Monday, November 17, 2014

शराब पीने के लियें 200 रूपयें न देने पर, हत्या करने वाले आरोपी को आजीवन कारावास की सजा

इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2014- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी. शर्मा ने बताया की माननीय पंचम अपर सत्र न्यायाधीश श्री प्रदीप मिततल साहब द्वारा सत्र प्रकरण क्रमांक 955/12 थाना परदेशीपुरा विरूद्व आरोपी संजय के प्रकरण में आज दिनांक 17/11/14 को निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी संजय पिता महेश जाटव निवासी 498 कुलकर्णी का भट्‌टा इंदौर को धारा 302 भादवि में दोषी पाते हुये आजीवन कारावास एवं 1000 रूपयें के अर्थदंड से दंडित किया गया तथा धारा 25(1-बी) सहपठित धारा 4 आयुद्व अधिनियम में 01 वर्ष के सश्रम कारावास एवं 1000 रूपयें के अर्थदंड से दंडित किया गया, दोनो सजायें साथ-साथ भुगतायी जावेगी।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 11/12/11 को रात 09.30 बजे विशाल, सुभाष, नवीन तथा जुगल सांई मंदिर के पास थे तभी जितेन्द्र भी वहॉ आ गया, उसके बाद वहा पर संजय व उसके साथी आये व शराब पीने के लिये जितेन्द्र से 200 रूपयें मांगने लगे। जितेन्द्र ने पैसे देने से मना किया तो संजय व इसके साथी ने जान से मारने की नियत से जितेन्द्र पर चाकुओ से वार किया एवं घटना स्थल से भाग गये, जितेन्द्र की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।
रिपोर्ट पर से थाना परदेशीपुरा पर अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया था।
प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री रायसिंह चावड़ा, अतिरिक्त लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

02 आदतन, 02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन, 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 31 गिरफ्तारी तथा 186 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 16 नवम्बर 2014 को 01 स्थायी, 31 गिरफ्तारी तथा 186 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते मिलें 17 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2014-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2014 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, शेरद्गााह सूरी नगर खजराना  इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें नवाब, मो.शरीफ, भोलाराम, नईम, शाहिद, सलमान, जुनैद, गुड्‌डू, जय, अजय, वसीम, मुजाइद, कलीम, फिरोज तथा नसीम को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 52 हजार 700 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
         पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2014 को 14.50 बजे, महाराजा कॉम्पलेक्स इंदौर से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें बहादुर पिता दिलीप वर्मा तथा अजय पिता नंदकिद्गाोर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 770 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
             पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 17 नवम्बर 2014- पुलिस थाना खुडै़ल द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, नेमावर रोड़ सात मील एवंग्राम नयापुरा पिपल्द से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, ग्राम सात मील नेमावर रोड़ निवासी-संजय पिता रामनाथ तथा ग्राम नयापुरा निवासी-विनोद पिता मदनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1440 रूपयें कीमत की 26 क्वाटर देद्गाी तथा 10 लाटर कच्ची अवैध शराब जप्त की गयी।
            पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2014 को 18.15 बजे, बाणेद्गवर कुण्ड दरगाह के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, सुगंधा नगर इंदौर निवासी बबलू पिता द्गिावराम को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 16 नवम्बर 2014 को 12.20 बजे, सुतारखेड़ी रोड़ सांतेर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यहीं के रहने वाले किरमसिंह पिता मेहताबसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 420 रूपयें कीमत की 12 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।