Tuesday, December 23, 2014

दिनांक 25.12.14 को गुरू गोविंद सिंह जी के प्रकाशत्सव के जुलूस के दौरान मार्ग व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- गुरू गोविंदसिंह जी महाराज के प्रकाशlत्सव के उपलक्ष्य में दिनांक 25.12.2014 गुरूवार को प्रातः 9:30 बजे सिख समाज द्वारा जुलूस निकाला जायेगा जो टॉवर चौराहा, गुलजारपुर चौकी, माणिकबाग ब्रिज, पलसीकर चौराहा, हेमू कालानी, मोती तबेला, हरसिद्धी, यशवंत रोड़, राजबाड़ा, किशनपुरा पुल होता हुआ एम.जीरोड़ गुरूद्वारे पर समाप्त होगा। जिसमें धर्मप्रेमी लोगों की अत्यधिक भीड़भाड़ रहेगी। यातायात डायवर्सन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।
  • जुलूस के टॉवर चौराहा पर होने की स्थिति में - भंवरकुआ, अग्रसेन तथा सिंधी कालोनी से आकर खातीवाला टैंक तरफ जाने वाला टै्रफिक प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार गुलजारपुर चौकी से खातीवाला टैंक तरफ आने वाला टै्रफिक प्रतिबंधित रहेगा। जिन वाहन चालकों को टॉवर चौरहा से गुलजारपुर चौकी तरफ जाना हो वह पलसीकर होते हुए गुलजारपुर तरफ जा सकते हैं। इसी प्रकार गुलजारपुर से टॉवर चौराहा, अग्रसेन तरफ जाने वाले वाहन गुलजारपुर से पलसीकर होते हुए टॉवर चौराहा तरफ जा सकतेहै।
  • जुलूस के गुलजारपुर चौकी के सामने होने पर - चौइथराम मंडी से पलसीकर तरफ जाने वाला टै्रफिक तथा पलसीकर से चोइथराम मंडी तरफ आने वाला टै्रफिक टॉवर चौराहा एवं ट्रांसपोर्टनगर होकर आ-जा सकता है। 
  • जुलूस के पलसीकर एवं कलेक्ट्रेट होने पर - बड़े वाहनों का डायवर्सन ट्रांसपोर्टनगर टी से ट्रांसपोर्टनगर होकर एवं महूनाका की ओर के बड़े वाहनों का डायवर्सन नईदुनिया टी से आरटीओ रोड़ से किया जाएगा। टॉवर चौराहे की ओर से आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्सन जबरन कालोनी एवं पलसीकर चौराहे से किया जाएगा जबकि महूनाके की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों का डायवर्सन आवयद्गतानुसार नईदुनिया दरगाह टी एवं जयरामपुर टी से किया जाएगा।
  • जब जुलूस मोती तबेला उतार पर होगा तब यद्गावंत रोड़ एवं हरसिद्धी तरफ जाने वाला टै्रफिक का डायवर्सन कलेक्ट्रेट तिराहा से रहेगा।
  • जब जुलूस मच्छी बाजार पहुंचेगा तब यद्गावंत रोड से मच्छी बाजार आने वाला टै्रफिक का डायवर्सन यद्गावंत चौक से रहेगा।
  • जब जुलूस का अगला हिस्सा यद्गावंत रोड़ पहुंचेगा तब राजमोहल्ला, मालगंज, नरसिंह बाजार, नंदलालपुरा एवं फू्रट मार्केट से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
  • जब जुलूसराजबाड़ा पहुंचेगा तब थाना मल्हारगंज के सामने, गोराकुंड, सुभाष चौक, महेद्गा जोद्गाी टी, मृगनयनी एवं फ्रुट मार्केट से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
  • जब जुलूस राजबाड़ा से कृष्णपुरा पुल की ओर बढेग़ा तब मृगनयनी, राजबाड़ा, सुभाष चौक, यद्गावंत चौक से डायवर्सन लगातार रहेगा।
  • जुलूस का पिछला हिस्सा कृष्णपुरा पुल पार करने पर मृगनयनी, रिव्हर साईड रोड़ एवं संजय सेतु से वाहनों का डायवर्सन रहेगा।
  • जब जुलूस एम.जी.रोड़ पर होगा तब मृगनयनी, जेलरोड़, कोठारी मार्केट से डायवर्सन आवद्गयकतानुसार किया जावेगा।  
नोट - उपरोक्त डायवर्सन चौराहो पर जुलूस का अगला एवं पिछला हिस्सा आने पर समय अनुसार रहेगा।

