Friday, October 3, 2014

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 03 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को मोनू कंडारे के विरूद्ध धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। 
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मोनू कंडारे एक सूचीबद्ध बदमाश है, तथा इसके विरूद्व विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत अपराध पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है। इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा इसे दिनांक 06 सितम्बर 2014 से 01 वर्ष की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मोनू पिता अजय कंडारे निवासी 224 जे ब्लॉक नया बसेरा गांधी नगर इंदौर को 02 अक्टूबर 2014 को 12.30 बजे, नया बसेरा नई मल्टी गांधीनगर के सामने इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस एरोड्रम द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

03 आदतन, 05 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने कीनीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

09 गिरफ्तारी तथा 78 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 03 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को 09 गिरफ्तारी तथा 78 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 23 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को 22.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शंकरबाग पुल के नीचे से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें फरदीन, इमरान, डैनी, सुरेशं, फिरोज, विकास, नौशंlद, गुडवंत उर्फ भाटी, अज्जू, राजू उर्फ राजेशं, पंकज तथा शेरू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 51 हजार 860 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक02 अक्टूबर 2014 को 09.15 बजे, काद्गाीपुरी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें राम, आशंराम, भूरा तथा सीताराम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8280 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
          पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को 03.45 बजे, हुकुमचंद कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मनीष, ललीत तथा महेशं को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3300 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को 18.00 बजे, न्यू पलासिया इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें सुनिल, रानु, विजू तथा लखन को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 07 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 03 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रांतर्गत इंदौर से अवैध शराब ले जाते मिलें चित्रानगर इंदौर निवासी सागर पिता देवीसिंह जाटव तथा नेहरूनगर इंदौर निवासी विजय पिता किशlर कुमार वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 80 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर को 13.30 बजे, भोई मोहल्ला से अवैध शराब ले जाते मिलें यही के रहने वाले मुन्ना उर्फ शlशकांत वर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें कीमत की 30 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर को 22.35 बजे, महूॅनाका से अवैध शराब ले जाते मिलें महूॅनाका निवासी शुभम पिता गंगाधर राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 अक्टूबर को थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते/ले जाते मिलें पटेल नगर इंदौर निवासी कैलाश पिता रामचंद्र जाटव, चमार मोहल्ला खजराना निवासी धापूबाई पति गिरधारी तथा प्रेमबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 03 बॉटल अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।