Thursday, November 6, 2014

13 आदतन, 04 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 13 आदतन, 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 02 स्थायी, 48 गिरफ्तारी तथा 182 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 13 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षेन्तार्गत ग्राम खुडै़ल बुजुर्ग एवं ग्राम बड़िया कीमा से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, हिम्मत, शाहरूख, राहुल, सुरेद्गा, अब्दुल हबीब, विजय, बबलू, महेन्द्र तथाप्रदीप को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 11840 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 02.20 बजे, स्कीम नं. 94 इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें ग्राम ललारिया भोपाल के रहने वाले चन्दू उर्फ चांद खां, शाहनू, अमीर तथा सोहेब को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2050 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, ग्राम बोरिया बेटमा रोड़ से इंडिगो कार क्रं एमपी-09 सीके-6422 से अवैध शराब ले जाते मिलें, ग्राम दौलताबाद थाना बेटमा निवासी-कपिल पिता भेरूलाल धाकड़ तथा बेटमा निवासी-करन पिता धन्नालाल मकवाना को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20250 रूपयें कीमत की 07 अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 09.00 बजे,राजेन्द्र नगर नाका एबी रोड़ इंदौर से आटो रिक्द्गाा क्रं एमपी-09 आर-3368 से अवैध शराब ले जाते मिले, आकाद्गावाणी के सामने राऊ निवासी-कृष्णा पिता राजेद्गा तथा दीपश्री होटल सिलिकान सिटी निवासी-द्गिाव चौरसिया पिता श्रीरामसनेही चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 20000 रूपयें कीमत की 52.65 लीटर (75 बोतल अंग्रेजी) अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 20.35 बजे, कल्याण मिल इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें कुलकर्णी भट्‌टा निवासी-मनीष पिता रमेद्गासिंह बघेल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1250 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 19.30 बजे, बजरंग नगर कांकड़ बिहारी बस्ती इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलें यहीं के रहने वाले छोटेलाल पिता धर्मदेव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपीगिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 06 नवम्बर 2014- पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को  मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बड़ी पुलिया के पास धारनाका महूं एवं जेजे स्कूल पीठ रोड़ महूं से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, सरस्वती नगर विजय नगर इंदौर निवासी-मोनू उर्फ खुद्गबू पिता सुभाष मिश्रा तथा पीठ रोड़ महूं निवासी-राहुल पिता नारायण बसोड़ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 छुरा बरामद किया गया।
           पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 17.30 बजे, मरीमाता चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, अंबिकापुरी कालोनी थाना एरोड्रम निवासी नीरज पिता कल्याण पाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खंजर बरामद किया गया।
          पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 नवम्बर 2014 को 18.30 बजे, मानसिक चिकित्सालय के पास इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गली नं. 4 द्गिावकंठ कालोनी निवासी सोनू पिता मोहनलाल मालवीय  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध करकार्यवाही की जा रही है।