Friday, November 7, 2014

एनडीपीएस एक्ट में 02 आरोपियों को 01 वर्ष का कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 07 नवम्बर 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 05/12, आरोपी हयात खान तथा फिरोज खान के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. हयात मोहम्मद खान पिता अशरफ खान (70) निवासी मकान नं. 10, कांच की मस्जिद के पास मंदसौर तथा 2. फिरोज खान पिता मसरूद्‌दीन खान (30) निवासी मोहसीनपुरा देवास को क्रमश धारा 18 (सी) एनडीपीएस एक्ट तथा धारा 29 सहपठित धारा 18 (सी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरापियों को 01 वर्ष के कठोर कारावास एवं 02 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेश दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 14.03.12 को क्षैत्रीय इकाई इंदौर को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि हयात मोहम्मद खान निवासी मंदसौर ने 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम भोरू भाई निवासी जावरा से खरीदी है और फिरोज निवासी देवास को खजराना चौराहा रिंगरोड़ इंदौर पर देगा। सूचना पर श्री एस. मंडल अधीक्षक, क्षेत्रीय इकाई इंदौर ने संजय कुमार आचार्य आसूचना अधिकारी को जप्ती अधिकारी नियुक्त कर निवारक कार्यहेतु अधिकृत किया। मय फोर्स के घेराबंदी कर उपरोक्त संदेहियों को पकड़ा तथा तलाशी लेते 300 ग्राम अफीम होना पाया गया। उक्त  अफीम को जप्त कर आरोपियों को 8/18 सहपठित 29 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इनके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री विमल मिश्रा विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

33 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 33 आदतन, 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थायी, 23 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06नवम्बर 2014 को 07 स्थायी, 23 गिरफ्तारी तथा 164 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 16 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 00.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रानी पैलेस के मैदान से ताद्गा पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें, सलमान, अब्दुल नसीर, अब्दुल गफ्‌फार, मो. हमजा, मो.सिराज तथा अब्बास को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 8980 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को थाना क्षेन्तार्गत सुहाना पार्क ग्राउण्ड एवं बड़ला मैदान खजराना से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नौद्गााद, अजहर, आद्गिाक, अमजद पटेल, रूस्तम पटेल, सादिक तथा शाहरूख को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 10.45 बजे, बाबा रामदेव मंदिर के पास लालगलीपरदेद्गाीपुुरा इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यहीं के रहने वाले पिन्टू पिता संतोष चौहान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 350 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 17.00 बजे, झाबुआ टावर के पास आरएनटी मार्ग इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें नयापुरा अलका टॉकिज के पास रहने वाले सतीद्गा पिता छोटेलाल वर्मा को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 15.00 बजे, लालजी बस्ती महूं से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सोलंकी मार्केट गुजरीखेड़ा महूं निवासी विष्णु पिता जगन्नाथ सोनकर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2014- पुलिस थाना लसूड़िया द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 18.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना केआधार पर, बजरंग नगर कांकड़ इंदौर से अवैध शराब बेचते मिलीं, बजरंग नगर तलावली चांदा निवासी सोनूबाई पति स्व. बाबूलाल यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20000 रूपयें कीमत की 08 पेटी अवैध शराब जप्त की गयी।
         पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 10.30 बजे, एकता नगर इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलीं, यहीं की रहने वाली सुनीता पति गोविंद लोधा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को थाना क्षेन्तार्गत पीठ रोड़ महूं एवं जनपद पंचायत चौराहा महूं से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें पीठ रोड़ महूं निवासी-राकेद्गा पिता कैलाद्गा तथा स्टेद्गान रोड़ बाग महूं निवासी-राजेन्द्र पिता जगन्नाथ कौद्गाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को ग्राम बलारिया फाटा से अवैध शराब बेचते मिलें यहीं के रहने वाले धर्मेन्द्र पिता नेमीचंद को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों कोगिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 07 नवम्बर 2014- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 नवम्बर 2014 को 16.20 बजें, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रोड़ नं.9 नेहरू नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, रूस्तम का बगीचा निवासी अजय पिता पूरन सेऩ को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देद्गाी कट्‌टा बरामद किया गया।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।