Saturday, September 20, 2014

बास्केटबाल स्टेडियय में हुआ संत एवं सिपाही का अद्भुत समागम एवं संबोधन

हजारों पुलिसकर्मियों को राष्ट्र-संतों ने सिखाया जीवन निर्माण एवं राष्ट्रोत्थान का पाठ

              











 
इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-मध्यप्रदेश पुलिस इंदौर द्वारा बास्केटबाल स्टेडियम में शनिवार को आयोजित संत एवं सिपाही समागम एवं संबोधन कार्यक्रम में राष्ट्र-संत महोपाध्याय ललितप्रभ सागर एवं दार्शनिक संत चंद्रप्रभ महाराज अपना विशेष संबोधन दिया।
          समारोह में डी.आई.जी श्री राकेश गुप्ता, एस.पी (पश्चिम) श्री आबिद खान , एस.पी.(पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी,ए.एस.पी. श्री राजेश सिंह, श्री दिलीप सोनी, श्री देवेन्द्र पाटीदार, श्री विनय पॉल, अंजना तिवारी, राजेश सहाय, रामजी श्रीवास्तव, आदित्य प्रतापसिंह एवं कार्यक्रम संयोजक अजय चौधरी एवं जयसिंह जैन विशेष रूप से उपस्थित थे ।
         राष्ट्र-संत चन्द्रप्रभ महाराज ने कहा कि संत और सिपाही के समागम को देखकर लगता है जैसे शेर और गाय का समागम हुआ है । संत और सिपाही एक-दूसरे के पूरक हैं । संत समाज में संस्कारों का निर्माण करता है और सिपाही समाज को सुरक्षा प्रदान करता है। कभी राम और कृष्ण जैसे लोगों ने भी सिपाही बनकर रावण और कंस जैसे दुष्टों का संहार किया था ठीक वैसे ही हर सिपाही बुराइयों का संहार करे। काम पड़ने पर सिपाही संत जैसा भी बने ताकि जैसे संत को समाज में सम्मान से देखा जाता है वैसे ही सिपाही को भी आम व्यक्ति सम्मान से देख सके। सिपाही की परिषाभा देते हुए संतप्रवर ने कहा कि सिपाही में तीन अक्षर है स प और ह ,स से सेवा करे, प से पूरा परिश्रम करे और ह से हँसमुख बने ।
      संतप्रवर ने कहा कि सिपाही शांतिदूत बने, उसका नाम आग लगाने वालों में नहीं बुझाने वालों में आए और जो काम रुमाल से हो जाए उसके लिए रिवाल्वर का उपयोग न करे। देशवासियों को सरकार भले ही अच्छी मिले न मिले ]पर सिपाही अच्छे मिलने चाहिए ताकि देश की अच्छी तरक्की हो सके। भले ही हम सूरज बनकर पूरी दुनिया का अंधेरा मिटा नहीं सकते पर दीपक बनकर आसपास का अंधेरा तो मिटा ही सकते हैं । योग्यताओं का विकास करें-संतप्रवर ने कहा कि किस्मत की बजाय काबिलियत पर भरोसा रखें । किस्मत से कागज हवा में तो उड़ सकता है ]पर आसमान जैसी ऊँचाइयों को छूने के लिए पतंग जैसी काबिलियत चाहिए। भले ही हथौड़े की पहली चोट से पत्थर न टूटे और दसवीं चोट में परिणाम आए ]इसका मतलब यह नहीं कि नौ चोटें निष्फल गई। नौंवी चौटों ने प्रयास किया और दसवीं चोट से परिणाम आया। जैसे भाप बनने के लिए पानी का उबलना और दीवार में कील ठोकने के लिए तकिये की बजाय हथौड़ा जरूरी है ठीक वैसे ही भाग्य को खोलने के लिए पुरुषार्थ जरूरी है। जब लोहे का काम करके कोई टाटा और चमड़े का काम करके कोई बाटा बन सकता है तो हम अपनी जिंदगी में आगे क्यों नहीं बढ़ सकते \
         कर्तव्यों के पालन के प्रति सन्नद्ध रहें - संतप्रवर ने कहा कि हर सिपाही कर्तव्य के प्रति पूर्ण सन्नद्ध रहे। अगर सैनिक नैतिक नियमों और नैतिक मूल्यों के प्रति जागरूक हो जाए तो भारतवासी अपने आप ठीक हो जाएँगे ।
        दुव्र्यसनों का त्याग करें - संतप्रवर ने कहा कि सिपाही का जीवन आदर्श युक्त होना चाहिए। उसे किसी भी तरह के दुव्र्यसनों का सेवन नहीं करना चाहिए। दुव्र्यसन न करने वाला व्यक्ति ही सिपाही बनने लायक हुआ करता है ।
      सोच को ऊपर उठाएँ - संतप्रवर ने कहा कि व्यक्ति ताड़ासन करके या उछलकूद द्वारा साढ़े सात फुट से ज्यादा ऊँचा नहीं उठ सकता, पर अपनी सोच को ऊपर उठा ले तो वह हिमालय से भी ज्यादा ऊँचा उठ सकता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति वैसा ही बनता है जैसा वह सोचता है। अगर व्यक्ति सोच के प्रति सावधान हो जाए तो वह अपने जीवन को शानदार बना सकता है। हमारा दिमाग और कुछ नहीं, चार बीघा जमीन की तरह है। इसमें हम अच्छे विचारों के बीच बोएंगे तो अच्छी फसले उगकर आएगी, नहीं तो नकारात्मकता के झाड़-झंकार उगने से कोई नहीं रोक पाएगा ।
     माँ-बाप को करें प्रणाम - संतप्रवर ने कहा कि सुबह उठते ही माता-पिता को पंचाग प्रणाम करें। ये प्रणाम आपके लिए न केवल रक्षाकवच का काम करेंगे वरना नौ ग्रहों को भी अनुकूल बना देंगे ।