पुलिस पर हमला करने वाले दोनों आरोपियों को न्यायालय से 05-05 वर्ष की सजा

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014 -जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री बी.जी.शर्मा ने बताया कि श्री पी.के. सिन्हा सा. माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर द्वारा थाना खजराना इंदौर के सत्र प्रकरण क्रं 85/2014 के पुलिस पर प्राणघातक हमले के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपियों विकास उर्फ बंटी पिता द्गिाल्लू मसीह (22) निवासी-14 कोटरा नयाबसेरा भोपाल तथा मोनू उर्फ मोहनसिंह पिता लाखन सिंह (26) निवासी-नया बसेरा कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल को धारा 307/34 भादवि में 05-05 वर्ष के कठोर कारावास व 1000 रूपयें अर्थदण्ड एवं धारा 353 भादवि में 01-01 वर्ष के कठोर कारावास व 1000 रूपयें अर्थदण्ड तथा आरोपी विकास उर्फ बंटी को शस्त्र अधिनियम की धारा 25 (1-बी) ए में एक वर्ष के कठोर कारावास व 500 रूपयें अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है दिनांक 14 दिसम्बर 2013 को तत्कालीन थाना प्रभारी खजराना के रूप में कार्यरत्‌ उप निरीक्षक श्याम किद्गाोर त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्रान्तर्गत में असामाजिक तत्वों की चेकिंग करते हुए बंगाली चौराहा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के अहाते में पहुंचे तो, तलाद्गाी के दौरान दोनों आरोपीगण विकास तथा मोनू चिल्लाकर बोले की वो भोपाल के रहने वाले है व वहां से हत्या करके आए है, यदि उन्हे कोई छुएगा तो गोली मार देंगें। इस बीच एक आरोपी ने पिस्टल निकाला पर पुलिस बल पर फायर कर दिया व भागने लगें, जिन्हे पुलिस ने गिरफ्‌तार कर आरोपी विकास उर्फ बंटी तथा मोनू उर्फ मोहनसिंह के विरूद् थाना खजराना परअपराध पंजीबद्व किया गया था एवं विवेचना उपरांत चालान माननीय में न्यायालय पेश किया गया।
        प्रकरण में शासन प़क्ष की ओर से पैरवी अति. लोक अभियोजक इन्दौर श्री विमल मिश्रा द्वारा की गई।

05 आदतन, 02 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन तथा 02 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 स्थायी, 01 फरारी, 70 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 06 स्थायी, 01 फरारी, 70 गिरफ्तारी तथा 217 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 13.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, अंबिकापुरी के पास खाली मैदान इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते मिलें विजय, प्रेमलाल, रामचंद्र, मुकेश तथा मदनलाल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1690 रूपयें तथा ताश पत्तें बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 21.30 बजे, एमआर-09 रोड़ इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले धीरज नगर इंदौर निवासी संदीप पिता हेमराज बातिया को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4770 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
        पुलिस थाना एमजी रोड़ द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 17.20 बजे, कृष्णपुरा छत्री के पास इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले नार्थतोड़ा निवासी राजू पिता चुन्नीलाल भावे को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 4500 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 18.45 बजे, कुम्हारखाड़ी इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले वृंदावन कॉलोनी निवासी विक्की उर्फ छोटू पिता देशराज कौशल को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1050 रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 17.05 बजे, महावर नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले मनोज पिता नारायण सैनी को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी रूपयें तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 23 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 21.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रामकृष्णबाग चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गांधीग्राम खजराना निवासी नरेन्द्र उर्फ राजेश पिता रमेश चौहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 22 दिसम्बर 2014 को 11.00 बजे, रूस्तम का बगीचा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले रितेश उर्फ रिंका पिता जगदीश मोहनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 315 बोर का देद्गाी कट्‌टा बरामद किया गया।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।