Saturday, November 22, 2014

पोलोग्राउण्ड की लूट के साथ लाखों की अन्य कई लूट करने वाले लूटेरो का पर्दाफाश

इन्दौर-दिनांक 22 नवम्बर 2014-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि बाणगंगा थाना क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 14.10.14 को पोलोग्राण्ड में हुई लूट के अपराधियों की पतारसी के दौरान लूट का मुखय षडयंत्रकारी गौरी उर्फ सैयद इरफान अली पिता सैयद मोहम्मद अली (24) निवासी-आजाद नगर को थाना बाणगंगा पुलिस व्दारा गिरफतार किया गया है। इस आरोपी ने पोलोग्राउण्ड की लूट के साथ सधन पूछताछ में शहर के कई अन्य थाना क्षेत्रो की लूट करने वाले अपराधियों की जानकारी दी है। 
          विगत समय वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा इन्दौर शहर में हो रहे अनसुलझे अपराधो में लूट के अपराधो को प्राथमिकता पर लेकर कार्यवाही किये जाने के निर्देद्गा दिये गये थे। इस कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक इन्दौर (पूर्व) श्री ओ. पी. त्रिपाठी के निर्देद्गान मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राजेद्गा सहाय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर, आवद्गयक निर्देद्गा जारी किये गए। सर्वप्रथम लूट के अपरधो में घटित घटनाक्रमो के अनुरुप तलाद्गा की तैयारी प्रारंभ की गई इसी दौरान पोलोग्राउण्ड मे घटित लूटके आरोप में सूत्रधार की तलाद्गा की जा रही थी, उसमें यह तथ्य प्रकाद्गा में आया कि बैंक में कार्य करने वाला व्यक्ति इस घटना का सूत्रधार हो सकता है। प्रचलित संसाधनो के प्रयोग से तथा विद्गवसनीय सूचनाओ के आधार पर इस बात की पुष्टि हुई कि एसबीआई बैंक के मैनेजर की गाड़ी चलाने वाला ड्रायवर गौरी की गतिविधियां संदिग्ध है, यह मुखय अपराधी फिरोज के नजदीक आजाद नगर में रहता है। घटना के बाद से गौरी अपनी उपस्थिति छिपी हुई रखता है। विवेचना के दौरान जांच में इस व्यक्ति की घटना में पुष्टि हुई और इसे आज गिरफतार कर लिया गया। चूकि गिरफतारी से पूर्व इसका पूर्ण विवरण पुलिस के सामने था इसके मेल मिलाप के व्यक्ति तथा उठने बैठने के स्थानो के बारे में जब गहन चर्चा की गई तो इसने अपने एक साथी छोटू उर्फ शहबाज पिता जावेद शाह (24) निवासी-आजाद नगर का नाम उजागर किया, तो तत्काल इसको गिरफतार किया गया। 
           पूछताछ के दौरान अपराधी गौरी ने बताया कि उसके व्दारा बैक में आने वालीे बडी रकम जमा करने वालो पर नजर रखी जाती थी और इस तथ्य की जानकारी छोटू के माध्यम से अपराधी गैग तक पहुचाने की बात गौरी के व्दारा रखी गई थी। छोटू नेपहले स्वंय इस काम को करने का  सोचा किन्तु बाद में यह काम फिरोज गैंग को हेन्डओव्हर कर दिया। छोटू और गौरी के गिरफतार होने के बाद इसी अपराध का राजस्थान उदयपुर का अपराधी बंटी उर्फ रोद्गान पिता फूलचंद (28) निवासी-कालका माता रोड उदयपुर के बारे में चर्चा की गई तो दोनो ने चुप रहने के बाद दबी जबान में बताया कि बंटी रात में इन्दौर में था ओर आज बस के माध्यम से उज्जैन होते हुए गुजरात मेहसाणा