Wednesday, December 24, 2014

एनडीपीएस एक्ट में आरोपी को 02 वर्ष का कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपयें का अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक 24 दिसम्बर 2014- माननीय विशेष न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. द्वारा विशेष प्रकरण कं्र. 25/10 आरोपी बद्री पिता नानसिंह बारेला के प्रकरण में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. बद्री पिता नानसिंह बारेला (25) निवासी पत्थर तिल्लौर खुर्द जिला इंदौर को धारा 8 सहपठित धारा 20(बी) (2) (बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुये आरोपी को 02 वर्ष के कठोर कारावास एवं 01 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह के अतिरिक्त कठोर कारावास से दण्डित करने संबंधी आदेद्गा दिये गयें। 
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 17.12.09 को खुड़ैल थाने के तत्कालिन उपनिरीक्षक धीरज कुमार को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति उम्र 25 वर्ष का रंग सावला, भूरे रंग की फूलपेंट व काले रंग की जर्सी पहना है, जिसके पास अवैध गांजा है तिल्लौर खुर्द से बुढ़ी तिल्लौर की ओर रास्ते के किनारे गांजा बेचने के लिए बैठा है। उपनिरीक्षक द्वारा मय फोर्स केघेराबंदी कर उपरोक्त संदेही को पकड़ा तथा तलाशी लेते उसके पास सफेद प्लास्टिक की बोरी में 04 किलो 450 ग्राम गांजा होना पाया गया। उक्त आरोपी को मय गांजा के पकड़ कर आरोपी के विरूद्व धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर इसके विरूद्व प्रकरण पंजीबद्व कर अनुसंधान उपरांत चालान न्यायालय प्रस्तुत किया गया। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री प्रकाद्गा गुप्ता विशेष लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

17 आदतन, 05 संदिग्ध बदमाद्गा गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन तथा 05 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 स्थायी, 77 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 03 स्थायी, 77 गिरफ्तारी तथा 190 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 16.05 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, बाणेद्गवर कुण्ड के पीछे मैदान  से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले राजाराम नगर बाणगंगा निवासी दीपक पिता सूरजसिंह ठाकुर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1720 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
         पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 16.55 बजे, कुएं के पास रविदास नगर इंदौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले लाहिया कालोनी इंदौर निवासी-कैलाद्गा सुल्तान पिता घीसालाल तथा आदर्द्गा मौलिक नगर निवासी-इन्द्रपाल पिता ओसान को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 530 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये। 
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कलदिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 19.40 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, रघुनंदबाग नाले के पास से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले यहीं के रहने वाले सलमान पिता कल्याण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 760 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
           पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 10.30 बजे, ग्राम छोटी उमठ से अवैध शराब बेचते मिलीं यहीं की रहने वाली रीनाबाई पति दिलीप औसर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

आम रोड़ पर शराब पी रहे 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014-पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को थाना क्षेत्रान्तर्गत एलआयजी वाईन शॉप के सामने से खुले स्थान पर बैठकर शराब पी रहे पियूष पिता कुसुमकान्त वर्मा, नितिन पिता श्रीचंद सचदेवा, शुभम पिता राजेद्गा वर्मा, कुलदीप पिता संजय चौधरी, सचिन पिता राकेद्गा वर्मा, कुद्गाल पिता नेमीचंद सांवरिया को पकड़ा। 
           पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 36 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 24 दिसम्बर 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, हीरानगर कलाली के सामने से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुलकर्णी भट्‌टा इंदौर में रहने वाले बाबू उर्फ अनिल पिता राजू मेद्गाराम तथा लोकेद्गा पिता पन्नालाल लुडेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू बरामद किया गया।
         पुलिस थाना चंदन नगर द्वारा कल दिनांक 23 दिसम्बर 2014 को 19.45 बजे, सिरपुर माता मंदिर के सामने सहयोग नगर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले साजिद पिता मंसूर अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।