Wednesday, November 12, 2014

04 आदतन, 07 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 04 आदतन, 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 63 गिरफ्तारी तथा 260 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 12 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 नवम्बर 2014 को 02 स्थायी, 63 गिरफ्तारी तथा 260 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2014 को 13.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, एमआर-09 रोड़ टावर के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें सबनीसबाग चिमनबाग इंदौर निवासी राजेद्गा पिता पन्नालाल वर्मा को तथाइसी प्रकार बड़ला खजराना से ताद्गा पत्ते से हार जीत का जुऑ खेलते मिलें यहीं के रहने वाले मो.खालिक एवं शकील को पकड़ा गया पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1370 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण  एवं ताद्गा पत्ते बरामद किये गये। 
          पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2014 को 18.50 बजे, नफीस होटल के सामने आटो स्टेण्ड से प्लास्टिक के पासे से एकी-बेकी का जुऑं खेलते मिलें राजकुमार, नौद्गााद, दीपक, शकील तथा आजम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 160 नगदी तथा जुऑ उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 नवम्बर 2014- पुलिस थाना बड़गौंदा द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2014 को 11.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, खेड़ा गवली पलासिया से अवैध शराब बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले बलराम पिता सालीगराम पाटीदार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्टके तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 12 नवम्बर 2014- पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2014 को 17.20 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, फूटी कोठी चाौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, अहीरखेड़ी दिग्विजय नगर मल्टी में रहने वाले सोनू पिता कपिल पाटीदार तथा शेखर पिता किद्गाोर लोधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमद्गाः 01 गुप्ती व 01 गंडासा बरामद किया गया।
       पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 11 नवम्बर 2014 को 09.20 बजे गायकवाड़ चौराहा किद्गानगंज से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कांकड़पुरा महूंगांव निवासी शेरू शेख पिता सलीम शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।