जावेगा। उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी योगेद्गा तोमर बाणगंगा के व्दारा दल बल के साथ सभी बस अडडो पर टीम रवाना की गई तो ज्ञात हुआ कि बस में बैठकर उक्त हुलिया का व्यक्ति उज्जैन की ओर निकल चुका है। प्रत्याद्गिात समय के अनुरुप एमआर 10 ब्रिज पर आरोपी को पकड लिया गया, जिसने पूछताछ पर अपराध स्वीकार कर फिरोज के कहने पर उदयपुर से आकर लूट में शामिल होना स्वीकार किया। फिरोज से दोस्ती ग्राम झिरनिया उज्जैन के आधार पर होना बताया गया तथा लूट के रुपयो को बाटा जाना शेष बताया है। सूत्रधार अपराधी गौरी के पास 50 हजार रुपये पहुचना स्वीकार किया गौरी से पुनः पूछा गया तो इसने स्वीकार किया और इस आधार पर रुपया बरामद कर लियागया है । 
         आरोपी गौरी व्दारा पहले लूट का काम छोटू को देने का आधार के बारे में बातचीत की गई तो छोटू ने स्वीकार किया कि उसके साथ की जो गेंग थी उसने इस कार्य को करने के लिए प्रयास किया किन्तु सफल नहीं हुआ इस बात को और अधिक गहराई से पूछा गया तो छोटू ने स्वीकार किया की उसकी गैंग में 1-रामबीर उर्फ राम पिता आनंद सिंह निवासी पंडरीनाथ, 2-रद्गाीद पिता रफीक नूरी कालोनी माणिकबाग, 3-इकराम पिता इदरिस खान निवासी कोहीनूर नगर आजाद नगर 4-रिक्कू उर्फ राकेद्गा पिता राजेन्द्र सेन निवासी जूना गणेद्गा मंदिर के सामने जूनी इन्दौर के नाम उजागर किये इनके अलावा अभी और भी इनके साथी होना बताया है। जो नाम बताए गये उन आरोपियों को भी पुलिस गिरफतार कर लिया है। संयुक्त पूछताछ में इन लोगो ने थाना चंदननगर, में गुमास्ता नगर ग्रीन पार्क कालोनी की 2 लूट, तुकोगंज में रीगल ब्रिज के नीचे की लूट, लसूडिया में शालिमार के सामने की गई लूट, छत्रीपुरा में बैग छीनने की घटना तथा रावजीबाजार की मंडी की लूट करना स्वीकार किया है। साथ ही इन लूटो में थाना चंदन नगर की 10 लाख रुपये की लूट ग्रीन पार्क 55 हजार तुकोगंज 40 हजाररावजीबाजार 3 लाख अन्नपूर्णा डेढ लाख सेन्ट्रल कोतवाली की 5 लाख की लूट सहित अन्य कई जगह लूट करना स्वीकार किया है। इनकी गिरफतारी के बाद विस्तृत पूछताछ जारी रहेगी । 
           इन पकड़े गये आरोपियों का पुराना अपराधिक रिकार्ड थाना जूनी इन्दौर तथा पलासिया में मौजूद है। इन आरोपियों के व्दारा जो लूट करने की रीति अपनाई जाती थी उसमें यह सभी लोग मोटर सायकल से पहले व्यापारी की रैकी करते थें और उसके बाद उसका पीछा कर उसे लूट लेते थें। लूट में इनके व्दारा आंख में मिर्ची डाल कर वारदात करना मुखय तरीके में शामिल था। बदमाद्गाो ने यह भी स्वीकार किया की इन्दौर के बाहर भी यह लोग जाते थें लेकिन अभी घटनाओ की पूछताछ करना बाकी है । 
         इस कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गान में नगर पुलिस अधीक्षक परदेद्गाीपुरा अजय जैन के नेतृत्व में थाना प्रभारी बाणगंगा योगेद्गा सिंह तोमर, उनि विनोद शर्मा, सउनि कैलाद्गा मिश्रा, आर. धनद्गयाम, आर. नीरज, आर. शेषपाल, आर. अजय, आर. उदयभान, आर. आद्गाीष शुक्ला तथा आर. संजय मंडलोई का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

