरासिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल बरामद की गयी।
          पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 04 सितम्बर 2014 को 00.20 बजे, कृष्णबाग कालोनी इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमतेहुये मिले, यही के रहने वाले अजय पिता चंदू सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 कटार बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

डोल ग्यारस पर यातायात डायवर्शन निम्नानुसार रहेगा

इन्दौर-दिनांक 05 सितम्बर 2014-प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शहर में डोल ग्यारस उत्सव काफी घूमधाम से मनाया जा रहा है जिसके तहत दिनांक 05.09.2014 को डोल ग्यारस चल समारोह निकाला जायेगा। डोल ग्यारस चल समारोह में शहर के विभिन्न भागों से डोल एवं अखाड़े आकर राजबाड़े पर एकत्रित होकर मच्छी बजार हरसिध्दी होकर अपने-अपने गन्तव्य की ओर जाते है । ये अखाड़े एवं डोल सांयकाल 7.00 बजे बाद निकलना प्रारम्भ होकर देर रात्रि तक निकलते रहते है ।  डोल एवं अखाडे एवं दर्द्गानार्थियों के कारण राजबाड़ा एवं उसके आस-पास का क्षेत्र, जवाहरमार्ग, नन्दलालपुरा यद्गावन्त चौक, बाम्बेबजार, नृसिंगबाजार, मालगंज, इतवारियाबजार, सीतलामाताबजार, एम.जी.रोड़ पर बड़ागणपति, टोरीकार्नर, गोराकुण्ड, खजूरीबजार, सुभाष चौक आदि क्षेत्रों में अत्यधिक भीड़ हो जाती है जिससे इन क्षेत्रों से गुजरने वाला सामान्य यातायात बाधित होता है । 
       सांयकाल 7 बजे बाद से जैसे-जैसे इन मार्गो पर यातायात का दबाव बढ़ेगा,तद्‌नुसार निम्नानुसार सामान्य यातायात के लिए निम्नानुसार अस्थाई रूप से यातायात परिवर्तित किया जावेगा । 
इन क्षेत्रों मेंसांयकाल 6 बजे के बाद से ही समस्त प्रकार के लोड़िग वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा । ऐसे समय इन वाहनों को सुभाषमार्ग तथा महू नाका कलेक्ट्रेट चौराहा होकर आवागमन करने दिया जावेगा । 
इसी प्रकार उपरोक्त क्षेत्रों में यातायात का दबाव बढ़ने पर समयानुसार सिटी बसें एवं टाटामेजिक,वेन,जैसे यात्री वाहनों का मार्ग परिवर्तन उपरोक्तानुसार मार्ग से किया जावेगा । 
        सामान्य यातायात के अन्तर्गत दो पहिया एवं चार पहिया प्रायवेट वाहनों का भी समयानुसार हरसिध्दी, पंढ़रीनाथ, गौतमपुरा, दरगाह टी, बियाबानी, मालगंज, मल्हारगंज थाने के सामने, गोवर्धन टेलर्स टी, ईमलीबजार चौराहा से डोल एवं अखाड़े मार्ग पर प्रवेद्गा प्रतिबंधित किया जायेगा । 
शाम 07 बजे संजय सेतु, नन्दलाल पुरा तरफ से जवाहर मार्ग पर बडे वाहनों, लोडिंग एवं टाटा मैजिक का पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा इसी प्रकार मृगनयनी से राजबाडा तरफ भी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा ।