Monday, October 6, 2014

शातिर नकवजन से लाखों का माल बरामद कई चोरियों का पर्दाफाश


 इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014-थाना हीरानगर में नकवजनी की बढती हुई घटनाओं के संबंध मे पुलिस अधीक्षक ओ.पी. त्रिपाठी द्धारा अति. पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सहाय एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर बसंत कुमार मिश्रा को निर्देशित कर नकवजनी पर  अंकुश लगाने व पतारसी हेतु निर्देशित किया गया था । थाना प्रभारी द्धारा टीम को आदेशित कर थाना क्षेत्र में कुख्यात नकवजनों पर नजर रखने हेतु पाबंद किया गया था उसी तारतम्य में थाना हीरानगर की टीम जिसमें प्र.आर. रमजान, आर. राजेन्द्र रघुवंशी, आर. देवेन्द्र सिंह जादौन, आर. प्रवीणसिंह को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बापट चौराहे के पास संदिग्ध हालात में सोने चांदी के जेबर लेकर खडा हैं कम कीमत पर बेचने का प्रयास कर रहा है जो चोरी की हो सकते है । मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर बापट चौराहे  के पास देखा तो एक व्यक्ति वताये हुलिये का खडा मिला हैं उसके रूमाल मे रखे सामान के बारे मे पुंछा तो खाने का सामान बताया जिसे खोलकर देखा तो उसमे सोना चांदी के जेबर दिखे । आरोपी भागने  का प्रयास करने लगा तो घेरावंदी कर पकडा तो जेबर के बारे मे पूंछताछ करते संतोषजनक जबाव नहीं दिया । नाम पता पूंछने पर उसने अपना नाम प्रमोद उर्फ राकेश पिता रमेश छरोर जाति राजपूत उम्र 22 साल नि. गांधीनगर 297 सिद्धार्थ नगर थाना एरोड्रम क्षेत्र का वताया । बाद थाना लाये थाने पर पूंछताछ करते जेबर चोरी के होना बताया । आरोपी से शक्ति से पूंछताछ करते आरोपी ने वताया कि वह थाना हीरानगर क्षेत्र मे घूम फिर कर सूने मकानो की टोह लेता था तथा जिन मकानों पर ताला लगा होता था उन मकानों को आरोपी अपना निशाना वनाता था हीरानगर थाना क्षेत्र मे की गई करीव 7 बारदातों का खुलासा हुआ है आरोपी के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराये गये सोने चांदी के आभूषण कीमत करीबन 4 लाख रूपये का मश्रुका जप्त कर आरोपी से पूँछताँछ की जा रही है पूँछताँछ में और अधिक बरामदगी की सम्भावना है। आरोपी के विरुध्द थाना लसूडिया , हीरानगर , राजेन्द्रनगर इन्दौर तथा भैरुगढ उज्जैन मे भी कई अपराध पंजीबध्द हैं । पुलिस द्धारा अन्य अपराधों के बारे में पूँछताँछ जारी है ।
      पुलिस अधीक्षक श्रीमान ओ. पी. त्रिपाठी द्वारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