शातिर चेन स्नेचर गिरोह पुलिस की गिरफ्‌त में,मंहगें शौक के कारण बने अपराधी

इन्दौर-दिनांक 22 नवम्बर 2014-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री राकेश गुप्ता ने बताया कि विगत दिनों इन्दौर शहर में कई स्थानों से चेन स्नेचिंग करने वाले अपराधियों को पकड़ने में सराफा पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
 थाना सराफा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.11.14 को रात्रि 10.25 बजे विजय चाट के पास से एक महिला के गले से चेन खीचकर भागते हुए लड़के को कबाड़ा बाजार के पास से नगर रक्षा समिति के सज्जन सोनी, नौशlद, कमलेश व अन्य साथियों की मदद से मय उक्त चेन के साथ पकड़ा गया था, जिस पर से थाना सराफा पर अपराध क्रं 206/14 धारा 392 भादवि का कायम कर, विवेचना के दौरान आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विद्गााल पिता राजीव त्यागी (19) निवासी-102 सेटेलाईट जक्द्गान थाना लसूड़िया बताया तथा अपने अन्य 2 साथियों के नाम जय पिता नंदलाल अहिरवार (18) निवासी-डीएच 86 स्कीम नं. 74 विजय नगर इंदौर तथा देवेन्द्र पिता संजय तिवारी (18) निवासी-सी स्लाईस-3 स्कीम नं. 78 इंदौर का होना बताया तथा सराफा थाने के अन्तर्गत ही दिनांक 10.11.14 को राजवाड़ा तांगा स्टेण्ड के पास से एक सोने की चेन खीचनाबताया इसके अतिरिक्त मार्च 2014 में सुभाष चौक के पास से एक सोने की चेन खींचना स्वीकार किया हैं। 
आरोपियों से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा शहर के विभिन्न थाना अन्तर्गत चेन स्नेचिंग की घटनाएं, जिनमे थाना सराफा की 3, थाना पलासिया की 5, थाना छत्रीपुरा की 3, थाना राजेन्द्र नगर की 2,थाना एमआईजी की 3,थाना परदेद्गाीपुरा की 1, थाना अन्नपूर्णा की 1, थाना तुकोगंज की 3, थाना संयोगितागंज की 1 तथा थाना लसूड़िया की 2 चेन स्नेचिंग की घटनाएं इस प्रकार कुल 24 घटनाएं घटित करना स्वीकार किया है। आरोपीगणों से पूछताछ जारी है, जिनसे और भी घटनाओं के बारे में जानकारी मिलने की संभावना है।
आरोपीगणों से घटना करने के तरीके के बारे में पूछताछ करने पर इनके द्वारा बताया गया कि भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में एक व्यक्ति पैदल दौड़ते हुए चेन खींचकर भागता था और बाकी के साथी दूर मोटर साईकिल खड़ी रखते थे, जिस पर यह लोग बैठकर भाग जाते थे। सुनसान इलाको में यह मोटर साईकिल पर सवार होकर ही चेन खींचकर भागते थे।
तीनो आरोपी विद्गााल त्यागी, जय अहिरवार तथा देवेन्द्र तिवारी स्कीम नं. 78 स्थित डेली डेल्स कान्वेंटस्कूल में पढ़ने के समय से ही आपस में दोस्त थे। इन्ही के क्षेत्र में रहने वाले अमन चौहान निवासी-114 राजीव आवास विहार से इनकी दोस्ती हो गई, जो कि एक शातिर चेन स्नेचर है जो वर्तमान में फरार है। अमन के संपर्क में आने पर इन्हे चेन स्नेचिंग के बारे में जानकारी मिली, फिर इन्होने धीरे-धीरे घटानाएं करना शुरू की। तीनो ही आरोपी अच्छे घरो से है विद्गााल त्यागी के पिता देपालपुर कोर्ट में यूडीसी के पद पर है, जय अहिरवार के पिता परिवहन विभाग में हेड कांस्टेबल है तथा देवेन्द्र तिवारी के पिता गिरनार ट्रांसपोर्ट पर नौकरी करते है।
तीनो आरोपीगण मंहगे शौक व अय्‌याद्गाी करने के आदि थे, आए दिन पब, डिस्को व मंहगी होटलों व बारों में जाना तथा नई नई गर्लफ्रेन्ड बनाना व उने मंहगें-मंहगें तोहफे दिया करते थे। ये हुक्का व नशl करने के आदि थे, जिसके खर्चो के कारण ही ये घटनाएं करते थे। तीनो से सघन पूछताछ जारी है, इनके कुछ और साथियों व घटनाओं के बारे में पता चलने की आद्गांका है।
इस संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्द्गशन में थाना प्रभारी सराफा सतनाम सिंह के नेतृत्व में थाना सराफा के उनि अजयसिंहगुर्जर, उनि रविन्द्र शर्मा, उनि सुद्गिाल अहिरवार, सउनि टी.एस. बरकड़े, सउनि सी.एस. यादव, सउनि एम.एल. अहिरवार, प्रआर. गजेन्द्रसिंह किद्गाोरी, प्रआर. अवधेश शर्मा, आर. मनोहरसिंह, आर. राजूसिंह, आर. भैरूसिंह, आर. सावन्त, आर. राजेन्द्र तथा नगर सुरक्षा समिति के सदस्य सज्जन सोनी, नौशlद तथा कमलेश सोनी का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।

51 आदतन, 02 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 51 आदतन, 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

13 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 261 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 22 नवम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 21 नवम्बर 2014 को 13 स्थायी, 65 गिरफ्तारी तथा 261 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील कियेगये।

अवैध शराब/भांग सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 नवम्बर 2014- पुलिस थाना भंवरकुऑ द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2014 को 11.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, कुम्हार भट्‌टी पालदा इंदौर से  अवैध भांग बेचते मिलें, यही के रहने वाले प्रेम पिता धन्नालाल प्रजापत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2000 रूपयें कीमत की 15 किलो अवैध भांग जप्त की गयी।
         पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2014 को 08.00 बजे, टीहीगांव से  अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, यही के रहने वाले जगदीश पिता घीसाजी गोस्वामी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 570 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2014 को 19.15 बजे, कैला माता मंदिर के पीछे रेल्वे क्रासिंग इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिलें, अहीरखेड़ी निवासी मोनू पिता सुनील चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 22 नवम्बर 2014- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 21 नवम्बर 2014 को 17.35 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, द्रविड़ नगर चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, समाजवाद इंदिरानगर इंदौर निवासी नितेद्गा पिता नरेन्द्र चौरसिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 खुखरी बरामद की गयी।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।