Wednesday, November 5, 2014

सूने मकानों में नकबजनी करने वाला शातिर गिरोह पुलिस की गिरफ्‌त में

इन्दौर-दिनांक 05 नवम्बर 2014-पुलिस अधीक्षक पlशचम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि पिछले कई दिनों से चंदन नगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने के लिये अति. पुलिस अधीक्षक पद्गिचम जोन-2 श्री आदित्य प्रताप सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री आर.एस. घुरैया के निर्देशन में, थाना प्रभारी चंदन नगर विनोद दिक्षित के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। टीम द्वारा इन वारदातों का पता लगाने के लिये पूर्व के निगरानी बदमाद्गाों पर भी नजर रखी गई, तो मुखबिर से सूचना मिली की थानाक्षेत्र के निगरानी बदमाश जावेद पिता सईद(24) निवासी-डायमण्ड पैलेस सिरपुर एवं शहजाद उर्फ चीना पिता कल्लू शेख (32) निवासी-गली नं.10 चंदूवाला रोड़ चंदन नगर, विगत कई दिनों से लगातार चोरी की वारदात कर रहे है तथा इनके साथ इनका एक ओर साथी सोहन पिता आत्माराम (25) निवासी-सिरपुर कांकड़ है, जो चोरी किये गये माल को ठिकाने लगाता है।
मुखबिर द्वारा मिली सूचना पर पुलिस की टीम ने तीनों आरोपियों को पकड़कर पूछताछ की तो इन्होने चंदन नगर थाना क्षेत्र से 23 नकबजनी व राजनगर एवं नावदापंथ के 02 मंदिरो से चोरी तथा हातोद थाना क्षेत्र में 02 जगहो से चोरी करना कबूला। पुलिस ने इन चोरियों में अपराधियों द्वारा चुराये गये साढे़ तीन किलो चांदी व सोने के जेवरात, जिसमें चांदी की पायल, बिछिया, सोने के टाप्स, मंगलसूत्र आदि जेवरात व 7 गैस की टंकियां, 1 एलईडी टीवी, मोबाईल एवं मंदिर की मूर्ति तथा चांदी का मुकुट बरामद किया है। ये आरोपीगण सूने मकानों की रैकी करते थे व मौका मिलते ही उन घरों में जो सामान मिलता, उसे उठाकर ले जाते थे। आरोपी जावेद व शहजाद थाने के निगरानी बदमाश जिनके खिलाफ क्रमश पूर्व के 4 तथा 11 अपराध दर्ज है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य चोरियां व माल बरामद होने की संभावना हैं।
इस कार्यवाहीं में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी चंदन नगर विनोद दिक्षित के नेतृत्व में थाना चंदन नगर के आर. चंद्रशखर काले, आर. आरीफ खान, आर. अभिषेक पंवार, आर. वीरेन्द चौधरी तथा आर. पंकज सांवरिया का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

02 आदतन, 13 संदिग्धगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 07 गिरफ्तारी तथा 36 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 05 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 04 नवम्बर 2014 को 01 स्थायी, 07 गिरफ्तारी तथा 36 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 नवम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2014 को 00.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, चौरसिया धर्मशlला गौरी नगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें अशlक, नन्दू, कपिल, हरिराम, विवेक, राकेश तथा बखत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3200रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2014 को 23.00 बजे, देद्गाी कलाली के पास निरंजनपुर चौराहा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें मुज्जफर, हसीब, अकील तथा संजय कुशवाह को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1650 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 नवम्बर 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2014 को 12.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, सुदामा नगर झोपड़ पट्‌टी के पास से अवैध शराब ले जाते मिलें, यही के रहने वाले अनिल पिता माधव सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 770 रूपयें कीमत की 22 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2014 को 18.45 बजे, पटेल नगर खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते मिली यही की रहने वाली सुद्गाीला बाई पति अरविंद जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 लीटर अवैध शराबजप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 05 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 04 नवम्बर 2014 को 13.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, मैजिक स्टेण्ड खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गांधीग्राम खजराना निवासी गोलू उर्फ अकबर शेख पिता दिलावर शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 फालिया बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।