Saturday, October 25, 2014

महिलाओं की समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु महिला डेस्क की स्थापना

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014-अति0 पुलिस अधीक्षक, जोन-2 सुश्री सिमाला प्रसाद ने बताया कि उनके क्षेत्रान्तर्गत महिलाओं की पारिवारिक विवादों/समस्याओं एवं महिलाओं के विरूद्ध अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली, संयोगितागंज, एवं आजाद नगर के अन्तर्गत थाना-एमजी रोड़, थाना-संयोगितागंज तथा थाना-आजाद नगर  पर महिला डेस्क की स्थापना की गई है। इन महिला डेस्को पर महिला अधिकारी/कर्मचारियों को तैनात किया गया है, थाना एमजी रोड़ पर सउनि साधना वर्मा, थाना संयोगितागंज पर सउनि अंजू बक्क्षी तथा थाना आजाद नगर पर सउनि नसीम अहमद को प्रभारी अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। महिला डेस्क पर परिवार में होने वाले झगड़ों/विवादों में पारिवारिक परामर्श दिया जा रहा है एवं महिला संबंधी अपराधों में शिकायतें दर्ज की जा रही है।
इन महिला डेस्कों के स्थापना के बाद से थाना संयोगितागंज के महिला डेस्क के संचालन प्रारंभ होने के बाद से 08 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 01 प्रकरण में समझौता, 01 में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, 01 में स्वेच्छा सेअलग हुए, 01 सूचनार्थ है तथा 04 प्रकरणों में कार्यवाही जारी है।


20 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

05 गिरफ्तारी तथा 76 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 05 गिरफ्तारी तथा 76 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मरीमाता का बगीचा जबरन कालोनी इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनोज, चंद्रप्रकाश, सर्वेश, प्रेमकुमार तथा संजयराठौर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1450 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 12.10 बजे, बैरवा समाज अखाड़े के सामने कुलकर्णी भट्‌टा से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें बलराम, जितेन्द्र, नितिन, हेमराज, राजेश तथा विजय को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1210 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 19.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सांई संपदा बिल्डिंग के पीछे सेठी नगर से अवैध शराब ले जाते मिलें, अंकित पिता मुकेश पंवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 190 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को 15.30 बजे, नाले के किनारे धार नाका महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले, तेलीखेड़ा महूं निवासी मोहनलाल पिता उदयराम शर्मा कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 480 रूपयें कीमत की 12 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद् धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 25 अक्टूबर 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 24 अक्टूबर 2014 को, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, जिला अस्पताल धार रोड़ इंदौर के गेट के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर इंदौर निवासी सलीम पिता मुनव्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी पिस्टल मय 02 जिंदा कारतूस के बरामद की गयी।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।