इन्दौर शहर में अपराध करने वाल ग्वालियर का शातिर नकबजन क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-इंदौर शहर में हो रही नकबजनी की घटनाओं के मद्‌देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री राकेश गुप्ता तथा पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्री अनिल शर्मा द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री दिलीप सोनी को नकबजनी करने वाले आरोपियों की धरपकड हेतु निर्देश दिये थे।
        श्री दिलीप सोनी द्वारा उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में अपराध शाखा की एक टीम गठित की गई। टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि विगत दिनों में हुई नकबजनी की कुछ घटनाओं का शातिर बदमाश थाना विजयनगर इंदौर क्षेत्र में संदिग्ध हालत मे एक झोला लिए खडा है। इस सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान से उक्त हुलिये के व्यक्ति को क्राईम ब्रांच की टीम एवं थाना विजय नगर इंदौर की संयुक्त टीम द्वारा पकड़ा गया एवं पूछताछ करते उसने अपना नाम सचिन पिता प्रेमसिंह गौहर निवासी नई बस्ती तिकुनिया बंगाली कॉलोनी मुरार ग्वालियर का रहने वाला बताया। बदमाश से सखती से पूछताछ करने पर इंदौर  नेहरू नगर में रहना बताया, बदमाश का बैग चेक करते जिसमेंनकबजनी के औजार पाये गये। बदमाश द्धारा शहर मे विजयनगर, एमआयजी. एवं तुकोगंज क्षेत्र मे दुकानों के ताले तोडकर मश्रुका एलसीडी, लेपटॉप एवं मोबाईल की नकबजनी करना कुबूल किया। आरोपी से सखती से पूछताछ की जा रही है, और भी नकबजनियों की खुलासा होने की सम्भावना है। बदमाश सचिन पूर्व मे जिला ग्वालियर एवं भोपाल में चोरी के मामले में अनेकों बार बंद किया जा चुका है। आरोपी शातिर दिमाग का होकर के नकबजनी करने में माहिर है। आरोपी के कब्जे से उपरोक्त थानों की मश्रुका सहित पकडकर थाना विजयनगर के सुपुर्द किया गया।
       इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में अपराध शाखा के उप पुलिस अधीक्षक आर.सी. राजपूत के नेतृत्व में उप निरीक्षक अभिषेक चौबे ,सउनि नरेन्द्रसिंह गौर, प्रआर.ओमनारायण शुक्ला, आरक्षक भगवानसिंह ,मनीष तिवारी ,देवेदं् परिहार तथा शैलेंद्र यादव का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

03 आदतन, 16 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंवैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को 05 स्थायी, 56 गिरफ्तारी तथा 249 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को 12.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम भील बड़ौली से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले हरिसिंह पिता रणजीत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 20 सितम्बर 2014-पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 19 सितम्बर 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम मंडी देद्गाी कलाली के सामने इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, माणिकबाग रोड़ झोपड़पट्‌टी इंदौर निवासी राजू पिता प्रेमसिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 पिस्टल बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।