आठ लाख रूपयें लेकर गायब व्यापारी बड़ोदा (गुजरात) में मिला

इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014-पुलिस अधीक्षक पशचम श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 04.10.14 को जी.एन.टी. मार्केट इंदौर से आठ लेकर रूपयें लेकर गायब होने वाले व्यापारी को रूपयें सहित पकड़ने में पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
        दिनांक 04.10.14 को बैंक ऑफ इंडिया शाखा जी.एन.टी. मार्केट इंदौर से अभिषेक टे्रवल्स का संचालक अविनेद्गा पिता अद्गाोक कुमार चौकसे (32) निवासी सेक्टर ए स्कीम नं. 71 गुमास्ता नगर इंदौर आठ रूपयें बैंक से निकालकर, परिजनों को बिना बतायें गायब हो गया था, जिसकी सूचना उसके बड़े भाई अभिषेक चौकसे द्वारा दी गई कि अविनेद्गा आठ लाख रूपयें लेकर निकला है, जो अभी तक घर नहीं आया है तथा उसके दोस्त रवि राठौर के मोबाईल पर फोन आया है कि बचा लो। घटना की गंभीरता को देखते हुए उप पुलिस महानिरीक्षक श्री राकेद्गा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पशचम श्री आबिद खान के मार्गदशन में अति. पुलिस अधीक्षक पशचम जोन-1 व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा के निर्देशन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी कानवा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
        टीम द्वारा घटना केहर पहलू का बारिकी से जांच करते हुए बैंक से तथा परिजनों की दिनचर्या का पता किया तथा गुम हुए व्यापारी अविनेद्गा के बारें में पता करने पर, ज्ञात हुआ िक वह 3-4 साल पूर्व एमसीएक्स ब्रोकर का काम करता था, जिसमें करीबन 25-30 लाख का घाटा हुआ था। इन सब बातों की तस्दीक की गई, उसी बीच दिनांक 05.10.14 को करीबन 04.00 बजे बड़े भाई अभिषेक द्वारा सूचना मिली कि उसका भाई अविनेद्गा चौकसे उसके मामा महेद्गा के पास बड़ौदा गुजरात में है। उक्त सूचना पर टीम को बड़ौदा रवाना किया, तो वहां अविनेद्गा सकुद्गाल मिला, जिससे बैंक से निकाले रूपयों के बारें में पूछताछ करने पर, उसने बताया कि बैंक से रूपयें निकालने के बाद बैंक से बाहर निकलते समय किसी ने प्रसाद के रूप में कुछ नद्गाीला पदार्थ खिलाकर पैसे लूट लेने की कहानी बताई। जब पुलिस द्वारा हिकमत अमली से कड़़ी से कड़ी मिलाकर पूछताछ की गई तो, उसने बताया कि लूट की कहानी झूठी है पैसा उसके पास ही है, और बैग से आठ लाख रूपयें व दो मोबाईल रखे हुए बताये, जो छत्रीपुरा पुलिस द्वारा बरामद कर लिये गये है व अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
      इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा आर.डी. कानवा के नेतृत्व में उनि आर.बी.एस. रघुवंद्गाी, उनि विजेन्द्र शर्मा, सउनि एसबीएस कुशवाह, आरक्षक बलराम, दीपू, हेमराज का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।  

02 आदतन, 14 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 14 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 121 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 अक्टूबर 2014 को 04 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 121 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2014 को 23.00 बजे, मुखबिर सेमिली सूचना के आधार पर, भवानी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मिथुन, विकास, संजू, शेख असलम तथा मोनू को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 5000 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2014 को 17.30 बजे, गौतमपुरा से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मोहन, संजय, अद्गाोक तथा पारसे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 अक्टूबर 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पालिया रोड़ से अवैध शराब ले जाते मिलें नई आबादी हातोद निवासी नितिन पिता संजय को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2400 रूपयें कीमत की 01 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

प्रतिबंधित दवाईयॉ बेचने वाले मेडिकल संचालकों के विरूद्व अपराध पंजीबद्

इन्दौर-दिनांक 06 अक्टूबर 2014- दिनांक 04 अक्टूबर 2014 को भंवरकुऑ पुलिस द्वारा फरीद पिता मुस्तकीम खान तथा वसीम पिता रफीक के विरूद्व धारा 188 भादवि के विरूद् अपराध पंजीबद्व किया गया।
  पुलिस द्वारा की गई जांच में ज्ञात हुआ कि आरोपी फरीद पिता मुस्तकीम खान निवासी 92/एस नंदननगर धार रोड़ इंदौर की लोहा गेट के पास चंदननगर इंदौर में अलअमीन मेडीकोज नाम से मेडीकल की दुकान है। आरोपी द्वारा अपने मेडीकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की पर्ची के अवैध रूप से प्रतिबंधित Ection (ईक्द्गान) दवाई के 9 पत्तें जिसमें प्रत्येक में 10 गोलियॉ कीमती करीबन 765 रूपयें की बेच कर अवैध लाभ कमा रहा था। 
  इसी प्रकार आरोपी वसीम पिता रफीक निवासी 71 डी चंदननगर इंदौर की 179 चंदननगर मेनरोड़ इंदौर पर काजिम मेडीकल स्टोर्स नाम से दुकान है। आरोपी द्वारा अपने मेडीकल स्टोर पर बिना डॉक्टर की पर्ची के अवैध रूप से प्रतिबंधित Ection (ईक्द्गान) दवाई के 7 पत्तें जिसमें प्रत्येक में 10 गोलियॉ कीमती करीबन 595 रूपयें की बेच कर अवैध लाभ कमा रहा था। उपरोक्त आरोपियों द्वारा जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेद्गा क्रमांक 2373/री.एडीएम/2014 दिनांक 27/09/14 जो दिनांक 28/09/14 से दिनांक 25/11/14 तक प्रभावद्गाील है के अंतर्गत प्रतिबंधित होना लेख है का उल्लंघन किया है, जो धारा 188 भादवि का जुर्म पाया जाने से अपराध पंजीबद् किया गया।
  पुलिस द्वारा आरोपियों के विरूद् अपराध पंजीबद् कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।