Saturday, September 27, 2014

दिनांक 28.09.2014 को बड़ा गणपति से बिजासन माता मंदिर तक आयोजित चुनरी यात्रा में यातायात का वैकल्पिक मार्ग एवं डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा

दिनांक 28.09.2014 को बड़ागणपति से बिजासन माता मंदिर तक भाजपा विधायक श्री सुदर्शान गुप्ता के नेतृत्व में चुनरी यात्रा निकाली जावेगी, जो बड़ागणपति से प्रातः 10 बजे से प्रारम्भ होकर वायरलेस चौराहा, कालानी नगर,एरोड्रम थाना होते हुए करीबन 2.30 बजे बिजासन माता मंदिर पर समाप्त होगी। तत्पशाचात्‌  बिजासन माता मंदिर उतार पर रोड़ किनारे प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रहेगा जो करीबन सांयकाल 4 बजे तक सम्पन्न होने की संभावना है।
सम्पूर्ण चुनरी यात्रा कार्यक्रम में लगभग 30-40 हजार की संखया में महिला पुरूष श्रध्दालुओं के शामिल होने की संभावना है ।
कार्यक्रम एवं यात्रा के दौरान निम्नानुसार डायवर्सन एवं वैकल्पिक यातायात व्यवस्था रहेंगीः-
यात्रा प्रारंभिक स्थल बड़ागणपतिः-
1.    यात्रा के प्रारम्भ होने के पूर्व बड़ा गणपति पर श्रध्दालुओं की भीड़ एकत्रित होगी जो करीब 09 बजे गंगवाल, राजमोहल्ला गोपाल बिल्डिंग एवं कण्डिलपुरा तरफ से बड़ागणपति तरफ आने वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन रहेगा ।
जिन वाहनों कोराजमोहल्ला एम.जी.रोड़, सुभाष मार्ग से व्ही.आय.पी.मार्ग तरफ जाना है, वह कण्डिलपुरा टाटा स्टील पंचकुईयॉ होते हुए व्ही.आय.पी. मार्ग पर जा सकेगें ।
2.    जब चुनरी यात्रा वायरलेस चौराहे पर पहुॅचेगी तब व्ही.आय.पी.से एयरपोर्ट तरफ जाने वाले वाहन टाटा स्टील से लक्ष्मीबाई कृषि उपज मण्डी होते हुए छोटा बांगड़दा से सुपर कॉरिडोर होते हुए एयरपोर्ट जा सकेगें ।
3.    एयरपोर्ट से टाटा स्टील तरफ एवं मरीमाता आने वाले वाहन एरोड्रम थाने के पीछे से 60 फिट रोड़ से रेडियो ट्रेनिंग स्कूल होते हुए टाटा स्टील होकर शहर की ओर जा सकेगें ।
4.    विजयनगर तरफ से एयरपोर्ट की ओर आने-जाने वाले वाहन भौंरासला सुपर कॉरिडोर होकर आ-जा सकेगें ।
5.    पद्गिचमी क्षेत्र जैसे भॅवरकुआ, राजेन्दनगर, नवलखा, अग्रसेन, अन्नपूर्णा तरफ से आने वाले वाहन स्वामी जो एयरपोर्ट की ओर जाना चाहते है वह फूटीकोठी, चंदनगर, महूॅनाका, गंगवाल होते हुये चंदननगर से नावदा पंथ होते हुये एयरपोर्ट की ओर जा सकेंगे।
भारी वाहन प्रतिवंध एवं डायवर्सन
भारी वाहन जैसे ट्रक, आयसर, 407 एवं लोडिंग का प्रतिबंध बड़ा गणपति एवं व्ही.आई.पी. रोड़ पर प्रातः 8.00 बजे सेरहेगा।
1.    जो भारी वाहन फूटीकोठी तरफ से सुपरकॉरीडोर जाना चाहते है वह चंदननगर नावदा पंथ होते हुये सुपर कॉरीडोर की ओर जा सकतें है।
2.    इसी प्रकार जो वाहन मरीमाता या उससे आगे जाना चाहते वह चंदननगर, नावदापंथ, छोटा बांगड़दा होते भैारासला एवं टाटा स्टील तरफ जा सकते हैं।
3.    इसी प्रकार जो भारी वाहन मरीमाता भौरासला तरफ से चंदन नगर फूटीकोठी, रेतमण्डी की ओर जाना चाहते है वह टाटा स्टील से छोटा बांगड़दा, सुपर कॉरीडोर, नावदपंथ से होकर चंदननगर जा सकते है।
 
     आम जनता एवं वाहन चालको से अनुरोध है कि कृपया असुविधा से बचने के समयानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग करे।

02 आदतन, 09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 02 स्थायी, 57 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 21.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, लोहामंडी इंदौर से कम्प्युटर पर सट्‌टा खेलते मिलें शगिावशकर, जफर, महेश, शमद, साकिर, राजू, इलियास, सलीम, फिरोज तथा मोन्टी उर्फ मंजीत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2605 रूपयें तथा 04 कम्प्युटर बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 16.00 बजे, 15 बटालियन कम्युनिटी ब्रह्‌मबाग इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें प्रकाश, हेमन्त, राम तथा दिलीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 18.40 बजे, किबे कंपाउंड छोटी ग्वालटोली इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें इन्द्रा चौक आजादनगर इंदौर निवासी मोहम्मद रईस पिता अब्दुल मजिद को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- पुलिस थाना कनाड़िया द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 11.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बिचोली मर्दाना बायपास इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें पिपलियाहाना काकड़ निवासी सुरेन्द्र पिता सरजू बोरासी तथा तंजीमनगर इंदौर निवासी इरफान पिता मोहम्मद जहुर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 70 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 19.30 बजे, श्यामाचरण शुक्ला नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें यही के रहने वाले शंकर पिता राजू बामनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 840 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 14.00 बजे, रालामंडल इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें पवनपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी अमित पिता राजकुमार सिलावट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 15.00 बजे, साउथ गाडराखेड़ी इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें यही के रहने वाले छीतर पिता सोमा चौहान, दीपक पिता भागीरथ धोलपुरे, भागवंती बाई पति आत्माराम नरवले तथा गीताबाई पति सीताराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से हाथ भट्‌टी अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 27 सितम्बर 2014- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 26 सितम्बर 2014 को 21.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नंदननगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, चंदननगर इंदौर निवासी इसरार पिता रहमान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गयी।
         पुलिस द्वारा आरोपी कोगिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।